संसद रो सिंयाळू सत्र सोमवार ने सरू व्ह्यो। ओ सत्र 20 दिसम्बर तांई चालेला। सत्र ऊं पैली खबरनवीसां सागे बातचीत करता थकां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह्यो के ओ सत्र संविधान रो मसौदो पास व्हेवण रा 75 साल समेत केई कारणां ऊं खास रेहवेला। विपख री आलोचना करता थकां प्रधानमंत्री कह्यो के कुछ लोग अव्यवस्था पैदा कर र संसद माथे काबू करण री कोशिश कर रह्या है। वे कह्यो के संसद रा बगत ने दुनिया मांय भारत रा मान बधावण सारू काम लियो जावणो चाहिजे। प्रधानमंत्री कह्यो के विश्व मंच पर देश ने जो दुर्लभ मौका मिल्या है वां रो फायदो उठावणो चाहिजे।