जैसलमेर मांय राज्य पक्षी गोडावण ने बचावण सारू कर्या जा रिया जतन ने मोड़ी कामयाबी हासिल व्ही है। सम रा गोडावण ब्रीडिंग सेंटर मांय कृत्रिम गर्भाधान ऊं गोडावण रा एक चूंजा रो जनम व्ह्यां है। जिला वन अधिकारी आशीष व्यास बतायो के गोडावण ने बचावण अर वां री तादाद मांय बढवार करण री कोशिश मांय आ अजे तांई री सब ऊं मोटी कामयाबी है। इण ऊं जंगलात प्रेमियां मांय खुशी री लहर है।