मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश भर के 500 आकांक्षी प्रखंडों में संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया            प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा- भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध            जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले के माचल सैक्‍टर में सेना और पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गये            मौसम विभाग ने देश से मानसून की विदाई की घोषणा की            भारत 10 स्वर्ण, 14 रजत तथा 14 कांस्य पदक के साथ कुल 38 पदक लेकर पदक तालिका में चौथे स्थान पर           

Text Bulletins Details


दोपहर समाचार

1415 HRS
08.06.2023
मुख्य समाचार :-
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया। वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी दर छह दशमलव पांच प्रतिशत रहने का अनुमान।
  • सरकार ने विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए रूपे प्रीपेड फोरेक्‍स कार्ड जारी करने की बैंको को  अनुमति दी।
  • सरकार ने देश भर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 733 वन स्‍टॉप सेन्‍टर स्‍थापित किये, तीन सौ और केन्‍द्र स्‍थापित करने की योजना।
  • विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा-विश्‍व भारत को विश्‍वसनीय, प्रभावशाली, विकास साझेदार और आर्थिक सहयोगी के रूप में देखता है।
  • दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल तट पहुंचा।
  • भारत ने ओडिशा तट से अग्नि प्राइम बेलेस्टिक मिसाइल का सफल प‍रीक्षण किया।
  • और, खेलों में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सिंगल्‍स स्पर्धाओं के सेमीफाइनल मैच तय।

***************


भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्तमान वित्त वर्ष की अपनी दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की है। रिजर्व बैंक ने मुख्य दरों को यथावत रखा है। रेपो रेट छह दशमलव पांच प्रतिशत बनी रहेगी। नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक में इस वर्ष मार्च से अप्रैल के दौरान कमी आई है। उन्‍होंने कहा कि इस वित्‍त वर्ष में मुद्रा स्‍फीति की दर चार प्रतिशत से अधिक बनी रहेगी। श्री दास ने कहा कि इस वर्ष सामान्‍य मॉनसून रहने की संभावना है। मुद्रा स्‍फीति की दर पांच दशमलव एक प्रतिशत रह सकती है।


रिजर्व बैंक ने जीडीपी वृद्धि दर छह दशमलव पांच प्रतिशत पर बरकरार रखी है। तिमाही आधार पर 2024 की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर आठ प्रतिशत, दूसरी तिमाही में साढ़े छह प्रतिशत, तीसरी तिमाही में छह प्रतिशत और चौथी तिमाही में पांच दशमलव सात प्रतिशत रहने का अनुमान है।


रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की कि विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए बैंक अब रूपे प्री-पेड फोरेक्स कार्ड जारी कर सकते हैं। इसके साथ ही रिजर्व बैंक नै ई-रूपी वाउचर का दायरा बढ़ाने की भी घोषित की। इसके लिए नॉन बैंक कंपनियां स्वतंत्र रूप से ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स जारी कर सकेंगी। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस फैसले के तीन सप्‍ताह बाद सरकार का खर्च बढ़ने से नकदी का प्रवाह भी बढ़ा है।

***************


श्री दास ने कहा है कि नागरिकों ने दो हजार रूपए के लगभग 50 प्रतिशत नोट जमा करा दिए हैं अथवा बदल लिए हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि दो हजार का नोट बदलने या जमा कराने की अंतिम तिथि तक प्रतीक्षा न करें।

***************


सरकार ने देशभर में अब तक सात सौ 33 वन स्टॉप सेंटर स्थापित किए है और महिला सुरक्षा के लिए तीन सौ और ऐसे सेंटरों के लिए बजट स्वीकृत किया है। इन वन स्टॉप सेंटरों में हिंसा से संबोधित मामले चिकित्सा सहायता, कानूनी सहायता और परामर्श और अस्थाई आश्रय प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही। पिछले नौ वर्ष में देश में महिला कल्याण केंद्र की कई पहल को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में इस समय 34 से अधिक महिला हेल्प लाइन कार्यरत हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्यारह लाख स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं।


देशभर में 11 लाख स्मार्टफोन हर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को वितरित हो चुके हैं। मॉनिटरिंग डिवाइस 12 लाख देशभर में वितरित हो चुके हैं। पोषण ट्रैकर व्यवस्था देश के 13 लाख 90 हजार आंगनबाड़ी में स्थापित की जिसके चलते 9 करोड़ से ज्यादा बेनिफिशियरी गर्भवती महिलाएं, 6 साल से कम उम्र के बच्चे  उनको आंगनवाड़ी व्यवस्था से रियलटाइम टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़ा गया

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने देश में एक हजार 23 फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित की हैं, जिनमें से चार सौ 18 ऐसी अदालतें विशेष रूप से यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों की सुरक्षा संबंधी कानून-पॉक्सो अदालते हैं।

***************


विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि विश्व, भारत को विकास भागीदार के रूप में देख रहा है और भारत दुनिया की धारणा बदलने की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व अब भारत की बात सुनता है और उसे महत्‍व देता है। केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि भारत की विदेश नीति हाल के वर्षों में अधिक प्रभावशाली, मजबूत और ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हो गई है।


डॉ जयशंकर ने कहा कि अल्प विकसित और विकासशील देशों का समूह भारत को विश्वसनीय और प्रभावी विकास भागीदार के रूप में देखता है, जो जमीनी हालात में सशक्त भूमिका निभाता है। विदेश मंत्री ने कहा कि अब वैश्विक स्‍तर पर भारत का आर्थिक प्रभाव बढ रहा है और विश्‍व इस बात को स्‍वीकार भी कर रहा है।

***************


राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने केंद्र में पिछले महीने नौ वर्ष पूरे कर लिए है। आकाशवाणी समाचार सरकार की विभिन्न पहल पर विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र के बारे में आज हम जानकारी दे रहे हैं।


वित्तमंत्री के बजट भाषण 2017-18 में कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण के अवसरों के साथ ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिला शक्ति केंद्र की स्थापना की घोषणा की गई थी। नवंबर 2017 में  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दी थी। यह योजना विभिन्न स्तरों पर काम करती है। राष्ट्रीय स्तरीय और राज्य स्तरीय संरचनाएं जहां संबंधित सरकारों को महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर तकनीकि सहायता प्रदान करती हैं, वहीं जिला और ब्लॉक स्तरीय केंद्र महिला शक्ति केंद्र को सहायता प्रदान करती हैं। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जबाव देते हुए प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में कहा था कि नारी शक्ति को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है।


भारत जैसा देश, 50 प्रतिशत आबादी हमारी विकास यात्रा के जो सबका प्रयास का विषय है उस सबके प्रयास में सबसे बड़ी भागीदार हमारी माताएं-बहनें है। देश की 50 प्रतिशत जनसंख्या महिलाओं के संबंध में भी भारत में कोई आज चिंतन होना नहीं है। पहले से ही हमारे यहां चिंतन हो रहा है उनके सशक्तिकरण को हम प्राथमिकता दे रहे हैं।


हिला सशक्ति केंद्र का कार्यान्वयन केंद्र और राज्य के मध्य 60-40 के अनुपात में होता है। पूर्वोत्तर और विशेष दर्जा प्राप्त राज्यों के लिए यह अनुपात 90-10 का है। केंद्र शासित प्रदेशों में यह योजना 100 प्रतिशत केंद्र निधि से कार्यान्वित की जाती है। अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

***************


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि स्वस्थ भारत के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता से स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रयास हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि आरोग्य की दिशा में देश की यात्रा में भारत का कोई भी व्यक्ति न छूटे। श्री मोदी ने ट्वीटर पर कई लेख, ग्राफिक, वीडियो और सूचना साझा करते हुए यह बात कही।

***************


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि भारत इस दशक के अंत तक विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कल सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए यह बात कही। राष्ट्रपति सर्बिया की तीन दिन की यात्रा पर हैं। सामुदायिक अभिनंदन कार्यक्रम से पहले, ओडिसा में हुई रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के लिए मौन रखा गया। राष्ट्रपति ने भारत में विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष 2047 तक विकसित देश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।


पूरे देश में नए इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। भारत अपने स्वतंत्रता के  शताब्दी वर्ष 2047 तक एक विकसित देश बनने की अपनी आकांक्षा को लेकर पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। हम बड़े पैमाने पर डेवलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल, ग्रीन एनर्जी और सामाजिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं।


बेलग्रेड में आज दोनों देशों के उच्चस्तरीय व्यापारिक शिष्टमंडल की बैठक होगी। राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि इस बैठक के बाद विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार और निवेश बढ़ने की आशा है। राष्ट्रपति आज सर्बिया के राष्ट्रपति वुकिक के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मु माउंट अवाला में अज्ञात शूरवीरों के स्मारक पर पुष्प अर्पित करेंगी।


***************


हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के शीर्ष अधिकारी कुर कैम्बल ने कहा है कि भारत और अमरीका के बीच विकसित विश्वास का स्तर एक दशक पहले की तुलना में बहुत बढा है। 21 से 24 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमरीकी यात्रा के बारे में श्री कैम्बल ने कहा कि इससे दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

***************


बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। ओडिसा तट के निकट डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप से कल शाम यह परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल सभी उद्देश्‍य पूरे करने में सफल रही।


इससे सशस्त्र बलों में इस प्रणाली को शामिल किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता के लिए डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को बधाई दी है। डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर समीर कामत ने डीआरडीओ प्रयोगशालाओं के दलों और सभी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की प्रशंसा की है।

***************


जम्मू-कश्मीर में जांच एजेंसी- एसआईए और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से आतंकवाद के लिए धन उपलब्ध कराने की गतिविधियों पर काबू पाने में बड़ी सफलता मिली है। अब तक जम्मू-कश्मीर के 86 स्थानों पर 124 परिसंपत्तियां, भूमि और इमारतों को जब्त किया गया है।

***************


जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घोषणा की है कि प्रशासन भूमिहीन गरीबों को मकान बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी। उपराज्यपाल ने जम्मू जिले के अखनूर में गरखल सीमा ग्राम पंचायत में आयोजित समारोह में यह घोषणा की।

***************


जम्‍मू में भगवान श्री वेंकटेश्‍वर स्‍वामी मंदिर भक्‍तों के लिए खुल गया है। तिरुपति बालाजी मंदिर के रूप में प्रसिद्ध इस मंदिर का आज जम्‍मू के मजीन क्षेत्र में उद्घाटन किया गया। उपराज्‍यपाल मनोज सिंहा के साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जी किशन रेड्डी ने मंदिर का उद्घाटन किया।

***************


मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज केरल पहुंच गया है। आमतौर से केरल में मॉनसून एक जून को आता है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटों में मध्य अरब सागर, तमिलनाडु, कर्नाटक और दक्षिण पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ और भागों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।


मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर घने बादल छाए हुए हैं।


पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान बिपरजोय पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने कहा कि यह अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे और तेज होगा और अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा।

***************


बांग्‍लादेश के छह प्रतिभागियों की टीम नेपाल के काठमांडू में अंतरराष्‍ट्रीय योग महोत्‍सव में भाग ले रही है। यह योग महोत्‍सव 8 से 10 जून के दौरान आयोजित किया जा रहा है।

***************


फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला एकल स्पर्धाओं के सेमीफाइनल मैच तय हो गए हैं।

महिला एकल में इगा स्वियातेक का सामना आज शाम बैट्रिज हद्दाद माया के साथ होगा। पोलैंड की स्वियातेक ने कल क्‍वार्टर फाइनल में अमरीकी कोको गाफ को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में आज ही कैरोलिना मुकोवा का सामना आर्यना सबालेंका से होगा। पुरुष एकल में पहला सेमीफाइनल कल कार्लोस अलकारेज और नोवाक जोकोविच के बीच होगा। दूसरे सेमीफाइनल में कैस्‍पर रूड का सामना अलेक्‍जेंडर ज्‍वेरेव से होगा।

***************


लंदन के ओवल में भारत के साथ विश्व टेस्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप फाइनल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में कल के स्‍कोर 3 विकेट पर 327 रन से आगे खेलेगा। कल के खेल समाप्‍त होने के समय स्‍टीवन स्‍मि‍थ 95 और ट्रेविस हैड 146 रन पर खेल रहे थे।

***************


मुख्य समाचार एक बार फिर :-
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया। वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी दर छह दशमलव पांच प्रतिशत रहने का अनुमान।
  • सरकार ने विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए रूपे प्रीपेड फोरेक्‍स कार्ड जारी करने की बैंको को  अनुमति दी।
  • सरकार ने देश भर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 733 वन स्‍टॉप सेन्‍टर स्‍थापित किये, तीन सौ और केन्‍द्र स्‍थापित करने की योजना।
  • विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा-विश्‍व भारत को विश्‍वसनीय, प्रभावशाली, विकास साझेदार और आर्थिक सहयोगी के रूप में देखता है।
  • दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल तट पहुंचा।
  • भारत ने ओडिशा तट से अग्नि प्राइम बेलेस्टिक मिसाइल का सफल प‍रीक्षण किया।
  • फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सिंगल्‍स स्पर्धाओं के सेमीफाइनल मैच तय।

***************

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 30 (Sep)
  • Midday News 30 (Sep)
  • News at Nine 30 (Sep)
  • Hourly 30 (Sep) (2200hrs)
  • समाचार प्रभात 30 (Sep)
  • दोपहर समाचार 30 (Sep)
  • समाचार संध्या 30 (Sep)
  • प्रति घंटा समाचार 30 (Sep) (2205hrs)
  • Khabarnama (Mor) 30 (Sep)
  • Khabrein(Day) 30 (Sep)
  • Khabrein(Eve) 30 (Sep)
  • Aaj Savere 30 (Sep)
  • Parikrama 30 (Sep)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 30 (Sep)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 30 (Sep)
  • Spotlight/News Analysis 30 (Sep)
  • Public Speak
  • Country wide 28 (Sep)
  • Surkhiyon Mein 30 (Sep)
  • Charcha Ka Vishai Ha 27 (Sep)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 26 (Sep)
  • Current Affairs 29 (Sep)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""