मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

android apple
signal

February 10, 2025 7:26 PM

printer

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कह्यो है के राज्य सरकार किसानां रा विकास सारू लगातार काम कर रही है

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कह्यो है के राज्य सरकार किसानां रा विकास सारू लगातार काम कर रही है। वे सोमवार ने चित्तौड़गढ़ ज़िला रा मातृकुंडिया मांय राख्यी ज्या पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह मांय बोल रह्या हा। वे कह्यो के किसानां ने बत्ती ऊं बत्ती बिजली मुहैया करावण सारू सरकार लगातार कोशिश कर रही है। वे कह्यो के नौजवानां ने नौकरी दिरावण सारू सरकार कंपनियां सागे करार कर रही है। वे कह्यो के एक लाख ऊं बत्ता नौजवानां ने नियुक्ति पत्र दे दिया ज्या है। श्री शर्मा मातृकुंडिया ने धार्मिक तौर ऊं खास बताता थकां धार्मिक सर्किट ऊं जोड़बा रो ऐलाण कीनो।

सबसे अधिक पढ़ा गया

सभी देखें