मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में आकांक्षी प्रखण्डों के लिए संकल्प सप्ताह का शुभारंभ करेंगे।
22वें विधि आयोग ने सरकार को पॉक्सो अधिनियम के तहत सहमति की वर्तमान उम्र बरकरार रखने की सिफारिश की।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज नई दिल्ली में भारतीय भाषा उत्सव और प्रौद्योगिकी तथा भारतीय भाषा शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा- हिंसा, आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति कनाडा के उदार रवैये के कारण खालिस्तान मुद्दा वापस आया।
आठ प्रमुख उद्योगों का संयुक्त सूचकांक इस साल अगस्त में 14 महीने के उच्चतम स्तर बारह दशमलव एक प्रतिशत पर पहुंचा।
हांगचोओ एशियाई खेलों में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले आज मिक्स्ड डबल्स टेनिस फाइनल में खेलेंगे।
---------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में देश के आकांक्षी प्रखण्डों के लिए सप्ताह भर चलने वाले विशेष कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। इस कार्यक्रम को संकल्प सप्ताह का नाम दिया गया है। यह आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के प्रभावशाली क्रियान्वयन से जुडा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता बढाने के लिए ब्लॉक स्तर पर शासन में सुधार करना है।
राजधानी के भारत मंडपम में देश भर के पंचायत तथा प्रखण्ड स्तर के करीब तीन हजार प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगें। इसके अलावा प्रखण्ड और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं, किसानों और अन्य वर्गों सहित लगभग दो लाख लोग कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। संकल्प सप्ताह 3 से 9 अक्टूबर तक देश के तीन सौ 29 जिलों के पॉच सौ आकांक्षी प्रखण्डों में मनाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों के लिए समर्पित होंगे, जिस पर सभी आकांक्षी ब्लॉक काम करेंगे। इसमें सम्पूर्ण स्वास्थ्य, सुपोषित परिवार, स्वच्छता, कृषि, शिक्षा और समृद्धि दिवस शामिल हैं। सप्ताह के अंतिम दिन पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों को संकल्प सप्ताह समावेश समारोह के रूप में मनाया जाएगा। अनुपम की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से शशांक कुमार।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी की आयोजित परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ब्यौरा हमारे संवाददाता से -
छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल, भारतीय जनता पार्टी द्वारा केन्द्र की एनडीए सरकार की उपलब्धियों और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की कथित नाकामियों और वादाखिलाफी से जनता को अवगत कराने के लिए राज्यभर में दो परिवर्तन यात्राएं निकाली गईं। पहली परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से और दूसरी परिवर्तन यात्रा 15 सितंबर को जशपुर से शुरू हुई थी। इन दोनों यात्राओं ने करीब तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए प्रदेश के सत्यासी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया। इन यात्राओं के दौरान विधानसभा क्षेत्रों में रोड-शो किए गए। इसके अलावा अनेक स्थानों पर आम सभाएं हुईं। इन परिवर्तन यात्राओं में अनेक केंद्रीय मंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। ये दोनों परिवर्तन यात्राएं आज बिलासपुर पहुंचकर संपन्न हो रही हैं। -विकल्प शुक्ला, आकाशवाणी समाचार, रायपुर।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुजरात में अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। हमारी संवाददाता की रिपोर्ट-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद के पास त्रागड़ में अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण की 1600 करोड़ से अधिक की विभिन्न जन केंद्रित परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें विविध जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन और महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का लोकार्पण और अहमदाबाद के आसपास के गांवों में पांच झीलों के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास शामिल है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री देवू सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। दोपहर में, गृहमंत्री गांधीनगर के पालज में 60 एकड़ भूमि पर फैले राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे।- अपर्णा खूंट, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
22वें विधि आयोग ने सरकार को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण-पॉक्सो अधिनियम के तहत सहमति की वर्तमान उम्र को बरकरार रखने की सिफारिश की है। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसे कम करने से बाल विवाह और बाल तस्करी के खिलाफ लड़ाई में असर पड़ सकता है। देश में सहमति की वर्तमान आयु 18 वर्ष है। उन मामलों में स्थिति का समाधान करने के लिए पॉक्सो अधिनियम में कुछ संशोधन लाने की आवश्यकता है जहां 16 से 18 वर्ष की आयु के बच्चे की ओर से कानून में सहमति नहीं बल्कि मौन स्वीकृति है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद के विशेष सत्र में पारित महिला आरक्षण विधेयक को कल मंजूरी दे दी। केन्द्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम का नाम दिया गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब यह विधेयक कानून बन गया है। इसके अंतर्गत लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए मौजूदा कोटे के अन्दर इन जातियों की महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण भी दिया गया है।
शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज नई दिल्ली में भारतीय भाषा उत्सव और तकनीकी तथा भारतीय भाषा सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। दो दिन के सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय भाषाओं को तकनीकी रूप से समृद्ध भविष्य की दिशा तय करना है। सम्मेलन में भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने में प्रौद्योगिकी पर विशेष ध्यान देने के साथ तीन महत्वपूर्ण सत्र होंगे, इनमें शिक्षण, प्रशिक्षण, परीक्षा और शैक्षिक सामग्री के अनुवाद में प्रौद्योगिकी की भूमिका शामिल है।
विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि कनाडा के साथ जारी समस्या आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा को अनुमति देने के उसके रवैये को लेकर है और इसी वजह से खालिस्तान का मुद्दा फिर उभरा है। अमरीका की पांच दिन की यात्रा के अंतिम दिन कल वाशिंगटन डी.सी. में उन्होंने कहा कि कनाडा के साथ तनाव का कारण हिंसा और उग्रवाद की घटनाओं पर उसकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं होना है।
देश में उद्योग के आठ प्रमुख क्षेत्रों में अगस्त में वृद्धि दर 14 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर 12 दशमलव एक प्रतिशत दर्ज हुई। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार सीमेन्ट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और स्टील क्षेत्रों की वृद्धि दर में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 12 दशमलव एक प्रतिशत की बढोत्तरी रही। जुलाई में इन क्षेत्रों में वृद्धि दर आठ दशमलव चार प्रतिशत थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कल सुबह 10 बजे देश भर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है और स्वच्छ भारत की दिशा में हर प्रयास महत्वपूर्ण है। श्री मोदी ने स्वच्छ भविष्य के लिए प्रत्येक देशवासी से इस प्रयास में हाथ बंटाने के अपील की है।
आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि रविवार को स्वच्छता महा अभियान के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से छह लाख 40 हजार से अधिक स्थलों को श्रमदान के लिए चुना गया है। कल नई दिल्ली में श्री पुरी ने कहा कि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक कल्याण समिति लगभग एक लाख आवासीय क्षेत्रों में श्रमदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण समुदाय पूरे देश में लगभग 35 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेने के लिए आगे आए हैं।
उत्तर-पूर्व क्षेत्र विकास, पर्यटन और संस्कृति मंत्री जीं किशन रेड्डी ने कल पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए देश की पहली फाइव-जी प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं और फाइव-जी ऐप की वर्चुअली शुरूआत की। उन्होंने कहा कि यह पूर्वोत्तर क्षेत्र में सशक्त फाइव-जी डिजिटल व्यवस्था कायम करने की एक महत्वाकांक्षी पहल है। श्री रेड्डी ने कहा कि इससे विकास के लिए नए अवसर उत्पन्न होंगे और संधारणीय विकास लक्ष्य - 2030 को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
निर्वाचन आयोग आज अपने जयपुर दौरे के दूसरे दिन भी चुनाव तैयारियों को लेकर विभिन्न बैठकें करेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरूण गोयल राजस्थान में विधानसभा चुनाव की समीक्षा के लिए तीन दिन के दौरे पर जयपुर में हैं।
वायुसेना के गठन की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फ्लाईपास्ट का आयोजन होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इसमें कई विमान शामिल होंगे।
राजधानी भोपाल में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हो रहे फ्लाईपास्ट में सुखोई-30, मिराज-2000, जगुआर, एलसीए तेजस और हॉक्स जैसे लड़ाकू विमान अपनी गर्जना और गति से दर्शकों को हैरत में डाल देंगे। इनके अलावा, चिनूक, एमआई-17 वी-5, चेतक जैसे हेलीकाप्टर और सी-130, आईएल-78 और एएन-32 जैसे परिवहन विमान भी विभिन्न हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन करेंगे। वहीं, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीमें भी इस एयर शो का मुख्य आकर्षण होंगी। -संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल
एशियाई खेल खबरों के साथ हैं खेल डेस्क से निखिल कुमार...
चीन के हांगचोओ में हो रहे एशियाई खेलों में भारत ने अब तक 33 पदक हासिल किए हैं। इनमें आठ स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं और भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर है। एशियाई खेलों में आज कई भारतीय खिलाडी पदक पक्का करने वाली स्पर्धाओं में भाग लेंगे। टेनिस में आज मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी चीनी ताइपे के लियांग एन-शुओ और हुआंग त्सुंग-हाओ के साथ खेलेगी। वहीं टेबल टेनिस के सिंगल्स और डबल्स क्वार्टर फाइनल मैच सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होंगे। बैडमिंटन की बात करें तो पुरुष सेमीफ़ाइनल सुबह साढे दस बजे और महिला सेमीफ़ाइनल शाम साढे चार बजे से खेला जाएगा। भारोत्तोलन में आज दोपहर डेढ बजे मीराबाई चानू 49 किलोग्राम भार वर्ग में अपना दमखम दिखाएंगी जबकि बिंद्यारानी देवी शाम साढ़े चार बजे मुकाबले में होंगी। इस बीच, निशानेबाज़ी में आज दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह और दिव्या तथा शिवा नरवाल और ईशा सिंह मिक्स्ड टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक मैच में चीन सामने होंगे। मुककेबाज़ी के क्वार्टरफाइनल में आज लवलीना बोरगोहेन, निशांत देव और सचिन रिंग में उतरेंगे। स्क्वाश में पुरुष टीम सुबह 11:30 बजे और महिला टीम फ़ाइनल दोपहर 1 बजे अपनी चुनौती पेश करेगी। एथलेटिक्स की हम बात करें तो आज दोपहर 3:30 बजे पुरुषों और महिलाओं के 400 मीटर मुक़ाबले होंगे, जिनमें कार्तिक कुमार तथा गुलवीर सिंह पर देश की निगाहें होंगी और आज का सबसे खास मुकाबला पुरुष हॉकी में होगा जब शाम के समय भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। एशियाई खेल खबरों में फिलहाल इतना ही।
ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in / hindi पर भी उपलब्ध हैं
समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं रवि कपूर…..
महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी आज के सभी समाचार पत्रों की पहली खबर है। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है - महिला आरक्षण बना कानून। केन्द्र ने जारी की अधिसूचना। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के दौरान धन-बल के इस्तेमाल पर रोक के लिए निर्वाचन आयोग की पुख्ता तैयारी की खबर राजस्थान पत्रिका में है। आयोग रखेगा नजर, खातों में ज्यादा रकम आई तो होगी जांच। बैंकों की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट आयोग को देगी रिपोर्ट। 2029 में एकसाथ कराए जा सकते हैं लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव। अमर उजाला लिखता है - विधि आयोग एक देश, एक चुनाव पर बढा आगे। जनसत्ता ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमरीका के विदेश मंत्री की मुलाकात को दिया है। ब्लिंकन से मुलाकात के दौरान खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर मामले में जयशंकर ने भारत की चिंताएं जताईं। नवभारत टाइम्स ने विदेश मंत्री जयशंकर के बयान को प्रमुखता दी है - राजनीतिक वजहों से कनाडा में है आतंकवाद। पंजाब में किसान आंदोलन की खबर दैनिक ट्रिब्यून ने दी है। आंदोलन से थमी ट्रेनें, बाढ से नुकसान का मुआवजा और व्यापक कर्ज माफी समेत कई मांगे। प्रदूषण पर प्रहार के लिए दिल्ली दम-खम से तैयार, हिन्दुस्तान की खबर है।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -