मुख्य समाचार
भारत की दूसरी तिमाही की आर्थिक वृद्धि वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक-वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन            प्रधानमंत्री ने सशस्‍त्र बल झंडा दिवस के अवसर पर राष्‍ट्र के वीर जवानों के साहस, कुर्बानियों और दायित्‍व के प्रति उनकी कटिबद्धता के लिए सराहना की है            रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चक्रवात से उत्पन्‍न स्थिति का जायजा लेने के लिए तमिलनाडु के कई इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और राज्य को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया            केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक-2023 लोकसभा में पारित            जोरम पीपुल्‍स मूवमेंट - जेडपीएम के नेता ललदूहोमा कल मिजोरम में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे           

Text Bulletins Details


समाचार संध्या

2045 HRS
30.09.2023

मुख्य समाचार


  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश भर के 500 आकांक्षी प्रखंडो में संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया। श्री मोदी ने कहा, सुशासन की बुनियादी बातों पर ध्यान देने से चुनौतीपूर्ण लक्ष्य भी हासिल किए जा सकते हैं।

  • प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में महासंकल्प रैली को संबोधित किया; कहा- भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध।

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोट बदलने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर तक बढ़ाई।

  • जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया।

  • मौसम विभाग ने देश से मानसून की विदाई की घोषणा की। अल नीनो प्रभाव को बेअसर करते हुए मौनसून लगभग सामान्‍य रहा।

  • भारत की पुरुष फुटबॉल टीम ने सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप जीती।

  • और हांग्जो एशियाई खेलों में, भारत ने सातवें दिन 2 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य पदक जीता; महिला मुक्केबाजों ने देश के लिए तीन पदक सुनिश्चित किये।

----

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि आकांक्षी प्रखण्‍ड कार्यक्रम का लक्ष्‍य ब्‍लॉक स्‍तर पर नागरिकों के जीवन स्‍तर को और बेहतर बनाना है। आज नई दिल्‍ली में भारत मंडपम में संकल्‍प सप्‍ताह का शुभारंभ करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आकांक्षी प्रखण्‍ड कार्यक्रम के माध्‍यम से प्रशासन में सुधार लाकर देश के 329 जिलों के पांच सौ आकांक्षी प्रखण्‍डों में रह रहे लोगों का जीवन स्‍तर बेहतर बनाना है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वतंत्र भारत में अब तक के शीर्ष 10 कार्यक्रमों में से आकांक्षी जिला कार्यक्रम देश के इतिहास में स्‍वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा।


एक्सप्रेशनल डिस्‍ट्रि‍क्ट प्रोग्राम नेआकांक्षी जिला अभियान ने देश के एक सौ बारह जिलों में पच्‍चीस करोड़ से ज्यादा लोगों का जीवन बदल दिया है। ईज ऑफ गवर्नेंस में बदलाव आया है। इस अभियान की सफलता अब एक्सप्रेशनल ब्‍लॉक प्रोग्राम का आधार बनी है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम से देश के 112 जिलों में पच्‍चीस करोड से ज्‍यादा लोगों के जीवन में बदलाव आया है। इसके पांच वर्ष पूरे हो चुके है और यह कुशल प्रशासन का सशक्‍त उदाहरण बन चुका है। इस कार्यक्रम ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि यदि प्रशासन की कुशलता पर ध्‍यान दिया जाए तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्‍यों को भी हासिल किया जा सकता है।


श्री मोदी ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम की सफलता आकांक्षी प्रखण्‍ड कार्यक्रम के लिए सुदृढ आधार बनेगी।

-----

प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे केन्द्र में हो या राज्य में रही हो, हमेशा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए समर्पित रही है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केन्द्र की भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को बिजली, सड़क और अन्य विकास कार्यों के लिए पर्याप्‍त धनराशि आवंटित की लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार के कुशासन के कारण केन्द्र की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पाया।


छत्तीसगढ के मेरे भाई बहन आप लिख लिजिए ये मोदी की गारंटी है। आप का सपना अब मोदी का संकल्‍प है। पिछले पांच वार्षों में छत्तीसगढ को केन्‍द्र सरकार से हजारों करोड रुपया मिला है। या सडक होरेल होबिजली हो दूसरे ऐसे अनेक विकास के काम हो हमने छत्तीसगढ के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रखी।


श्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रोजगार के नाम पर घोटाले ही हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पी.एस.सी. घोटाला युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है। धान खरीदी के मुद्दे पर श्री मोदी ने कहा कि भाजपा धान उत्पादन करने वाले किसानों के लिए हमेशा समर्पित रही है।


श्री मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय के साथ विकसित भारत का निर्माण ही भाजपा का लक्ष्य और मॉडल है।

-----

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान पर कल देशभर में व्‍यापक स्‍तर पर स्‍वच्‍छता अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे महात्‍मा गांधी को उनकी जयंती की पूर्व संध्‍या पर श्रद्धांजलि देने के लिए 01 अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक घंटे के लिए स्वच्छता अभियान में हिस्‍सा लें। पिछले मन की बात कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला था और लोगों से 01 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के लिए समय निकालने का आग्रह किया था।


प्रधानमंत्री का एक तारीख एक घंटा एक साथ का आह्वान स्वच्छ दुनिया का सबसे बड़ा स्वैच्छिक प्रयास होगा। इस अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से छह लाख 40 हजार से अधिक स्थलों पर श्रमदान किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजार, रेलवे ट्रैक, जल निकायों, पर्यटक स्थानों, पूजा स्थलों और अन्य क्षेत्रों में सफाई गतिविधियों में बडी संख्‍या में लोग भाग लेंगे। सफाई स्थलों पर, नागरिक अपनी तस्वीरें खींच सकते हैं और इसे swachhatahiseva.com पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।

-----

आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एक अक्‍टूबर को विशाल स्‍वच्‍छता अभियान में सात लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की सम्‍भावना है। आकाशवाणी के साथ विशेष बातचीत में उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर विशाल स्‍वच्‍छता अभियान को लेकर समाज के सभी वर्गों में भारी उत्‍साह है। स्‍वच्‍छ भारत अभियान की उपलब्‍धियों की चर्चा करते हुए श्री पुरी ने कहा कि चार हजार आठ सौ से अधिक शहरी निकाय खुले में शौच से शत-प्रतिशत मुक्‍त हो गए हैं। कचरा प्रबंधन वर्ष 2014 में 15 से 16 प्रतिशत था, और अब 2022-23 में बढ़कर 76 प्रतिशत हो गया है।


मैं समझता हूं कि एक जो बहुत बडा बदलाव आया है। कि ये एक सरकारी योजना से चलकर एक जन आंदोलन बन गया। जो आंकडे मेरे अवेलेबल थे कोई हमारे यहां सात लाख कार्यक्रम होंगे। सारे देशभर में आप ये मान के चलिए कि सारी सिविल सोसायटीएनजीओसवरिष्‍ठ बॉल‍ीवुड के लोगरिलीजस लीडर्सबाबा रामदेवअमिताभ बच्‍चन जीसबने अपना इसको सहयोग दिया है। और अगर जो ये इंवेंटस होंगे सात लाख अलग-अलग जगह में होंगे तो यह अभी बढेगा तो आप ये मान के चलिए सही मायने में ये एक जन आंदोलन बन गया है।


केन्‍द्रीय मंत्री के साथ यह विशेष भेंटवार्ता आज रात सवा नौ बजे एफएम गोल्‍ड चैनल तथा अतिरिक्‍त मीटरों पर सुनी जा सकती है।

-----

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत औषधि उत्‍पादन में न केवल आत्‍मनिर्भर बनेगा बल्कि विश्‍व को औषधी और औषधी उत्‍पादन सामग्री निर्यात करने की स्थिति में होगा।


गृह मंत्री ने गुजरात के गांधीनगर के पालेज में राष्‍ट्रीय औषधीय शिक्षा और अनुसंधान संस्‍थान-नाईपर अहमदाबाद के स्‍थायी परिसर के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही। श्री अमित शाह ने कहा कि नाईपर जैसे संस्‍थान देश के औषध क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के माध्‍यम से भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगें।


वर्ल्ड ट्रक फार्मा पार्क को बढ़ावा देने के लिए 3000 करोड़ के टोटल कॉस्ट आउट-ले साथ तीन वर्ल्‍ड ट्रक फार्मा पार्क भी बनाने का काम सरकार ने किया है और यह पूरा हॉलिस्टिक अप्रोच से चल पाए और मेडिकल डिवाइस के क्षेत्र में भी हम आत्मनिर्भर हो इसलिए नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2023 भी हम लेकर आए हैं।

-----

जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाडा जिले के माचिल सैक्‍टर के कुम्‍काडी इलाके में सेना और पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई में घुसपैठ की एक कौशिश नाकाम कर दी गई। इस संयुक्‍त कारवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।


खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे माचिल सैक्‍टर में कुम्‍काड़ी में एक तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच अन्तिम समाचार मिलने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी था।

-----

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रूपये के नोट बदलने की समय सीमा 7 अक्‍तूबर तक बढा दी है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में बताया कि नोट बदलने की प्रक्रिया आज समाप्‍त हो रही थी और एक समीक्षा के आधार पर 2000 रूपये के नोट जमा करने या बदलने की वर्तमान व्‍यवस्‍था को 7 अक्‍तूबर तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

-----

मौसम विभाग ने देश में मॉनसून बिदाई की घोषणा की है। इस साल जून से सितम्‍बर तक 94 दशमलव चार प्रतिशत वर्षा हुई। मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्‍चिम मॉनसून के मौसम में देश के वर्षा सिंचित कृषि क्षेत्रों में लम्‍बी अवधि के औसत में एक सौ एक प्रतिशत वर्ष हुई, लेकिन कुल क्षेत्रफल का 73 प्रतिशत हिस्‍सा और सात उपमंडलों में मॉनसून के दौरान सामान्‍य से कम वर्षा हुई।


मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि इस साल अक्‍टूबर में देश के अधिकतर हिस्‍सों में अधिकतम तापमान सामान्‍य से अधिक रहने की सम्‍भावना है। अगले महीने पूर्वोत्‍तर के कुछ हिस्‍सों को छोडकर देश के अधिकतर हिस्‍सों में न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से अधिक रहने का अनुमान है। देश के उत्‍तर पश्‍चिमी हिस्‍सों में और दक्षिणी प्रायद्विपीय इलाके में इस साल अक्‍टबूर से दिसम्‍बर तक अधिकतर हिस्‍सों में सामान्‍य से अधिक वर्षा की सम्‍भावना है।

-----

भारत ने सैफ अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली है। आज काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को तीन गोल से हराया। भारत पहले भी दो बार सैफ अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता जीत चुका है।

-----

चीन में हांगचोओ एशियाई खेलों में आज भारत ने दो स्‍वर्ण, दो रजत और एक कांस्‍य पदक जीता। 10 स्वर्ण14 रजत और 14 कांस्य पदक के साथ कुल 38 पदक लेकर भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है।


चीन में हांगचोओ एशियाई खेलों में आज भारतीय पुरूष स्‍क्‍वॉश टीम ने पाकिस्‍तान को हराकर स्‍वर्ण पदक जीत लिया। वर्ष 2014 के बाद भारतीय टीम ने पहली बार एशियाई खेलों में यह पदक जीता है।


टेनिस में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने मिक्‍स्‍ड डबल्‍स का स्‍वर्ण पदक जीत लिया। फाइनल में बोपन्‍ना और ऋतुजा ने चीनी ताइपे के लियांग एन-शुओ और हुआंग त्सुंग-हाओ को पराजित किया।


इससे पहले इन खेलों के सातवें दिन भारत को आज का पहला पदक निशानेबाजी में मिला। सरबजोत सिंह और दिव्या ने दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में देश को रजत पदक दिलाया।


दस हज़ार मीटर दौड में भारत को रजत और कांस्य दोनो पदक मिले हैं। भारत के कार्तिक कुमार ने रजत और गुलवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता। स्वर्ण पदक बहरीन को मिला।


भारत बैडमिंटन की पुरूष टीम स्‍पर्धा के फाइनल में पहुंच गया है। सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम ने कोरिया को 3-2 से हराकर पहली बार एशियाई खेलों के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। फाइनल में भारत का मुकाबला चीन से होगा।


टेबल टेनिस में भारत की सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी महिला डबल्‍स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फाइनल में सुतीर्था और अहिका ने चीन की जोड़ी को हराया। इस जीत के साथ भारत का एक और पदक सुनिश्चित हो गया है।


गोल्फ में भारत की अदिति अशोक ने 11-अंडर 61 के शानदार स्कोर के साथ महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर के बाद मज़बूत बढ़त हासिल कर ली है।


मुक्‍केबाज़ी में आज प्रीती ने 54 किलोग्राम और लवलीना बोरगोहाईं ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही प्रीती ने पेरिस ओलंपिक का टिकट भी पक्‍का कर लिया है।


भारत के नीरज वर्मा के अलावा पुरुष और महिला डबल्‍स जोड़ियों ने कैनोइंग स्प्रिंट स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।


एथलेटिक्स में अजय कुमार सरोज और जिन्सन जॉनसन ने 1500 मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।


पुरुष हॉकी में आज भारत ने पाकिस्तान को दो के मुकाबले 10 गोल से करारी शिकस्‍त दी। कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह ने चार गोल किये।

-----

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :

· प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश भर के 500 आकांक्षी प्रखंडो में संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया। श्री मोदी ने कहा, सुशासन की बुनियादी बातों पर ध्यान देने से चुनौतीपूर्ण लक्ष्य भी हासिल किए जा सकते हैं।

· प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में महासंकल्प रैली को संबोधित किया; कहा- भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध।

· भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोट बदलने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर तक बढ़ाई।

-----------

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 7 (Dec)
  • Midday News 7 (Dec)
  • News at Nine 7 (Dec)
  • Hourly 7 (Dec) (2200hrs)
  • समाचार प्रभात 7 (Dec)
  • दोपहर समाचार 7 (Dec)
  • समाचार संध्या 7 (Dec)
  • प्रति घंटा समाचार 7 (Dec) (2205hrs)
  • Khabarnama (Mor) 7 (Dec)
  • Khabrein(Day) 7 (Dec)
  • Khabrein(Eve) 7 (Dec)
  • Aaj Savere 7 (Dec)
  • Parikrama 7 (Dec)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 7 (Dec)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 7 (Dec)
  • Spotlight/News Analysis 7 (Dec)
  • Public Speak
  • Country wide 7 (Dec)
  • Surkhiyon Mein 7 (Dec)
  • Charcha Ka Vishai Ha 6 (Dec)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 5 (Dec)
  • Current Affairs 1 (Dec)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""