शहीद-ए-आजम भगत सिंह री जयंती रे मौके थावर ने वां ने सिरधा भाव सागे याद करी ज्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया पोस्ट रे जरिये भगत सिंह ने नमन करता थकां कह्यो के वे ऐड़ा अमर स्वतंत्रता सेनानी है, जो मायड़ भूमि रा मान री हिफाज़त सारू प्राण निछावर कर दीना। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ई भगत सिंह ने याद करता थकां कह्यो के भगत सिंह देश रा नौजवानां मांय वां बगत देशप्रेम री अलख जगायी। ईं मौके हनुमानगढ़ टाउन रा राजकीय नेहरू मेमोरियल कॉलेज मांय खास कार्यक्रम राख्यी ज्यो।