प्रदेश मांय पैली बगत हेलीकॉप्टर रे जरिए मानव अंग-लिवर अर किडनी दीतवार ने एम्स जोधपुर लाया गया। इण कदम ने अंग प्रत्यारोपण रा हलका मांय एक बड़ी उपलब्धि मान्यो जा रह्यो है। ये अंग झालावाड़ मेडिकल कॉलेज मांय एक डोनर सूं लिया गया है जो सड़क हादसा रे पछे ब्रेनडेड व्हे ग्यो हो। इण अंगां रो प्रत्यारोपण कर्यो जा रह्यो है। हवाई रास्ता सूं आबा री वजह सूं इण अंगां री सुरक्षा अर गुणवत्ता पक्की होबा रे साथ टेम री बचत भी व्ही है।