मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मजबूत कूटनीतिक प्रयासों से भारत को नए अवसर, मित्र और बाजार मिल रहे हैं            विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया            प्रख्‍यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा            हांगचोओ में एशियाई खेलों में घुड़सवारी ड्रेसेज टीम स्पर्धा में भारत ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता            भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच कल राजकोट में खेला जाएगा           

Text Bulletins Details


दोपहर समाचार

1415 HRS
05.06.2023

मुख्य समाचार -


  • विश्‍व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-भारत जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक स्‍पष्‍ट रोड मैप के साथ आगे बढ रहा है।

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्‍ली में अमरीका के रक्षामंत्री लॉयड आस्टिन से वार्ता की। दोनों नेताओं ने भारत-अमरीका रक्षा संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्‍य के विभिन्‍न पहलुओं पर चर्चा की।

  • वाराणसी की अदालत ने गैंगस्‍टर से राजनेता बने मुख्‍तार अंसारी को अवधेश राय हत्‍या मामले में दोषी करार दिया।

  • राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सूरीनाम के राष्‍ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी के साथ वार्ता करेंगी।

  • सउदी अरब इस वर्ष जुलाई से तेल उत्‍पादन में प्रतिदिन दस लाख बैरल की कटौती करेगा।

  • आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाज अभिनव शॉ और गौतमी भनोट ने मिक्स्ड डबल्‍स टीम स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।


------

आज दुनियाभर में विश्‍व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। प्रकृति और पृथ्‍वी संरक्षण के लिए अनुकूल कदम के प्रति विश्‍व स्‍तर पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्‍य से यह दिन मनाया जाता है। संयुक्‍त राष्‍ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के अंतर्गत पृथ्‍वी पर जीवन संरक्षण के लिए 1973 से प्रत्‍येक वर्ष पांच जून को विश्‍व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम हैं- 'प्‍लास्टिक प्रदूषण हटाओ'।


------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अपने विकास के लिए किसी अन्य क्षेत्र की तरह ही बड़े पैमाने पर पर्यावरण सरंक्षण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने नई दिल्ली में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में एक वीडियो संदेश में कहा कि 21वीं सदी में भारत जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के स्पष्ट रोडमैप के साथ आगे बढ़ रहा है। 


पर्यावरण को लेकर बस यही सोच थी, पहले हम अपने देश का विकास कर लें फिर बाद में पर्यावरण की भी चिंता करेंगे। इससे ऐसे देशों में विकास के लक्ष्य तो हासिल कर लिए गए लेकिन पूरे विश्व के पर्यावरण को उनके विकसित होने की कीमत चुकानी पड़ी। आज भी दुनिया के विकासशील और गरीब देश कुछ विकसित देशों की गलत नीतियों का नुकसान उठा रहे हैं। कोई देश नहीं था मुझे खुशी है कि आज भारत ऐसे हर देश के सामने क्लाइमेट जस्टिस का सवाल उठाया है।  


प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्नत देशों के विकास का मॉडल लंबे समय तक विरोधाभासी रहा है और इसी मॉडल के अंतर्गत इन देशों की सोच पर्यावरण संरक्षण से पहले स्वयं का विकास करने की रही है।

इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि धरती पर रहने के लिए पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने प्लास्टिक की वस्तुओं के एकल उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।


प्रधानमंत्री जी के द्वारा जब ग्लासगो में मिशन लाइफ का पूरा एक विषय दुनिया के सामने रखा गया उसको कोक्टू सेवन में शरमल शेख के कवर डिसिजन में स्वीकार किया गया। 2022 में प्लास्टिक को सिंगल यूज को पूरे तरह से प्रतिबंधित किया और आज पूरी दुनिया वर्ल्ड एन्वायरनमेंट डे पर बी द प्लास्टिक इस थीम पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। भारत मान्यवर प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में काफी आगे काम कर चुका है।


आयोजन के दौरान, अमृत धरोहर कार्यान्वयन रणनीति और मैंग्रोव इनिशिएटिव फॉर शोरलाइन हैबिटैट्स एंड टैंजिबल इनकम का शुभारंभ किया गया।


------

इलेक्ट्रिक वाहन आज ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन और वायु प्रदूषण को कम करके हरित विकास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। दुनिया इलेक्ट्रिक वाहनों को आधुनिक परिवहन के नए साधन के रूप में अपना रही है।  एक रिपोर्ट-


इसे ध्यान में रखते हुए, गुजरात सरकार अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति में कई प्रोत्साहन प्रदान करके इन चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। राज्य सरकार ने 2021 में गुजरात को इलेक्ट्रिक वाहनों और उससे संबंधित उद्योगों के लिए एक विनिर्माण केंद्र बनाने के उद्देश्य से गुजरात राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति शुरू की। ईवी नीति के लॉन्च से पहले केवल 7,240 इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत थे, ईवी नीति के कार्यान्वयन के साथ, राज्य ने पंजीकरण में 1475 प्रतिशत की बड़ी छलांग देखी है। गुजरात में पंजीकृत ईवी की कुल संख्या अब 1,18,086 है। पिछले पांच महीनों से हर महीने करीब 8858 इलेक्ट्रिक वाहन का पंजीकरण हो रहा है। भरत देवमणि, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद


------

आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग, हिन्दी और अंग्रेजी में लाइव फोन-इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज रात साढ़े नौ बजे राष्‍ट्रीय सौर ऊर्जा संस्‍थान के पूर्व महानिदेशक अरूण त्रिपाठी के साथ दैनिक जीवन में सौर ऊर्जा का महत्‍व और इसके पर्यावणीय लाभों पर विशेष चर्चा प्रसारित करेगा।


कार्यक्रम के दौरान टेलीफोन नंबर 011 - 23717106 और 011-23314444 पर फोन कर, श्रोता विशेषज्ञों से सौर ऊर्जा क्षमता, दैनिक जीवन में उपयोग, सरकारी योजना और सौर ऊर्जा से  संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं।


यह कार्यक्रम एफएम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है। यह हमारी वेबसाइट NEWS ON AIR DOT GOV DOT IN और हमारे YouTube चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी उपलब्ध रहेगा।


------

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्‍ली में अमरीका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से द्विपक्षीय वार्ता की।  दोनों नेताओं के बीच बैठक रणनीतिक हितों की एकरूपता और सुरक्षा सहयोग में वृद्धि सहित कई क्षेत्रों में रक्षा सहयोग बढ़ाने पर केन्द्रित रही। एक ट्वीट में, श्री सिंह ने इस बात पर बल दिया कि भारत-अमरीका साझेदारी एक स्वतंत्र, खुले और नियम आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत क्षमता निर्माण और अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए सभी क्षेत्रों में अमरीका के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद कर रहा है।


------

दोनों रक्षा मंत्रियों ने भारत-अमरीका रक्षा संबंधों के विभिन्‍न पहलुओं और हिन्‍द प्रशांत सहित  क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृय पर ध्‍यान केन्द्रित करते हुए व्‍यापक चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के वाशिंगटन की राजकीय यात्रा से ठीक दो सप्‍ताह पहले रक्षा मंत्री ऑस्टिन भारत के दौरे पर आए हैं। द्विपक्षीय वार्ता से पहले अमरीका के रक्षामंत्री को मानेकशॉ केन्‍द्र में गार्ड ऑफ आनर दिया गया।


------

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज सूरीनाम के राष्‍ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी के साथ प्रतिनिधिमण्‍डल स्‍तरीय बैठक करेंगी। राष्‍ट्रपति मुर्मू ऐतिहासिक महत्‍वपूर्ण स्‍थलों का दौरा करेंगी और राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगी। राष्‍ट्रपति मुर्मु सूरीनाम में भारतीय प्रवासियों से संवाद भी करेंगी। राष्‍ट्रपति की यह यात्रा ऐतिहासिक है। राष्‍ट्रपति सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं वर्षगांठ के समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगी। एक रिपोर्ट-


भारत-सूरीनाम संबंध मैत्रीपूर्ण हैं और सूरीनाम में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों के होने के कारण विशेष महत्व रखते हैं, जिन्होंने भारत से चली आ रही रीति-रिवाजों और परंपराओं को अभी तक संरक्षित रखा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सूरीनाम यात्रा न केवल वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते कद को उजागर करती है, बल्कि भारत सरकार द्वारा दुनिया भर में अपने प्रवासी भारतीयों को दिए गए महत्व को भी रेखांकित करती है। आकाशवाणी समाचार से हिमानी राणा


------

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डेय आज से बांग्लादेश के दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान, सेना प्रमुख बांग्लादेश के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व से मुलाक़ात करेंगे जहां वे भारत-बांग्लादेश रक्षा संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। 


------

गैंग्स्‍टर से राजनेता बने मुख्‍तार अंसारी को उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी न्‍यायालय ने 1991 में अवधेश राय हत्‍या मामले में दोषी ठहराया है। अगस्‍त 1991 में कांग्रेस नेता और विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय को वाराणसी में अजय राय के घर के बाहर गोली मार दी गई थी। अजय राय ने मुख्‍तार अंसारी, भीम सिंह और पूर्व विधायक अब्‍दुल कलीम के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई थी। इस वर्ष अप्रैल में गाजीपुर के सांसद तथा विधायक न्‍यायालय ने मुख्‍तार अंसारी को 2005 में भाजपा विधायक कृष्‍णानंद राय के अपहरण और हत्‍या मामले में सजा सुनाई थी। मुख्‍तार अंसारी को दस वर्ष की जेल और पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। मुख्‍तार अंसारी पर अपहरण और हत्‍या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।


------

रेलवे सुरक्षा आयुक्‍त शैलेश कुमार पाठक ने ओडिसा के बाहानगा स्‍टेशन जाकर सिग्‍नल और नियंत्रण कक्ष का दौरा कियाा। श्री पाठक ने कहा कि जांच चल रही है और जांच के बाद ही दुर्घटना के वास्‍तविक कारण का पता चल पायेगा। सूत्रों के अनुसार बाहानगा बाजार के सहायक स्‍टेशन मास्‍टर से कई घंटों तक मामले में पूछताछ की गई। रेल मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने कहा कि जांच से दुर्घटना के मूल कारण का पता लगाने में सहायता मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉक में परिवर्तन के कारण यह रेल दुर्घटना हुई।


इस बीच, दुर्घटना के 51 घंटों बाद बाहानगा रेल दुर्घटना स्‍थल पर कोलकाता और चेन्‍नई के बीच सेवा बहालकर रेल आवागमन दोबारा शुरू की गई है। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से-


डाउन लाइन बहाल होने के मात्र दो घंटे बाद ही अप लाइन भी बहाल हो गई है ट्रेन सेवाओं के परिचालन को शुरू करना दुखद दुर्घटना के बाद बहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की ट्रेनें बाहनगा से होकर गुजरती हैं। रेलवे ने ट्रेन हादसे की वजह से प्रभावित हुई पटरियों पर यात्री ट्रेनें चलानी शुरू कर दी हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेवाओं को बहाल करने के लिए अथक प्रयास करने वालों की सराहना की है। एस एन पटनायक की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं राजमंगल पाण्डेय।


------

केंद्र की नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने पिछले महीने अपने कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे कर लिये हैं। इन वर्षों में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की उपलब्धियों के बारे में आकाशवाणी समाचार विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। आज हम बात कर रहे हैं- भारत में रक्षा क्षेत्र में स्‍टार्टअप्‍स द्वारा उठाए गए व्‍यापक कदम। दशकों तक रक्षा उपकरणों का आयात करने वाला भारत अब 75 देशों को रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहा है। पिछले पांच वर्षों में देश के रक्षा निर्यात में छह गुना की बढोतरी हुई है, जिस कारण  देश का रक्षा निर्यात एक दशमलव पांच अरब डॉलर से अधिक हो गया है। बैंगलुरू में कार्यरत सिंगापुर स्थित एशियाई रक्षा प्रौद्योगिकी और एशियाई एयरलाइंस तथा ऐरोस्‍पेसस पत्रिका के प्रौद्योगिकी सम्‍पादक अतुल चंद्रा ने भारत में रक्षा क्षेत्र में स्‍टार्टअप्‍स की व्‍यापक वृद्धि के बारे में यह बात कही।


------

शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क की आज घोषणा की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास को सभी वर्गों में सर्वोत्तम शिक्षण संस्‍थान घोषित किया गया। समान वर्ग में भारतीय विज्ञान संस्‍थान बैंगलोर को दूसरा स्‍थान और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान दिल्‍ली को तीसरा स्‍थान दिया गया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान एम्‍स नई दिल्‍ली को पांचवां स्‍थान और जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय को सभी वर्गो में दसवां स्‍थान दिया गया।


------

सऊदी अरब तेल की गिरती कीमतों पर काबू पाने के लिए जुलाई से तेल उत्पादन में प्रतिदिन दस लाख बैरल की कटौती करेगा। यह घोषणा वियना में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन की बैठक के बाद की गई। हालाँकि, इससे पहले, ओपेक प्लस के सदस्य देशों द्वारा उत्पादन में दो बार कटौती की गई थी। लेकिन इससे तेल की गिरती कीमतों पर काबू नहीं पाया जा सका। उसके बाद सऊदी अरब ने यह एकतरफा कदम उठाया है।


------

भारतीय निशानेबाज अभिनव शॉ और गौतमी भनोट ने सुहल, जर्मनी में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट का फाइनल जीतकर भारत को आईएसएसएफ विश्व कप जूनियर में अपना दूसरा स्वर्ण दिलाया है।


निशानेबाज़ अभिनव शॉ और गौतमी भनोट की भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक मैच में ओशिन मुलर और रोमेन औफ्रेरे की फ्रांसीसी जोड़ी पर 17-7 से जीत दर्ज की।


------

मौसम विभाग के अनुसार बिहार, उत्‍तर-पूर्वी झारखण्‍ड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले पांच दिनों तक गर्म हवाएं चलने का अनुमान है। केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक के दक्षिणी आंतरिक इलाकों, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में इस दौरान छिटपुट वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु के कुछ भागों, पुद्दुचेरी और कारईकाल के साथ केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है।


------

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -


  • विश्‍व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-भारत जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक स्‍पष्‍ट रोड मैप के साथ आगे बढ रहा है।

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्‍ली में अमरीका के रक्षामंत्री लॉयड आस्टिन से वार्ता की। दोनों नेताओं ने भारत-अमरीका रक्षा संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्‍य के विभिन्‍न पहलुओं पर चर्चा की।

  • वाराणसी की अदालत ने गैंगस्‍टर से राजनेता बने मुख्‍तार अंसारी को अवधेश राय हत्‍या मामले में दोषी करार दिया और उम्रकैद की सजा सुनाई।

  • राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सूरीनाम के राष्‍ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी के साथ वार्ता करेंगी।

  • सउदी अरब इस वर्ष जुलाई से तेल उत्‍पादन में प्रतिदिन दस लाख बैरल की कटौती करेगा।

  • आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाज अभिनव शॉ और गौतमी भनोट ने मिक्स्ड डबल्‍स टीम स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।


------

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 26 (Sep)
  • Midday News 26 (Sep)
  • News at Nine 26 (Sep)
  • Hourly 26 (Sep) (2200hrs)
  • समाचार प्रभात 26 (Sep)
  • दोपहर समाचार 26 (Sep)
  • समाचार संध्या 26 (Sep)
  • प्रति घंटा समाचार 26 (Sep) (2205hrs)
  • Khabarnama (Mor) 26 (Sep)
  • Khabrein(Day) 26 (Sep)
  • Khabrein(Eve) 26 (Sep)
  • Aaj Savere 26 (Sep)
  • Parikrama 25 (Sep)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 26 (Sep)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 26 (Sep)
  • Spotlight/News Analysis 26 (Sep)
  • Public Speak
  • Country wide 21 (Sep)
  • Surkhiyon Mein 26 (Sep)
  • Charcha Ka Vishai Ha 20 (Sep)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 26 (Sep)
  • Current Affairs 22 (Sep)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""