मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के देशभर के लाभार्थियों से बातचीत की            इन्फिनिटी फोरम में आज प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत की अर्थव्यवस्था ने 7.7 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है            विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने देश के बड़े व्यवसायों से आपूर्ति श्रृंखला तैयार करने और स्थानीय विक्रेताओं की मदद करने को कहा            जलवायु परिवर्तन सूचकांक में भारत एक पायदान की छलांग लगाकर 7वें स्थान पर पहुँचा            ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा गजा में युद्धविराम के प्रस्ताव पर अमरीका के वीटो करने के बाद मध्य पूर्व में भयावह स्थिति उत्‍पन्‍न होने की चेतावनी दी           

Text Bulletins Details


समाचार संध्या

2045 HRS
21.09.2023

मुख्य समाचार

  • भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कनाडा के नागरिकोंके लिए ई-वीजा सहित वीजासेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया।

  • महिला आरक्षण विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा जारी।

  • लोकसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता की सराहना की।

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपोसेंटर और मार्ट में पहले उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो का उद्घाटन किया।

  • पाकिस्तान ने अगले वर्ष जनवरी के आखिरी सप्‍ताह में आम चुनावकी घोषणा की।

  • और एशियाई खेलों में, भारत की पुरुष फुटबॉल टीम ने हांग्‍झोके ज़ियाओशान स्पोर्ट्स सेंटर में बांग्लादेश को एक शून्‍य से हराया।

------

भारत ने ई-वीजा सहित कनाडा में वीजा सेवा पर अस्‍थाई रूप से रोक लगा दीहै। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिन्‍दम बागची ने कहा कि यह निर्णय हिंसा भडकायेजाने और कनाडा प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न किये जाने तथा कनाडा में भारतीय उच्‍चायोगऔर वाणिज्‍य दूतावास के लिए कामकाज के माहौल में व्‍यवधान डालने के कारण लिया गया है।उन्‍होंने कहा कि किसी तीसरे देश में रहने वाले कनाडा के नागरिक भारतीय वीजा के लिएआवेदन नहीं कर पाएंगे। हालांकि वैध वीजा या अन्‍य दस्‍तावेज रखने वाले व्‍यक्ति भारतआ सकते हैं। भारत में कनाडा के राजनयिकों को लेकर एक सवाल पर श्री बागची ने कहा किभारत ने दोनों देशों के राजनयिकों की समान संख्‍या रखने की बात कही है, इसलिए कनाडा की ओर से राजनयिकोंकी संख्‍या कम की जाएगी।

 

हरदीप निज्‍जर विवाद पर श्री बागची ने कहा कि कनाडा ने इस संबंधमें अभी तक कोई विशेष जानकारी नहीं दी है, जबकि भारत ने कनाडा की जमीन परआपराधिक गतिविधियों के बारे में कनाडा को पुख्‍ता सबूत दिये हैं लेकिन इस पर कोई कार्रवाईनहीं की गई है। श्री बागची ने इस मुद्दे पर कनाडा सरकार के बयान को राजनीति से प्रेरितबताया है। उन्होंने कहा कि कनाडा आतंकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। उन्‍होंनेकनाडा प्रशासन से ऐसा और न करने  का आग्रह कियाहै।

------

राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा हो रही है। इस विधेयकमें लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण प्रदान करने का प्रावधानहै। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सदन में एक सौ अट्ठाईसवांसंविधान संशोधन विधेयक पेश किया। कल लोकसभा ने इस विधेयक को पारित कर दिया था। इस विधेयकको नारी शक्ति वंदन अधिनियम कहा गया है। श्री मेघवाल ने महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना और अन्य कल्याणकारीयोजनाएं लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अनुसूचितजाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए भी मौजूदा सीटों के अंतर्गत 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा और इसकेलिए जनगणना और परिसीमन आवश्‍यक है।


कॉन्‍स्‍ट्यूशन एमेंडमेंट बिल है सर और महत्वपूर्ण बिल है। महिलासशक्तिकरण की दिशा में एक बढ़ता हुआ कदम है, दुनिया को भी दिशा दिखाने वालाकदम है। अमृत काल की बेला में भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्णकदम है।

 

भाजपा नेता जगत प्रकाश नड्डा ने विश्वास जताया कि नारी शक्तिवंदन अधिनियम राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित हो जाएगा।


भारत की संस्कृति में महिलाओं का बहुत बड़ा स्थान रहा है क्‍योंकियह हमारे को, हमारे पूर्वजों ने, हमारी संस्‍कृति ने महिलाओं कोजिस तरीके से समाज में प्रतिस्थापित किया, वह बताता है कि हमेशा ही हमारीसंस्कृति में महिलाओं का स्थान उज्जवल रहा है।

 

विधेयक का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहाकि संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए। हालाँकि, उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक कोसंसद में लाने में देरी पर सवाल उठाया।


\सबसे पहले मैं महिला रिजर्वेशनबिल का स्वागत करती हूं, मैं भी महिला हूं और चाहते हैंहम लोग कि महिलाओं की जो भागीदारी है वो सदन में बढ़े, राजनीतिक परिवेश में बढ़े लोगोंके प्रतिनिधित्व करने में बढे।

 

डीएमके की डॉ. कनिमोझी सोमू ने विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि महिला आरक्षणविधेयक महिलाओं पर कोई उपकार नहीं बल्कि अधिकार का मामला है।    आम आदमी पार्टी के संदीप कुमार पाठक ने भी विधेयक के पक्ष मेंबोलते हुए कहा कि यह कानून समाज और देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

------

लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्रमें राष्‍ट्र की अन्‍य उपलब्धियों के बारे में आज चर्चा हो रही है। चर्चा की शुरूआतकरते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता देश के लिए बडी उपलब्धिहै। उन्‍होंने कहा कि चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत पहला देश बन गयाहै। उन्‍होंने कहा कि अधिकांश विकसित देश अब भी इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। श्रीराजनाथ सिंह ने चंद्रयान की सफलता के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन - इसरो के वैज्ञानिकों विशेषकर महिलावैज्ञानिकों को बधाई दी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वकउतर कर भारत ने इतिहास रच दिया है और यह उपलब्धि हासिल करने वाला विश्‍व का चौथा देशबन गया है। उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लालनेहरू, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक विक्रम साराभाईऔर सतीश धवन के योगदान को याद किया। डी एम के पार्टी के ए.राजा ने चंद्रयान-3 मिशन की टीम को बधाई दी। उन्‍होंनेइसरो की स्‍थापना में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक विक्रम साराभाईके योगदान का स्‍मरण किया। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता केवल एक व्‍यक्ति की नहींबल्कि पिछले कई दशकों में विभिन्‍न वैज्ञानिकों के प्रयासों का परिणाम है। राष्‍ट्रवादीकांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने युवाओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने पर जोरदिया। समाजवादी पार्टी की डिम्‍पल यादव ने चंद्रयान-3 की उल्‍लेखनीय सफलता पर इसरो केवैज्ञानिकों को बधाई दी। केन्‍द्रीय मंत्री और अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल नेकहा कि वैज्ञानिकों और दूरगामी नेतृत्‍व के प्रयासों के जरिये ही भारत ने यह उल्‍लेखनीयउपलब्धि हासिल की है। वाई एस आर कांग्रेस, शिवसेना, जनता दल युनाइटेड, बीजू जनता दल, भारत राष्‍ट्र समिति, बहुजन समाज पार्टी के सांसदों तथाअन्‍य सदस्‍यों ने भी विचार रखे।

------

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने कहा है कि भारत को विश्‍व कीतीसरी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनाने में उत्‍तर प्रदेश महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा।गौतमबुद्ध नगर जिले में पहले उत्‍तर प्रदेश अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार प्रदर्शनी काउद्घाटन करने के बाद राष्‍ट्रपति ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश का लक्ष्‍य दस खरब डॉलर कीअर्थव्‍यवस्‍था बनने का है और आशा है कि राज्‍य यह लक्ष्‍य हासिल कर लेगा।


उत्तर प्रदेश के उत्पादों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुंचाने केलिए आयोजन यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है। राज्य के स्‍तर पर ऐसे उत्कृष्ट आर्थिकप्रदर्शन के बल पर ही भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व की सबसे तेज गति से विकसित होरही बड़ी अर्थव्यवस्था माना जाता है। आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाहै।

 

राज्‍य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए राष्‍ट्रपति नेकहा कि इस व्‍यापार प्रदर्शनी में युवा उद्यमियों विशेषकर महिलाओं द्वारा विकसित उत्‍पाददिखाए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि उद्यमिता में महिलाओं की बढती भागीदारी अच्‍छीबात है लेकिन इसे और बढाने की जरूरत है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि व्‍यापार प्रदर्शनीमें लगभग 66 देशों के चारसौ से अधिक क्रेता भाग ले रहे हैं। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि इस अंतर्राष्‍ट्रीयव्‍यापार प्रदर्शनी में जी-20 के लक्ष्‍यों के अनुरूप राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय प्राथमिकताओंको आगे बढाया जाएगा।


इस ट्रेड स्टेज शो में 2000 से अधिक निर्माता अपने उत्पादोंको प्रदर्शित कर रहे हैं। स्थापित औद्योगिक घरानों से  लेकर नए उद्यमियों तक विभिन्‍न श्रेणियां के उद्यमियोंके उत्पाद यहां उपलब्ध है। यह प्रसन्नता की बात है कि विभिन्न देशों के देतावासों केप्रतिनिधि भी यहां उपस्थित थे जिनके माध्यम से यहां के उत्पादों की बेसिक बाजार तकपहुंच बनाने का रास्ता सुगम हो सकेगा।

------

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी नेनई दिल्ली में किसान ई-मित्र - पीएम किसान एआई-चैटबॉट की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंनेकहा कि यह पहल किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और प्रौद्योगिकी के उपयोगसे शासन में सुधार लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

------

चौथा नदी उत्सव कल से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कलाकेंद्र में शुरू होगा। इस वर्ष का विषय यमुना नदी पर केंद्रित है। तीन दिन तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुस्तक मेला, वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव और कठपुतलीशो सहित कई प्रकार के कार्यक्रम होंगे। आकाशवाणी समाचार के साथ बातचीत में राष्ट्रीयसांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के सहायक निदेशक अभय मिश्रा ने युवाओं और जनता केबीच जल निकायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने को कहा।

टारगेट ऑडियंस मुख्य तौर पर तो जो है टीनएज बच्चे हैं लेकिनबहुत सारे परिवार यहां आते हैं और सभी तरह के लोग आते हैं क्योंकि कल्चरल इवेंट है, पेपैट शो हैं, सेमिनार है, यूनिवर्सिटी के जो स्कॉलरशिप हैवह हमें बड़ी संख्या में मिलते हैं। हर रोज सुबह दसे से सात बजे तक लगातार इसमें कईसारे कार्यक्रम है। बस कोशिश ये है  कि आप अपनेबचपन की नदी को, अपने गांव की उस नदी को याद करिएजिसमें कभी आपके जहाज चला करते थे बस उसको याद करने की कोशिश है नदी उत्सव।

------

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने आज घोषणा की कि अगला आम चुनाव अगलेसाल जनवरी के आखिरी सप्ताह में होगा। आयोग ने यह भी कहा कि परिसीमन की प्रारंभिक सूचीअगले सप्ताह प्रकाशित की जाएगी। 9 अगस्त को शहबाज़ शरीफ़ के नेतृत्व वाली सरकार ने नेशनल असेंबलीभंग कर दी थी। इस समय कार्यवाहक सरकार का नेतृत्व प्रधानमंत्री के रूप में अनवर-उल-हक-काकर कर रहे हैं।

------

सरकार ने टीवी चैनलों से ऐसे लोगों के विचार और एजेंडो को मंचप्रदान करने से बचने से इंकार किया है जिनके खिलाफ गंभीर अपराधों या आतंकवाद के आरोपलगे हैं तथा जो ऐसे संगठनों से जुडे हैं जिन्‍हें कानून द्वारा प्रति‍बंध किया गयाहै। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने परामर्श में कहा है कि मंत्रालय को ऐसी जानकारी मिलीहै कि विदेश के एक ऐसे व्‍यक्ति को टीवी चैनल पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया हैजिसके खिलाफ आतंकवाद सहित गंभीर अपराध के आरोप लगे हैं और जो ऐसे संगठन से जुडा हैजिसे भारत में कानून द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि उस व्‍यक्तिने ऐसे कई बयान दिये जो देश की संप्रभुता, अखंडता, देश की सुरक्षा और भारत के मित्रदेशों के संबंधों के लिहाज से महत्‍वपूर्ण हैं और जो देश की व्‍यवस्‍था को अशांत करसकता है।

------

हांगचोओ में एशियाई खेलों में आज भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेशको एक-शून्य से हराकर पहली जीत दर्ज की।भारत की ओर से एक मात्र गोल सुनील छेत्री ने खेल के 85वें मिनट में किया। इस जीत ने भारतको नॉकआउट रेस में बनाए रखा है। महिला फुटबॉल में चीनी ताइपे ने भारत को दो-एक से हराया। महिला क्रिकेट टीमसेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्‍वार्टर फाइनल मे मलेशिया के साथ मैच वर्षा के कारण रद्दकिए जाने से तालिका में शीर्ष पर रहने के कारण भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाई।

------

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और शीर्ष मुक्केबाजलवलीना बोरगोहेन  हांगचोओ में एशियन गेम्स केउद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। 19वें एशियाई खेल 23 सितंबर से ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटरस्टेडियम में उद्घाटन समारोह के साथ आधिकारिक तौर पर शुरू होंगे।

------

और अब आर्थिक जगत की खबरों के साथ हैं - मनोज पाठक ।


बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज 570 अंक घटकर 66 हजार दो सौ तीस पर बंद हुआ। नेशनलस्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी एक सौ 59 अंक लुढक कर 19 हजार सात सौ 42 दर्ज हुआ। अंतर बैंकिंग विदेशीमुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रूपया 83 रूपये नौ पैसे पर बंद हुआ। सोनेका मूल्‍य समाचार तैयार किए जाने तक 58 हजार आठ सौ 61 रूपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था, उधर चांदी 72 हजार तीन सौ 87 रुपए प्रति किलो पर चल रही थी।आकाशवाणी समाचार के लिए मनोज पाठक।

------

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर:

  • भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कनाडा के नागरिकोंके लिए ई-वीजा सहित वीजासेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया।

  • महिला आरक्षण विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा जारी।

  • लोकसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता की सराहना की।

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपोसेंटर और मार्ट में पहले उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो का उद्घाटन किया।

  • पाकिस्तान ने अगले वर्ष जनवरी के आखिरी सप्‍ताह में आम चुनावकी घोषणा की।

  • और एशियाई खेलों में, भारत की पुरुष फुटबॉल टीम ने हांग्जोके ज़ियाओशान स्पोर्ट्स सेंटर में बांग्लादेश को एक शून्‍य से हराया। 

इसके साथ ही समाचारसंध्‍या का यह अंक समाप्त हुआ। नमस्‍कार।

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 9 (Dec)
  • Midday News 9 (Dec)
  • News at Nine 8 (Dec)
  • Hourly 9 (Dec) (1900hrs)
  • समाचार प्रभात 9 (Dec)
  • दोपहर समाचार 9 (Dec)
  • समाचार संध्या 8 (Dec)
  • प्रति घंटा समाचार 9 (Dec) (1905hrs)
  • Khabarnama (Mor) 9 (Dec)
  • Khabrein(Day) 9 (Dec)
  • Khabrein(Eve) 8 (Dec)
  • Aaj Savere 9 (Dec)
  • Parikrama 9 (Dec)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 9 (Dec)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 8 (Dec)
  • Spotlight/News Analysis 8 (Dec)
  • Public Speak
  • Country wide 7 (Dec)
  • Surkhiyon Mein 9 (Dec)
  • Charcha Ka Vishai Ha 6 (Dec)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 5 (Dec)
  • Current Affairs 8 (Dec)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""