मुख्य समाचार
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू            राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दिल्ली में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी            मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बना गहरा दबाव के कारण तमिलनाडु के डेल्टा जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी            केन्या के केमेई इलियास कप्रोनो ने 37वें पुणे अंतर्राष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता जीती            अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो लखनऊ में सैयद मोदी भारत अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के डबल्‍स फाइनल में पहुंची           

Text Bulletins Details


समाचार प्रभात

0800 HRS
23.09.2023
मुख्‍य समाचार:-
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पन्‍द्रह सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
  • प्रधानमंत्री नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्‍ता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
  • जनता दल-सेक्युलर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल।
  • पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में एक राष्ट्र-एक चुनाव समिति की आज नई दिल्ली में बैठक होगी।
  • ·विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में क्‍वाड देशों के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की।
  • और, मोहाली में भारत ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया।

---------


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डेढ़ हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद श्री मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचकर वाराणसी की महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। 'नारीशक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम' नामक इस कार्यक्रम में लगभग पांच हजार महिलाओं के एकत्रति होने की संभावना है। ये महिलाएं, महिला आरक्षण विधेयक लाए जाने पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी।


बाद में, प्रधानमंत्री रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्‍मेलन केंद्र पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान श्री मोदी समूचे उत्तर प्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे। करीब एक हजार एक सौ 15 करोड़ रुपये की लागत से 16 मंडलों में बने विद्यालय अटल आवासीय विद्यालय विशेष रूप से श्रमिकों, और निर्माण कार्यो से जुड़े कामगारों तथा कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए बनाए गए हैं।


हमारे संवाददाता ने बताया है कि वाराणसी के गांजरी, राजातालाब में आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग चार सौ पचास करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनाया जाएगा।


बनारस का गंजरी इलाका आज क्रिकेट के सितारों की महफिल का गवाह बनेगा, जब अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम के शिलान्‍यास समारोह में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्‍कर, रवि शा‍स्त्री, करसन घावरी, दिलीप वेंक्‍सरकर, मदन लाल, गुंडप्‍पा विश्‍वनाथ और कपिल देव जैसे क्रिकेट जगत के दिग्‍गज इस कार्यक्रम में मौजूद होंगे। वहीं बीसीसीआई के अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी और सचिव जय शाह भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस स्‍टेडियम का स्‍थापत्‍य भगवान शिव से प्रेरणा लेता हुआ है, जिसमें अर्ध चन्‍द्राकार छत, त्रिशूल आकार की फ्रडलाइट, घाट की आकृति में बनी सीढियों पर बैठने की व्‍यवस्‍था और बेलपत्र के आकार की धातु की चादरें इसकी खुबसूरती बढाएंगी। स्‍टेडियम की क्षमता तीस हजार दर्शकों की होगी। प्रधानमंत्री रूद्राक्ष अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग और कन्‍वेशन सेंटर में काशी संसद सांस्‍कृतिक महोत्‍सव के मेधावी प्रतिभागियों की सांस्‍कृतिक प्रतिभा के भी साक्षी बनेंगे। इस महोत्‍सव में 17 विधाओं में 37 हजार से ज्‍यादा लोगों ने हिस्‍सा लिया और गायन, वादन, नुक्‍कड नाटक, नृत्‍य आदि विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। सुशील चन्‍द्र तिवारी, आकाशवाणी समाचार, वाराणसी।

---------


प्रधानमंत्री आज नई दिल्‍ली में अंतरराष्‍ट्रीय अधिवक्‍ता सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। दो दिन के सम्‍मेलन का विषय है- न्‍याय प्रणाली की उभरती चुनौतियां। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सम्‍मेलन को पहली बार आयोजित कर रहा है।


सम्‍मेलन का उद्देश्‍य राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय महत्‍व के कानूनी पहलुओं पर सार्थक संवाद का मंच प्रदान करना है। इसका उद्देश्‍य कानून मुद्दों पर अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग और आपसी समझबूझ मजबूत करना है। सम्‍मेलन के दौरान उभरते कानूनी रूझानों, अंतरराष्‍ट्रीय मुकदमों की चुनौती, विधिक प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण कानून जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

---------


जनता दल सेक्‍यूलर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गया है। जनता दल सेक्‍यूलर  के वरिष्‍ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी की कल नई दिल्‍ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई। श्री नड्डा ने कहा कि इससे गठबंधन मजबूत होगा और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नए तथा मजबूत भारत के विजन को और ताकत मिलेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में 28 में से 25 लोकसभा सीटें जीती थी, जबकि जनता दल एस को एक सीट मिली थी।

---------


एक राष्‍ट्र-एक चुनाव के मुद्दे पर बनी समिति की आज नई दिल्‍ली में पहली बैठक होगी। सरकार ने दो सितंबर को पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्‍यक्षता में आठ सदस्‍यों की समिति की अधिसूचना जारी की थी। इस समिति को लोकसभा और राज्य विधान सभाओं के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर विचार करने का दायित्‍व दिया गया है। समिति भारतीय संविधान की मौजूदा व्‍यवस्‍था और वैधानिक प्रावधानों को ध्‍यान में रखते हुए अपनी सिफारिशें देगी।


समिति इस पर भी विचार करेगी कि क्‍या संविधान में संशोधन के लिए राज्‍यों के अनुमोदन की आवश्‍यकता होगी।

---------


विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कल न्यूयॉर्क में क्‍वाड देशों के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की। डॉ. जयशंकर ने कहा कि क्‍वाड सहयोगियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र में नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा करने और क्वाड प्रतिबद्धताओं को पूरा करने पर चर्चा की। उन्होंने जापान के विदेश मंत्री योको कामिकावा के साथ भी बैठक की और क्षेत्रीय, बहुपक्षीय और वैश्विक सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की। विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए न्यूयॉर्क में हैं।

---------


यमन में कई हफ्तों से फंसे 18 भारतीय नाविकों को बचा लिया गया है और वे इस समय अदन में सुरक्षित और कुशल हैं। इन लोगों को भारत वापस लाने की योजना बनाई जा रही है। इन नाविकों का जहाज पानी की गहराई की कमी के कारण यमन के अल माहरा के निश्‍तुन बंदरगाह पर फंस गया था। रियाद और जिबोती में भारतीय दूतावासों के लगातार प्रयासों और यमन सरकार के सहयोग से फंसे भारतीयों नाविकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

---------


संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार आयुक्‍त वोकर तुर्क ने भारत में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने का स्‍वागत किया है। विधेयक में देश की संसद और राज्‍य विधान सभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का प्रावधान है। संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवधिकार आयोग ने सरकार से अनुरोध किया है कि विधेयक को जल्‍द से जल्‍द से लागू किया जाए।

---------


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन की सफलता का श्रेय जमीनी स्‍तर पर कार्य करने वाली जी-20 टीम को दिया है। श्री मोदी ने कल नई दिल्‍ली में भारत मंडपम में जी-20 सम्‍मेलन में सम्मिलित अधिकारियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने सभी से अपने अनुभव साझा करने का आग्रह किया जिससे भविष्‍य के कार्यक्रमों के दिशा-निर्देश तैयार करने में सहायता मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि जी-20 सम्‍मेलन की सफलता मेहनती अधिकारियों के अथक प्रयासों से संभव हो सकी।


हम किसी औऱ के सामर्थ्य को जानते है, उसके एफर्ट्स को जानते है, तब हमें ईर्ष्याभाव नहीं होता है, नाम तो उन लोगों के छपते होंगे जिसने कभी पसीना भी नहीं बहाया होगा, क्योंकि उनकी महारथ उसमें है और हम सब तो मजदूर है और आज कार्यक्रम भी तो मजदूर एकता जिन्‍दाबाद का है। मैं थोडा बडा मजदूर हूं और आप छोटे मजदूर हैं, लेकिन हम सब मजदूर हैं। यानी ये जो स्पिरिट है न, यही हमारी सबसे बडी ताकत है।

---------


स्वास्थ्य क्षेत्र में डिजिटल समावेशन की सराहना हो रही है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के विभिन्न पहलू हैं और उनमें से एक है आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता- आभा आईडी। आकाशवाणी समाचार को दिए एक विशेष साक्षात्कार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव सुधांश पंत ने बताया कि अब तक 45 करोड़ से अधिक आभा आईडी बनाई जा चुकी हैं। उन्होंने हाल में शुरू हुए आयुष्मान भव अभियान के बारे में जानकारी दी।


आभा आईडी के साथ-साथ जितने हमारे स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, जितने अस्पताल चाहे निजी क्षेत्र में, सरकारी क्षेत्र में, जितने डायग्नोस्टिक सेंटर, पी.एच.सी, सी.एच.सी, हेल्थ वेलनेस सेंटर, शहरी में, ग्रामीण में सभी की इसमें मैपिंग होती है। उसी तरह वो भी सबका डिजीटल एक रिकॉर्ड रहेगा। सभी देश में कितने हमारे पास ह्यूमन रिसोर्स एक-एक की उसमें मैपिंग होगी, एक-एक को अलग-अलग आईडी दिया जाएगा, पहचान हो जाएगी।

---------


बिहार में पिछले दो दिन में मानसून के सक्रिय होने से कई स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गयी है। मौसम विभाग ने आज और कल दरभंगा, सुपौल, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया, मुजफ्फरपुर और शिवहर जिले तेज बारिश के मद्देजनर येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से-


पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। राज्य में बीते चौबीस घंटों में सबसे अधिक एक सौ 87 मिलीमीटर वर्षा सबौर में दर्ज की गयी है। वहीं जमुई, बेगूसराय, कटिहार के कुछ हिस्सों में एक सौ 52 मिलीमीटर से लेकर एक सौ 10 मिलीमीटर वर्षा हुई है। भारी बारिश के चलते बांका जिले के चांदन प्रखंड में एक डायवर्सन बह गया है। इससे बांका के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड के देवघर से सटे दर्जनों गांवों में आवाजाही प्रभावित हुई है। धर्मेन्द्र कुमार राय, आकाशवाणी समाचार, पटना।

---------


सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज तमिलनाडु के कोयंबटूर में पीएसजी कॉलेज में एक संगोष्‍ठी में शामिल होंगे। श्री ठाकुर कुनियामुथुर में एक कृष्ण कॉलेज में एक खेल स्टेडियम का भी उद्घाटन करेंगे। बाद में वे वेल्लियांगिरी में ईशा फाउंडेशन में ग्रामोत्सवम में विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

---------


भारत ने एशियाई खेलों में देश के कुछ खिलाडियों के लिए चीन की रूकावट पर कडा विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत निवास या जातीयता के आधार पर अपने नागरिकों के साथ किसी भी तरह के भेदभाव को सख्‍ती से खारिज करता है। खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इसके विरोध में चीन जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

---------


19वें एशियाई खेल आज से चीन के हांगझोउ में शुरू होंगे। बिग लोटस नाम के हांगझोउ ओलंपिक खेल स्‍टेडियम में शाम को इन खेलों का भव्‍य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। भारत ने एशियाई खेलों की 42 स्‍पर्धाओं में हिस्‍सा लेने के लिए छह सौ 55 खिलाडियों का दल भेजा है। हाकी कप्‍तान हरमनप्रीत सिहं और ओलंपिक कांस्‍य पदक विजेता मुक्‍केबाज लवलीना बोरगोहेन उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्‍व करेंगे।


एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण शाम साढे पांच बजे से सोनी लि‍व पर किया जाएगा।

---------


भारत ने कल मोहाली में पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। दो सौ 77 रन का लक्ष्‍य भारतीय टीम ने आठ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने 74, रुतुराज गायकवाड़ ने 71, के. एल. राहुल ने 58 और सूर्य कुमार यादव ने 50 रन बनाए। इससे पहले, ऑस्‍ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 276 रन पर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच मोहम्‍मद शमी ने पांच विकेट लिए।

---------


महिला आरक्षण विधेयक को संसद में मंजूरी को प्रधानमंत्री द्वारा ऐतिहासिक बताए जाने को आज सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है। हिन्‍दुस्‍तान ने श्री मोदी के इस बयान को दिया है -कि महिलाओं को आरक्षण नए भारत की प्रतिबद्धता। राष्‍ट्रीय सहारा ने उनके इस कथन को दिया है - कि निर्णायक सरकार करती है ऐसे फैसले। संसद के बुलाए गए विशेष सत्र के एक दिन पहले खत्‍म होने के बावजूद दोनों सदनों में बहुत अधिक काम हुआ, अमर उजाला की खबर है। पत्र कहता है - लोकसभा में 137 और राज्‍यसभा में 128 प्रतिशत कामकाज हुआ।


जी-20 के सफल आयोजन के बाद प्रधानमंत्री के कल, भारत-मंडपम में अधिकारियों के संबोधन को अमर-उजाला ने पहली खबर बनाते हुए लिखा है - कार्यक्रम सफल बनाने वाले पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी जैसे कामगारों से बोले पीएम- आपकी मेहनत ने बडे़ आयोजनों के प्रति देश को आश्‍वस्‍त किया। तीन साल बाद दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के छात्र संघ के चुनावों के लिए कल हुए मतदान को सभी अखबारों ने सचित्र दिया है। नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है - फ्रेशर्स से लेकर सीनियर स्‍टूडेंट्स वोटिंग डे। जम्‍मू एयर शो में दिखा वायु सेना का रोमांच, देश बंधु में है। पत्र ने इसे सचित्र देते हुए लिखा है -घने बादलों के बीच वायु सेना जांबाजों ने नापा आसमान। मॉनसून की इस महीने के आखिर में विदाई के अनुमान को जनसत्‍ता ने प्रमुखता से दिया है। पत्र लिखता है - अगले पांच दिन उत्‍तर पश्चिम भारत में हल्‍की बारिश का जोर रहेगा।


दैनिक भास्‍कर की खबर है - मातृ भाषा के जरिए इंसान जल्‍दी सीखता है। पत्र आगे लिखता है कि-अलग-अलग भाषा सीखने वाले लोगों में दूसरी भाषा सीखने में अलग-अलग समय लगता है। हिंदी सीखने में 44 हफ्ते लगते हैं जबकि चीन की मंदारिन भाषा में 88 हफ्ते लगते हैं। हिन्‍दुस्‍तान ने आईआईटी रूडकी के वैज्ञानिकों द्वारा कार के बेकार टायर से भूकंप रोधी घर बनाने की तकनीक को देते हुए इस दावे को दिया है कि - आठ की तीव्रता वाले भूकंप में भी नहीं गिरेगा मकान। विस्‍को इलास्टिक और ब्‍लॉक्‍स से तैयार किया जा सकेगा मकान।

---------


अंत में मुख्‍य समाचार एक बार फिर -
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पन्‍द्रह सौ करोड़ रुपये से अधिक के विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
  • प्रधानमंत्री नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्‍ता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
  • जनता दल-सेक्युलर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल।
  • पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में एक राष्ट्र-एक चुनाव समिति की आज नई दिल्ली में बैठक होगी।
  •  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में क्‍वाड देशों के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की।
  • और, मोहाली में भारत ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया।

---------


ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 3 (Dec)
  • Midday News 2 (Dec)
  • News at Nine 2 (Dec)
  • Hourly 3 (Dec) (1000hrs)
  • समाचार प्रभात 3 (Dec)
  • दोपहर समाचार 2 (Dec)
  • समाचार संध्या 2 (Dec)
  • प्रति घंटा समाचार 3 (Dec) (1005hrs)
  • Khabarnama (Mor) 3 (Dec)
  • Khabrein(Day) 2 (Dec)
  • Khabrein(Eve) 2 (Dec)
  • Aaj Savere 3 (Dec)
  • Parikrama 2 (Dec)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 2 (Dec)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 2 (Dec)
  • Spotlight/News Analysis 2 (Dec)
  • Public Speak
  • Country wide 23 (Nov)
  • Surkhiyon Mein 2 (Dec)
  • Charcha Ka Vishai Ha 29 (Nov)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 28 (Nov)
  • Current Affairs 1 (Dec)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""