मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के छोटा उदयपुर में 5200 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे            राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज एक दिवसीय मध्य प्रदेश की यात्रा पर, इंदौर और जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल            पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एनआईए का छापा            विश्व भर में आज पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है            भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच आज दोपहर राजकोट में खेला जाएगा           

Text Bulletins Details


समाचार संध्या

2045 HRS
04.06.2023

मुख्य समाचार


  • रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की। दुर्घटना में मृतकों की संख्या संशोधित कर 275 की गई।

  • मृतकों और फंसे यात्रियों की जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर 139 पर विशेष व्यवस्था की।

  • इस हादसे पर विश्व नेताओं के शोक संदेश मिल रहे हैं।

  • केंद्र ने मणिपुर में हिंसा की घटनाओं के संबंध में जांच आयोग नियुक्त किया।

  • दक्षिण कोरिया की विश्व नम्बर 2 बैडमिंटन खिलाड़ी एन से यंग ने थाइलैंड ओपन में अपना चौथा महिला एकल सुपर सीरिज खिताब जीता।

------------

रेल मंत्रालय ने ओडिशा के बालासोर जिले के बाहंगा में कोरोमंडल एक्‍सप्रेस रेलगाडी की शुक्रवार को हुई दुर्घटना की जांच, केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बालासोर में संवाददाताओं को बताया कि रेलवे बोर्ड ने दुर्घटना के कारण तलाशने और जिम्‍मेदार लोगों की पहचान करने के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की है।


जिस सिच्‍युएशन में दुर्घटना हुई है, जो परिस्थितियां हैं, उन सबको ध्‍यान में रखते हुए जो कुछ अब तक का एडमिनिस्‍ट्रेटिव इन्‍फोरमेशन मिली है। आगे के इन्‍वेस्टिगेशन के लिए मामले को सी बी आई के पास देने का रेलवे बोर्ड की तरफ से रिकमन्‍डेशन किया जा रहा है।


श्री वैष्‍णव ने कहा कि मरम्‍मत का कार्य चल रहा है और बुधवार सुबह तक रेल सेवा सामान्‍य कर दी जाएगी।


ओडिशा के मुख्‍य सचिव प्रदीप जैना ने आज कहा कि दुर्घटना में मृतकों की संख्‍या 275 रही है। विभिन्‍न शव गृहों में बिना शिनाख्‍त वाले पार्थिव शरीर रखे हुए हैं। ये शव भुवनेश्‍वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान और अन्‍य अस्‍पतालों में हैं।


कल जो रिपोर्ट आया था उसमें कुछ डबल कल्टिंग था। फाइनल जो डेथ फिगर है वो 288 नहीं 275 है। 78 जो डेड बॉडीज हैं उनका आइडेंटिफिकेशन हो चुका है और उनके रिश्‍तेदारों को उन्‍हें सौंप दिया गया है और 10 डेड बॉडी इस बीच में आज नौ बजे के बाद अभी तक दस डेड बॉडीज का पहचान हो चुका है और उनके जो रिश्‍तेदार हैं उनको हैंडिंग ओवर प्रक्रिया चालू रहेगी।


केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री मनसुख मांडविया, रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव और शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज कटक के एस.सी.बी. मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल गए तथा घायलों के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली। श्री मांडविया ने कहा एक चिकित्‍सा दल दिल्‍ली से भुवनेश्‍वर पहुंच चुका है।


कई लोगों को क्रिटिकल केयर की भी आवश्‍यकता है, बेस्‍ट ट्रीटमेंट मिल पाए इसलिए, दिल्‍ली एम्‍स के नेतृत्‍व में लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल, आर एम एल हॉस्पिटल सभी के एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर को लेकर एयर फोर्स के स्‍पेशन कैंप के द्वारा ये टीम भुवनेश्‍वर आ पहुंची है। टीम के साथ कई मॉडर्न इक्विपमेंट भी हैं, ताकि ट्रीटमेंट और ऑपरेशन में उसका उपयोग किया जा सके।


इस बीच, फंसे हुए यात्रियों और उनके रिश्‍तेदारों के लिए आज दोपहर भद्रक से चेन्‍नई तक कोरोमंडल एक्‍सप्रेस रेलगाडी के मार्ग पर एक विशेष रेलगाडी चलाई गई है। ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरी, भुवनेश्‍वर और कटक से कोलकाता के लिए नि:शुल्‍क बस सेवा की घोषणा की है। यह सेवा रेल यातायात सामान्‍य होने तक जारी रहेगी।

------------

रेलवे ने इस दुर्घटना में मृतकों और फंसे यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्‍पलाइन नम्‍बर 139 पर विशेष व्यव्स्था की है। वरिष्‍ठ अधिकारियों का दल जोनल रेलवे और राज्‍य सरकार के समन्‍वय से इस हेल्‍प लाइन नम्‍बर पर कॉल करने वालों को रात-दिन सभी संबंधित जानकारी उपलब्‍ध कराएगा। इस सेवा से रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव द्वारा घोषित बढी हुई अनुग्रह राशि का वितरण भी सुनिश्चित होगा।

------------

बिहार सरकार ने बालासोर रेल दुर्घटना के प्रभावित यात्रियों, मृतकों और घायलों के परिवारों को सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।


आकाशवाणी समाचार से बातचीत में राज्‍य आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ओडिशा से बिहार के 66 यात्रियों को दो बसों में लाया गया है।


श्री अग्रवाल ने बताया कि किसी भी सहायता के लिए चौबीसों घंटे हेल्‍पलाइन की सुविधा उपलब्‍ध है।


कुल आठ लोगों की मृत्‍यु की सूचना प्राप्‍त हो चुकी है जिनकी डेड बॉडीज को आइडेंटिफाइ कर लिया गया है। जिसमें से तीन डेड बॉडीज बिहार पहुंच भी चुकी हैं और इसके अलावा 53 लोग इंजर्ड हैं जो विभिन्‍न अस्‍पतालों में उनका इलाज चल रहा है और वो सभी अभी आइडेंटीफाइड हो गए हैं उन सबकी लिस्‍ट हमनें पब्लिश्‍ड कर दी है। हम लोगों ने जो कन्‍ट्रोल रूम का नम्‍बर जारी किया था उसमें 46 लोगों ने अपने परिजनों के मिसिंग होने की सूचना उपलब्‍ध करवाई है। तो वो सूचना हम लोगों ने ओडिशा के साथ शेयर कर ली है।


बिहार सरकार के हेल्‍प लाइन नम्‍बर हैं - 2 2 9 4 2 0 4 और

2 2 9 4 2 0 5. लोगों के लिए एक मोबाइल नम्‍बर -

7 0 7 0 2 9 0 1 7 0 भी उपलब्‍ध है।

इस बीच पूर्व-मध्‍य रेलवे ने भी हेल्‍प लाइन नम्‍बर जारी किए हैं जो विभिन्‍न रेल खंडों पर उपलब्‍ध हैं। ये नम्‍बर हैं - हाजीपुर के लिए 9 7 7 1 4 2 5 9 6 9,

दानापुर के लिए - 7 7 5 9 0 7 0 0 0 4,

समस्‍तीपुर के लिए - 9 7 7 1 4 2 8 9 6 3 और

सोनपुर के लिए - 9 7 7 1 4 2 9 9 9 9.

------------

ओडिसा में रेल दुर्घटना के मद्देनजर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को भुवनेश्वर की उड़ानों के किराए में असामान्य वृद्धि पर नजर रखने की सलाह दी है। मंत्रालय ने सभी एयरलाइन कंपनियों को किराया नहीं बढ़ाने के बारे में परामर्श जारी किया है। इसके अलावा, मंत्रालय ने सभी एयरलाइनों को भुवनेश्वर की उड़ान का टिकट रद्द करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेने की सलाह भी दी है।

------------

ओडिशा में रेल दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर विश्व नेताओं के शोक संदेश आ रहे हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस ने रेल दुर्घटना में लोगों की मृत्‍यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। श्री गुतेरस ने एक बयान में कहा कि पीडितों के परिजनों और भारत सरकार तथा भारतीयों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। उन्‍होंने घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि भारत में रेल दुर्घटना से वह दुखी हैं। उन्‍होंने कहा कि अमरीका और भारत के परिवार आपस में बहुत गहरे जुडे हुए हैं और संस्‍कृति दोनों देशों को एक करती है। उन्‍होंने कहा कि पूरा अमरीका भारत के लोगों के साथ शोक संतप्‍त है। इसाई धर्म गुरू पोप फ्रांसिस ने दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है और मृतकों के परिजनों तथा घायलों के लिए प्रार्थना की है।

------------

केंद्र सरकार ने मणिपुर में हिंसक घटनाओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच आयोग की नियुक्ति की है। इस आयोग के अध्‍यक्ष गोहाटी उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश अजय लांबा होंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी हिमांशु शेखर दास और भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी आलोक प्रभाकर आयोग के सदस्‍य होंगे।


आयोग हिंसा और हिंसा के फैलने तथा विभिन्‍न समुदायों के सदस्‍यों को निशाना बनाने के कारणों की जांच करेगा। जांच आयोग के दायरे में हिंसक घटनाओं के लिए जिम्‍मेदार अधिकारियों की जांच भी होगी। आयोग का कार्यकाल इसकी पहली बैठक से छह महीने का होगा और यह केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा। आयोग का मुख्‍यालय इम्‍फाल में होगा।

------------

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर के लोगों से इम्‍फाल -दीमापुर राष्‍ट्रीय राजमार्ग-2 पर नाकेबंदी हटाने की अपील की है। केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट में राज्‍य के लोगों के लिए खाद्य पदार्थ, दवा, ईंधन और अन्‍य आवश्‍यक वस्‍तुओं की उपलब्‍धता को महत्‍वपूर्ण बताया है।

------------

मणिपुर में सुरक्षा बलों की संयुक्‍त कार्रवाई में आज चंदेल और काकचिंग जिलों के समीप नजारेथ स्थित अलगाववादी संगठन यू के एल एफ के मुख्‍य अड्डे को नष्‍ट कर दिया गया है।

------------

केन्‍द्र की नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने पिछले महीने अपने कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे कर लिए हैं। इन वर्षों में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की उपलब्धियों के बारे में आकाशवाणी सामाचार विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। आज हम जानकारी दे रहे हैं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में।


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने अपने अस्तित्व के 8 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इन आठ वर्षों के दौरान, वाणिज्यिक बैंकों, लघु वित्त बैंकों, सूक्ष्‍य वित्‍त संस्‍थानों और गैर बैकिंग वित्‍त कम्‍पनियों ने 40 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 24 लाख करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अपै्रल वर्ष 2015 को गैर-कार्पोरेट, गैर कृषि क्षेत्र के छोटे और सूक्ष्म-उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक के आसान जमानत-मुक्त ऋण की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की थी। बीते 8 सालों में यह योजना लघु उद्यमियों के लिए वरदान साबित हुई है। खासकर महिलाओं को इस योजना का काफी लाभ मिला है। यह इस बात से जाहिर होता है कि इस योजना के तहत देशभर में जितने बैंक खाते खुले हैं, उनमें से 68 प्रतिशत खाते महिला उद्यमियों के हैं। इस योजना को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपये तक, किशोर लोन के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। वहीं, तरुण लोन के तहत पांच लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का ऋण मिलता है।


छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत अब तक करीब 7 लाख खाते खोले जा चुके हैं। वहीं, 6 हजार 300 करोड़ रूपये की ऋण राशि स्वीकृत की गई है तथा 6 हजार 200 करोड़ रूपये का ऋण प्रदान भी कर दिया गया है। इस योजना से छत्तीसगढ़ सहित देश के नवोदित उद्यमियों को ऋण की आसान उपलब्धता ने नवाचार को बढ़ावा देने के साथ ही प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ाई है। साथ ही यह योजना, युवाओं को स्व-रोजगार शुरू करने के लिए भी काफी मददगार साबित हुई है। विकल्प शुक्ला, आकाशवाणी समाचार, रायपुर।

------------

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍यमंत्री डॉक्‍टर भारती प्रवीण पवार ने एक स्‍वास्‍थ्‍य आधारित निगरानी प्रणाली को एकीकृत और सुदृढ करने का आह्वान किया है। उन्‍होंने कहा कि महामारी का संकट अभी टला नहीं है। उन्‍होंने आज हैदराबाद में जी-20 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकारी समूह की बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा कि एक स्‍वास्‍थ्‍य की अवधारणा सतत और कुशल स्‍वास्‍थ्‍य परिवेश को प्रोत्‍साहन देती है इसके लिए जी-20 सदस्‍य देशों की भागीदारी महत्‍वपूर्ण है।


इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि सरकार वर्ष 2030 तक सार्वभौमिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए जी-20 से बेहतर मंच नहीं हो सकता।

------------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा से पहले अमरीकी रक्षामंत्री लॉयड आस्टिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सामरिक सहयोग को और विस्‍तार देने पर विचार-विमर्श के लिए आज दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल श्री आस्टिन के साथ नई रक्षा सहयोग परियोजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।

------------

थाइलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में कोरिया की एन से यंग ने महिला सिंगल्‍स का और थाइलैंड के कुनलावत वितिदशन ने पुरुष सिंगल्‍स का खिताब जीता। महिला सिंगल्‍स में दूसरी वरीयता प्राप्‍त यंग ने चीन की हे बिनजियाओ को 21-10, 21-19 से हराकर चौथी बार इस खिताब पर कब्‍जा किया है।


पुरुष सिंगल्‍स में थाइलैंड के कुनलावत वितिदशन पहली बार थाइलैंड ओपन का खिताब जीता। उन्‍होंने हांगकांग के ली चेक यू को फाइनल में सीधे गेम में 21-12, 21-10 से हरा दिया।

---------

ओडिशा, मध्‍य महाराष्‍ट्र और पश्चिम मध्‍यप्रदेश में कई स्‍थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में आज और कल भारी बारिश होने अनुमान व्‍यक्त किया है। केरल में इस वर्ष मानसून आने में मामूली देरी हो रही है। 8 जून तक बिहार में लू का प्रकोप जारी रहेगा। इसके अलावा इसी अवधि में पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्‍तर-पूर्वी झारखंड में भी लू चलने का अनुमान है।

------------

रंगमंच के प्रख्‍यात अभिनेता और निर्देशक आमिर रजा हुसैन का निधन हो गया है। वे 66 वर्ष के थे। उन्‍हें करगिल युद्ध पर आधारित नाटक 'द फिफ्टी डे वॉर' और 'द लीजेंड ऑफ राम' के लिए जाना जाता है।

------------

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :

· रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की। दुर्घटना में मृतकों की संख्या संशोधित कर 275 की गई।

· मृतकों और फंसे यात्रियों की जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर 139 पर विशेष व्यवस्था की।

· इस हादसे पर विश्व नेताओं के शोक संदेश मिल रहे हैं।

· केंद्र ने मणिपुर में हिंसा की घटनाओं के संबंध में जांच आयोग नियुक्त किया।

· दक्षिण कोरिया की विश्व नम्बर 2 बैडमिंटन खिलाड़ी एन से यंग ने थाइलैंड ओपन में अपना चौथा महिला एकल सुपर सीरिज खिताब जीता।

-----

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 27 (Sep)
  • Midday News 26 (Sep)
  • News at Nine 26 (Sep)
  • Hourly 27 (Sep) (1305hrs)
  • समाचार प्रभात 27 (Sep)
  • दोपहर समाचार 26 (Sep)
  • समाचार संध्या 26 (Sep)
  • प्रति घंटा समाचार 27 (Sep) (1300hrs)
  • Khabarnama (Mor) 27 (Sep)
  • Khabrein(Day) 26 (Sep)
  • Khabrein(Eve) 26 (Sep)
  • Aaj Savere 27 (Sep)
  • Parikrama 25 (Sep)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 26 (Sep)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 26 (Sep)
  • Spotlight/News Analysis 26 (Sep)
  • Public Speak
  • Country wide 21 (Sep)
  • Surkhiyon Mein 26 (Sep)
  • Charcha Ka Vishai Ha 20 (Sep)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 26 (Sep)
  • Current Affairs 22 (Sep)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""