मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कह्या के राज्य सरकार मिशन ओलम्पिक 2028 माथे काम कर री है। प्रदेश रा पचास प्रतिभाशाली खिलाड़ियां ने ओलम्पिक खेलां मांय भाग लेबा खातर विश्व स्तरीय प्रशिक्षण री सुविधा दी जा री है। वे कह्या के खेलां मांय मोट्यारा ने आगे लाबा खातर खेल नीति लाई जावेला, जिण सूं गांव ढाणी री खेल प्रतिभावां ने आगे आबा रो मौको मिल सकेला। मुख्यमंत्री मंगलवार ने उदयपुर जिला रा खेड़ा कानपुर गांव मांय डांगी पटेल समाज री 37 वी खेलकूद होड़ रा समापन समारोह ने सम्बोधित कर रह्या हा। वे कह्या के खेलकूद मांय हार-जीत नी हो र आगे बढ़बा री सीख मिले है।