मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश भर के 500 आकांक्षी प्रखंडों में संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया            प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा- भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध            जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले के माचल सैक्‍टर में सेना और पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गये            मौसम विभाग ने देश से मानसून की विदाई की घोषणा की            भारत 10 स्वर्ण, 14 रजत तथा 14 कांस्य पदक के साथ कुल 38 पदक लेकर पदक तालिका में चौथे स्थान पर           

Text Bulletins Details


समाचार प्रभात

0800 HRS
09.06.2023
मुख्‍य समाचार -
  • भारत और सर्बिया इस दशक के अंत तक एक अरब यूरो का द्विपक्षीय व्‍यापार करने पर सहमत।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तथा सऊदी अरब के युवराज और प्रधानमंत्री मोहम्‍मद बिन सलमान बिन अब्‍दुल अजीज अल सऊद ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। सम्‍पर्क, ऊर्जा और रक्षा सहयोग बढाने के उपायों पर भी विचार विमर्श हुआ।
  • चक्रवात बिपारजॉय अरब सागर में उत्‍तर की ओर बढा, गुजरात के तटवर्ती इलाकों में हाईअलर्ट।
  • केन्‍द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस महीने बर्लिन में विशेष ओलिम्पिक ग्रीष्‍मकालीन खेल के लिए भारतीय दल को रवाना किया।
  • फ्रेंच ओपन टेनिस में, पुरुष एकल सेमीफाइनल में आज कार्लोस अल्कराज का मुकाबला नोवाक जोकोविच से और कैस्पर रूड का सामना अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।

------------

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूचिच द्विपक्षीय व्यापार को इस दशक के अंत तक 32 करोड़ यूरो से बढ़ाकर एक अरब यूरो करने पर सहमत हुए हैं। यह जानकारी कल बेलग्रेड में विदेश मंत्रालय ने दी। राष्ट्रपति सर्बिया की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर हैं।   

 

भारत-सर्बिया संबंधों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय में सचिव संजय वर्मा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने दोनों पक्षों के बीच संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच मूल हितों की आपसी साझेदारी है।

 

इससे पहले, मीडिया को दिए गए एक संयुक्त प्रेस वक्तव्य में राष्ट्रपति मुर्मू ने शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के सकारात्मक परिणामों और दोनों देशों के बीच संभावित सहयोग के विविध क्षेत्रों पर कार्य करने के निश्चय का उल्लेख किया।


मारे द्विपक्षीय संबंधों के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं और समान हितों के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दे पर राष्ट्रपति वूचिच के साथ मेरी रचनात्मक और सार्थक बैठक हुई है। हमने अपने लम्बे समय से चले आ रहे द्विपक्षीय संबंधों विशेष रूप से व्यापार और निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सूचना और डिजिटल टेक्नॉलोजी और लोगों से लोगों के बीच सम्पर्कों को और बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया।


सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूचिच ने भी भारतीयों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने का वादा किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के बीच विमान सेवा जल्द शुरू की जाएंगी। राष्ट्रपति मुर्मू चार से नौ जून तक सुरीनाम और सर्बिया के राजकीय दौरे को पूरा कर आज स्वदेश लौट आएंगी।

------------

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तथा सऊदी अरब के युवराज और प्रधानमंत्री मोहम्‍मद बिन सलमान बिन अब्‍दुल अजीज अल सऊद ने कल टेलीफोन पर हुई बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। बातचीत के दौरान सम्‍पर्क, ऊर्जा और रक्षा सहयोग बढाने के उपायों पर विचार विमर्श हुआ।

 

दोनों नेताओं ने परस्‍पर हित के बहुपक्षीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। श्री मोदी ने इस वर्ष अप्रैल में जेद्दाह होते हुए सूडान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सऊदी अरब के सहयोग के लिए युवराज का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने आगामी हज यात्रा के लिए भी शुभकामनाएं दीं।

 
सऊदी अरब के युवराज ने भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के तहत की जा रही पहल के प्रति पूरा समर्थन व्‍यक्‍त किया।

------------

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए जश्‍न मनाये जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। नई दिल्ली में कल पत्रकारों से बातचीत में डॉ. जयशंकर ने कहा कि कनाडा में अलगाववादियों, उग्रवादियों और हिंसा की वकालत करने वाले को समर्थन दिया जाना दोनों देशों के संबंधों के लिए अच्छा नहीं है।


कनाडा से निर्वासन का सामना कर रहे करीब सात सौ भारतीय विद्यार्थियों के बारे में डॉ. जयशंकर ने कहा कि कनाडा के अधिकारियों की ओर से उन विद्यार्थियों को दंडित करना अनुचित है। जिन्‍होंने ईमानदारी के साथ शिक्षा ग्रहण की।

------------

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले महीने नौ वर्ष पूरे कर लिए हैं। आकाशवाणी समाचार सरकार की विभिन्न पहल पर विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। आज के कार्यक्रम में हम राष्ट्रीय क्वांटम मिशन पर एक नज़र डालते हैं, इसका उद्देश्य क्वांटम प्रौद्योगिकी के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना है।

 

क्वांटम प्रौद्योगिकी तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है जिसने कम्प्यूटिंग और संचार के क्षेत्र में क्रान्ति लाने की क्षमता है। इस प्रौद्योगिकी में न केवल सभी उद्योगों को बदलने की क्षमता है, बल्कि यह रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर भी पैदा करेगी। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान और विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से इस साल अप्रैल में छह हज़ार करोड़ से अधिक की लागत से 2023-24 से 2030-31 के लिए राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को मंजूरी दी गई थी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा था कि यह मिशन भारत को विश्व पटल पर एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा।

 

राष्ट्रीय क्वांटम मिशन देश में प्रौद्योगिकी विकास से संबंधित ईको सिस्टम को वैश्विक प्रतिस्पर्धी स्तर तक ले जाने की क्षमता रखता है। इस मिशन से संचार, स्वास्थ्य, वित्तीय और ऊर्जा क्षेत्रों के साथ दवाओं के निर्माण और अंतरिक्ष के क्षेत्र को बहुत लाभ होगा। यह डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और सतत विकास लक्ष्यों जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को व्यापक रूप से बढ़ावा देगा। दीपेंद्र कुमार, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

------------

सरकार ने वर्तमान ओलिम्पिक के लिए अब तक चार सौ पचास करोड रूपये व्‍यय किये हैं। यह राशि प्रशिक्षण, उपकरणों और अन्‍य सुविधाओं पर व्‍यय की गई है। आवश्‍यकता होने पर सरकार और अधिक सहयोग देगी ताकि पेरिस ओलिम्पिक-2024 में भारत नये रिकॉर्ड बना सके।

 

केन्‍द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कल नई दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत ने पिछले ओलिम्पिक, पैरालम्पिक और राष्‍ट्रमण्‍डल खेलों में अब तक का सर्वोत्‍तम प्रदर्शन किया है।


स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड गेम्स में जर्मनी में इतना बड़ा कॉन्टेंट जो आप लेकर जा रहे हो, आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं। 198 एथलीट, यूनीफाइड पार्टनर और 57 कोचेस ये हमारे 23 राज्यों से चयनित होकर आये हैं और मुझे पुर्ण विश्वास है जब ये जाएंगे, तो जर्मनी में तिरंगा भी लहराएंगे।

------------

पूर्वी मध्‍य अरब सागर पर बना चक्रवात बिपरजॉय पिछले छह घंटों के दौरान उत्‍तर दिशा की ओर मुड गया है। अभी यह गोआ से लगभग 840 किलोमीटर और मुंबई के 870 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम तथा पोरबंदर से 870 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केन्द्रित है। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में अहमदाबाद मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहन्ती ने मछुआरों को पूर्वी-मध्‍य और पश्चिमी मध्‍य अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी है।

 

अगले पांच दिन में मोस्टली जो इम्पैक्ट है फिशरमैन के लिए और पोर्टवार्निंग दिया गया है ईस्ट सेंट्रल अरेबियन सी में ना जाएं। दूसरे लोग जो डीप सी में भी फिशरमैन पोर्ट वापस आने के लिए ए़डवाइज दिया गया। दस तारीख के लिए गुजरात कोस्ट के लिए वार्निंग है। कुल मिलाकर फिशरमैन वार्निंग लैंड एरिया के लिए नैक्स्ट पांच दिन में साइक्लोन का कोई खतरा नहीं है।

------------

चक्रवात को देखते हुए गुजरात के तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।  मौसम विभाग ने इसके असर से दक्षिणी गुजरात और सौराष्‍ट्र के कुछ हिस्‍सों में 13 जून तक वर्षा होने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

------------

केरल के तटों पर यंत्र चालित नौकाओं से मछली पकड़ने पर आज आधी रात से 52 दिनों के लिए  रोक लग जाएगी। यह प्रतिबंध अगले महीने की 31 तारीख तक लागू रहेगा। इस अवधि के दौरान केरल के बंदरगाहों से करीब चार हजार मछली पकड़ने वाली नौकाएं संचालित नहीं हो सकेंगी। मछली पकड़ने वाली पारंपरिक नौकाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।

------------

रेलवे को इस वर्ष मई तक माल ढुलाई से 14 हजार 641 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। पिछले वर्ष मई में यह लगभग 14 हजार 83 करोड़ रुपये थी। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में माल ढुलाई से हुई आय में चार प्रतिशत का सुधार हुआ। रेलवे ने पिछले माह मई में 134 मीट्रिक टन की प्रारंभिक माल ढुलाई की जबकि पिछले वर्ष मई में यह 131 दशमलव पांच मीट्रिक टन थी।

------------

स्‍कूली शिक्षा में हाल की प्रगति पर तीन दिन का राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन आज जालंधर के डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान में शुरू हो रहा है।

 

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शिक्षा महाकुंभ के उद्घाटन सत्र में मुख्‍य अतिथि होंगे। सम्‍मेलन में राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्‍वयन और शैक्षिक सुधार लागू करने की प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा होगी।

------------

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने यूनान के स्टेफनोस सितसिपास को 6-2, 6-1, 7-6 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता में आज कार्लोस अलकारेज और नोवाक जोकोविच के बीच मुकाबला होगा। दूसरे सेमीफाइनल में कैस्‍पर रूड का सामना अलेक्‍जेंडर ज्‍वेरेव से होगा।

------------

भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति अख़बारों की बड़ी ख़बर है। अमर उजाला की सुर्खी है ब्‍याज दर दूसरी बार स्थिर, विकास दर बढ़ाने और मंहगाई पर काबू पाने के लिए रेपो दर छह दशमलव पांच प्रतिशत पर यथावत रखने का फैसला। बेहतर अर्थव्‍यवस्‍था के लिए और भी फैसले। विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों की सुविधा के लिए रुपे प्री-पेड फारेक्‍स कार्ड बैंक भी जारी कर सकेंगे। डिफॉल्‍ट लॉस गांरटी व्‍यवस्‍था पर बनेगा विनियामक ढांचा और जल्‍द ही यू.पी.आई. से जुड़ेगी डिजिटल मुद्रा।

 

कनाड़ा में भारत विरोधी खालिस्‍तानी गतिविधियों पर विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर का बयान कई अख़बारों के मुख पृष्‍ठ पर है। जनसत्‍ता लिखता है- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्‍या को दर्शाने वाली झांकी पर भारत सख्‍त। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कनाड़ा का अपनी जमीन से भारत विरोधी अलगाववादी तत्‍वों को काम करने की अनुमति देना न केवल उसके लिए बल्कि द्विपक्षीय संबंधों के लिए भी ठीक नहीं। 

 

भारत-चीन सीमा से सटे इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने के भारत के प्रयास पर दैनिक ट्रिब्‍यून की ख़बर है- वास्‍तविक नियंत्रण रेखा- एल.ए.सी. पर मज़बूत होगा मोर्चा, देपसांग और दौलत बेग ओल्‍डी के लिए एक सौ अस्‍सी दिन में बनेगी कंक्रीट रोड़। 

 

केन्‍द्र सरकार के बड़े फैसले शीर्षक से नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है- देश में एम.बी.बी.एस. की सीटें बढ़कर एक लाख से भी ज्‍यादा हुई। देश में सात सौ दो मेडिकल कॉलेज हैं, पचास नए मेडिकल कॉलेज शुरू हुए हैं। एम.बी.बी.एस.  पास करने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए नेशनल एक्जिट टेस्‍ट-नेक्‍स्‍ट अगले वर्ष से होगा शुरू।

------------

अंत में मुख्‍य समाचार एक बार फिर-
  • भारत और सर्बिया इस दशक के अंत तक एक अरब यूरो का द्विपक्षीय व्‍यापार करने पर सहमत।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तथा सऊदी अरब के युवराज और प्रधानमंत्री मोहम्‍मद बिन सलमान बिन अब्‍दुल अजीज अल सऊद ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। सम्‍पर्क, ऊर्जा और रक्षा सहयोग बढाने के उपायों पर भी विचार विमर्श हुआ।
  • चक्रवात बिपारजॉय अरब सागर में उत्‍तर की ओर बढा, गुजरात के तटवर्ती इलाकों में हाईअलर्ट।
  • केन्‍द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस महीने बर्लिन में विशेष ओलिम्पिक ग्रीष्‍मकालीन खेल के लिए भारतीय दल को रवाना किया।
  • फ्रेंच ओपन टेनिस में, पुरुष एकल सेमीफाइनल में आज कार्लोस अल्कराज का मुकाबला नोवाक जोकोविच से और कैस्पर रूड का सामना अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।

------------


ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 30 (Sep)
  • Midday News 30 (Sep)
  • News at Nine 30 (Sep)
  • Hourly 30 (Sep) (2200hrs)
  • समाचार प्रभात 30 (Sep)
  • दोपहर समाचार 30 (Sep)
  • समाचार संध्या 30 (Sep)
  • प्रति घंटा समाचार 30 (Sep) (2205hrs)
  • Khabarnama (Mor) 30 (Sep)
  • Khabrein(Day) 30 (Sep)
  • Khabrein(Eve) 30 (Sep)
  • Aaj Savere 30 (Sep)
  • Parikrama 30 (Sep)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 30 (Sep)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 30 (Sep)
  • Spotlight/News Analysis 30 (Sep)
  • Public Speak
  • Country wide 28 (Sep)
  • Surkhiyon Mein 30 (Sep)
  • Charcha Ka Vishai Ha 27 (Sep)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 26 (Sep)
  • Current Affairs 29 (Sep)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""