मुख्य समाचार
उत्तराखंड: उत्‍तरकाशी जिले की सिल्‍क्‍यारा सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला            भारत का 54वां अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव-इफ्फी आज गोवा में सम्पन्न            तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज समाप्‍त, मतदान 30 नवम्‍बर को होगा            पीएम मोदी 30 नवम्बर को रोजगार मेला के जरिये नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे            केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिव्यांग बच्चों के लिए आंगनवाडी प्रोटोकॉल के राष्ट्रीय आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया           

Text Bulletins Details


समाचार प्रभात

0800 HRS
21.11.2023

मुख्‍य समाचार 

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया ने नई दिल्ली में टू प्‍लस टू वार्ता में कई क्षेत्रों में बहुआयामी संबंधों को विस्‍तार देने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों देशों के बीच 14वीं विदेश मंत्रि‍स्‍तरीय वार्ता आज होगी।

  • राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कार्य चरम पर।

  • उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग के भीतर फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी।

  • वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन भारत- 2023 आज अहमदाबाद में शुरू होगा।

  • ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा, सूर्यकुमार यादव कप्तान तथा ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर उपकप्‍तान होंगे


**********


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरी टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता कल नई दिल्ली में हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और विदेश मंत्री पेनी वॉंग के साथ इसकी सह-अध्यक्षता की।


वार्ता में मंत्रियों ने विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंध सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की। इनमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, महत्वपूर्ण खनिज पदार्थ, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान, शिक्षा और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध प्रगाढ़ करना शामिल हैं। दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। साथ ही दोनों पक्षों ने बीच कुछ कम समय की और कुछ बहुपक्षीय सहयोग सुदृढ़ करने की प्राथमिकताओं पर भी बातचीत की।


वार्ता के दौरान विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों के लिए यह वर्ष अभूतपूर्व रहा है।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि कई और देश भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को इस क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा का प्रमुख कारण मानते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के लिए क्वाड समूह में भारत और ऑस्ट्रेलिया की साझेदारी लाभकर रही है।


बाद में डॉ. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुल कर सार्थक बातचीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने हिंद-प्रशांत, पश्चिम एशिया, दक्षिण एशिया और यूक्रेन के घटनाक्रमों पर दृष्टिकोण साझा किए। डॉ. जयशंकर ने कहा कि दोनों देश तीसरे देशों में साथ मिलकर काम करने की संभावनाएं तलाशेंगे। दोनों देशों के बीच 14वीं विदेशमंत्री स्‍तरीय वार्ता आज होगी।


**********


राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार कार्य के लिए अब मात्र तीन दिन शेष हैं। सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। आज भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बारां के अंता, कोटा शहर तथा करौली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम को जयपुर में रोड़ शो करेंगे। भाजपा के नेता और गृह मंत्री अमित शाह आज तीन जनसभाओं को संबोधित करने के बाद शाम को सवाई माधोपुर में रोड़ शो करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी नड्डा धोद, फतेहपुर और श्रीडूंगरगढ में पार्टी प्रत्याशियों के लिए आम सभा करेंगे।

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी उदयपुर, जालोर और बाडमेर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पांच जिलों में छह स्थानों पर जनसभा करने का कार्यक्रम हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेता पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। ब्‍योरा हमारे संवाददाता से- 



सीकर जिले की दातारामगढ सीट पर पति और पत्नी चुनावी मैदान में एक-दूसरे को टक्‍कर दे रहे हैं। यहां जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार रीटा चौधरी और उनके पति वीरेंद्र चौधरी के बीच मुख्‍य मुकाबला है, जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। वीरेंद्र, मौजूदा कांग्रेस विधायक हैं, जिन्हें सत्तारूढ़ पार्टी ने फिर से मैदान में उतारा है। नागौर सीट पर भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्जा को उनके चाचा कांग्रेस उम्मीदवार हरेंद्र मिर्जा चुनौती दे रहे हैं, जबकि झुंझुनू की खेतड़ी सीट पर भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल गुर्जर और उनकी भतीजी कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा के बीच मुख्य मुकाबला है। जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर। 


उधर, तेलंगाना में चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। राज्‍य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को कराया जायेगा इसलिए अब प्रचार के लिए लगभग एक सप्‍ताह का समय ही शेष है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता राज्‍य के कोने-कोने में प्रचार में लगे हुए हैं। भारत राष्‍ट्र समिति के अध्‍यक्ष के. चन्‍द्रशेखर राव ने पिछले एक महीने में लगभग 70 जनसभाएं की हैं, वहीं भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेता भी लगातार प्रचार में लगे हुए हैं। 


**********


निर्वाचन आयोग ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और अपना विवरण सही कराएं। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर एक पोस्‍ट में आयोग ने कहा है कि अद्यतन के अंतर्गत नागरिक, मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं और अपने नए पते के साथ ही अन्‍य विवरण को सही करवा सकते हैं।

आगामी लोकसभाा चुनाव से पहले मतदाता सूचियों को अद्यतन करना महत्‍वपूर्ण है। पहली जनवरी, 2024 तक 18 वर्ष की आयु हासिल करने वाले युवा, मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा


**********


उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिल्कयारा सुरंग के धंसने के बाद उसमें फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के निदेशक मनीष खाल्खो ने बताया कि एक 6 इंच के पाइप को सुरंग में 53 मीटर नीचे तक पहुंचाया गया है जिसके माध्यम से सुरंग में फंसे श्रमिकों तक खाना, दवाईयाँ और अन्य जरूरी सामग्री आसानी से पहुँचाई जा सकती है।


छह इंज के पाइप अभी हमें ब्रेकथ्रू हमें मिल गया है, 53 मीटर वो उस तरफ है और वहां से लोग हमें सुन सकते हैं, महसूस कर सकते हैं। अभी हमारा कार्य अगला होगा, जैसे ही ये पाइप के अंदर से जो हमारे ड्रिलबिट थी, उसे निकाला जाएगा और सबसे पहले जो हमारा कार्य है उनसे फिर से संपर्क साधने स्‍थापित करके देखा जाएगा कि बीच में कोई अड़चन तो नहीं है और उसके बाद हम फूड और बाकी जितनी भी उनकी मेडिकल की सुविधाएं हैं, दवाइयां है वो हम उनको प्रोवाइड करेंगे। 


12 नवंबर से श्रमिक इस सुरंग में फंसे हुए हैं।


**********


केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला आज अहमदाबाद की साइंस सिटी में ग्‍लोबल फिशरीज कान्‍फ्रेंस इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मत्स्य पालन राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन और डॉ. संजीव कुमार उपस्थित रहेंगे।

हमारी संवाददाता ने बताया है कि दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न हितधारकों को एक ही मंच पर लाने की उम्मीद है। सम्मेलन में पांच हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।


इस बैठक के हिस्‍से के रूप में मत्स्य पालन और जलीय कृषि क्षेत्र की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इसे अलावा मत्स्य पालन क्षेत्र की 10 परिवर्तनकारी पहलों को विशेष रूप से प्रदर्शित करने के लिए एक खास मंडप भी स्थापित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला फ्रांस, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, रूस समेत खाद्य विदेशी मिशनों और खाद्य और कृषि संगठन जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलनों में भी भाग लेंगे। इस अवसर पर गुजरात की राज्य मछली की आधिकारिक घोषणा के साथ गुजरात की अंतर्देशीय जलाशय पट्टा नीति भी लॉन्च की जाएगी। अपर्णा खूंट, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।


**********


पर्यटन मंत्रालय, पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं पर जागरूकता पैदा करने के लिए आज से मेघालय के शिलांग में अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कर रहा है। इसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री जी.किशन रेड्डी करेंगे और पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के पर्यटन मंत्री इसमें शामिल होंगे।


**********


संयुक्‍त राष्‍ट्र फोरम की वार्षिक बैठक 2023 आज से नई दिल्‍ली में शुरू होगी। इसमें मुख्‍य रूप से अंतर्राष्‍ट्रीय मानवाधिकार कानून और शांति कार्रवाईयों पर विशेष विचार विमर्श किया जाएगा।


**********


भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पैनोरमा आज से गोवा में शुरू होगा। इस खंड में 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। एक रिपोर्ट-  

कट- अशोक शुक्‍ल - 52 से0 


भारतीय पैनोरमा संवर्ग की आरंभिक फिल्म आनंद एकरसाही निर्दशित मलयालम फिल्‍म आट्टम है जबकि मीना लोंगजाम जैसी डॉक्यूमेंट्री 'एंड्रो ड्रीम्स' गैर-फीचर फिल्म वर्ग में शुरुआती फिल्म होगी। भारतीय पैनोरमा में दिखाए जाने वाले अन्य फिल्मों में विवेक अग्निहोत्री निर्देशित हिंदी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर', ऋषभ शेट्टी निर्देशित कन्नड़ फिल्म कंतारा और कौशिक गांगुली निर्देशित बंगाली फिल्म अर्धांगिनी शामिल हैं। भारतीय पैनोरमा सिनेमाई कौशल और उत्कृष्टता  पूर्ण इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्‍में दिखाई जाती हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भारतीय पैनोरमा के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। वह '75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो' के तहत 48 घंटे में फिल्‍म निर्माण की चुनौती का भी आरंभ करेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए गोवा से अशोक शुक्‍ल।


**********


और अब खेल जगत की खबरों के साथ हैं.....निखिल कुमार।


ऑस्ट्रेलिया के साथ 23 नवंबर से शुरू हो रही पांच ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। सूर्यकुमार यादव को कप्‍तान बनाया गया है। पहले तीन मैचों में रितुराज गायकवाड़ उप-कप्तान होंगे जबकि श्रेयस अय्यर चौथे और पांचवें ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच में उप-कप्तान की जिम्‍मेदारी निभाएंगे। टीम में इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, और मुकेश कुमार शामिल हैं। वहीं जितेश शर्मा को विकेट कीपर के रूप में टीम में लिया गया है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल परिसंघ-आई.एस.एस.एफ विश्वकप फाइनल 2023 के मुकाबले, आज से कतर की राजधानी दोहा में दस मीटर एयर पिस्टल में पुरूषों और महिलाओं की स्पर्धा के साथ शुरू हो रहे हैं। प्रतियोगिता की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में 13 भारतीय निशानेबाज भाग लेंगे। पदक तालिका में तीन स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदकों के साथ भारत तीसरे स्थान पर है। इस बीच, भारतीय फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के मैच में आज कतर के साथ खेलेगी। इससे पहले भारत ने क्वालीफायर में कुवैत को 1-0 से हराया था।


**********


विकसित भारत संकल्प यात्रा कल पश्चिम बंगाल के चार जिलों में पहुंची। इसके अंतर्गत लोगों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, अटल पेंशन योजना जैसी विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं से संबंधित सेवाएं और जानकारी मिलीं।


**********


समाचार पत्रों की सुर्खियों से

  • चंद्रिका, भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रक्षा सहित कई मुद्दों पर बातचीत आज अखबारों ने सुर्खियों के साथ दी है। अमर उजाला ने लिखा है-टू प्‍लस टू वार्ता भारत ऑस्‍ट्रेलिया के बीच कहा-चुनौतियों से मिलकर निबटेंगे।

  • उत्‍तराखण्‍ड में सुरंग के अन्‍दर फंसे श्रमिकों तक जीवन रक्षा पाइप पहुंचने की खबर अधिकांश अखबारों ने बडे अक्षरों में दी है। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है-बचाव कार्य युद्धस्‍तर पर। नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है-पाइप से खिचडी पहुंचाई गई। मुख्‍यमंत्री धामी से प्रधानमंत्री ने पूरी जानकारी ली, कहा-मनोबल बनाए रखना जरूरी।

  • कुछ अखबारों ने क्रिकेट विश्‍व कप में हार के बाद प्रधानमंत्री के खिलाडियों का हौसला बढाने की खबर चित्र सहित दी है। अमर उजाला ने लिखा है-टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे प्रधानमंत्री ने मायूस खिलाडियों को गले लगाकर हौसला बढाया।

  • जनसत्‍ता ने श्रीनगर सहित कई स्‍थानों पर तापमान शून्‍य से नीचे जाने की खबर के साथ लिखा है- हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी। कश्‍मीर में शीतलहर, पारा शून्‍य से नीचे दैनिक ट्रिब्‍यून की खबर है।

  • यमुना के हालात पर भी कुछ अखबारों ने आज वैचारिक आलेख दिये हैं। दैनिक जागरण ने लिखा है-साल दर साल किये गये वायदे लेकिन यमुना जस की तस।

  • गोआ में फिल्‍म महोत्‍सव की शुरूआत के चित्र आज हरिभूमि, देशबंधु और अमर उजाला के पहले पन्‍ने पर है। 

  • हिन्‍दुस्‍तान ने रेलवे बोर्ड के इस फैसले को अहमियत दी है कि ट्रेन में यात्री को वैज की जगह नॉनवैज परोसने पर कंपनी का खान-पान ठेका रद्द होगा। इस कडे फैसले में खराब भोजन और अभद्र भाषा की स्थिति में जुर्माने के प्रावधान किये गये हैं।


**********


अंत में मुख्‍य समाचार एक बार फिर -

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया ने नई दिल्ली में टू प्‍लस टू वार्ता में कई क्षेत्रों में बहुआयामी संबंधों को विस्‍तार देने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों देशों के बीच 14वीं विदेश मंत्रि‍स्‍तरीय वार्ता आज होगी।

  • राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कार्य चरम पर।

  • उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग के भीतर फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी।

  • वैश्विक मत्स्य पालन सम्मेलन भारत- 2023 आज अहमदाबाद में शुरू होगा।

  • और ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा, सूर्यकुमार यादव कप्तान जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर उपकप्‍तान होंगे।

 

**********

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 28 (Nov)
  • Midday News 28 (Nov)
  • News at Nine 28 (Nov)
  • Hourly 28 (Nov) (2200hrs)
  • समाचार प्रभात 28 (Nov)
  • दोपहर समाचार 28 (Nov)
  • समाचार संध्या 28 (Nov)
  • प्रति घंटा समाचार 28 (Nov) (2205hrs)
  • Khabarnama (Mor) 28 (Nov)
  • Khabrein(Day) 28 (Nov)
  • Khabrein(Eve) 28 (Nov)
  • Aaj Savere 28 (Nov)
  • Parikrama 28 (Nov)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 28 (Nov)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 28 (Nov)
  • Spotlight/News Analysis 28 (Nov)
  • Public Speak
  • Country wide 23 (Nov)
  • Surkhiyon Mein 28 (Nov)
  • Charcha Ka Vishai Ha 22 (Nov)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 28 (Nov)
  • Current Affairs 24 (Nov)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""