मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों से उभरते क्षेत्रों में निवेश करने और भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में मदद करने का आह्वान किया            राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इंदौर में भारत स्मार्ट सिटी पुरस्कार प्रदान किया। राष्‍ट्रपति का सतत विकास लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से प्राप्त करने का आह्वान            राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तानी-गैंगस्टर गठजोड़ के सिलसिले में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की            केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ भागों में और नागालैंड में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम को इस वर्ष एक अक्‍टूबर से बढ़ाने का निर्णय लिया            हांगचोओ में एशियाई खेलों में महिलाओं की 50 मीटर राइफल स्पर्धा में भारत की सिफत कौर समरा ने स्वर्ण पदक जीता           

Text Bulletins Details


दोपहर समाचार

1415 HRS
04.06.2023

मुख्य समाचार -


  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा - ओडिसा में बालेश्‍वर रेल दुर्घटना का कारण और इसके जिम्‍मेदार लोगों का पता चला।

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रेल मंत्री से बात कर दुर्घटनास्‍थल पर पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली।

  • जी-20 कार्यसमूह की तीसरी बैठक हैदराबाद में जारी।

  • उत्‍तर कोरिया द्वारा मिसाइल प्रक्षेपण के बारे में वास्‍तविक समय की निगरानी के लिए जापान, अमरीका और दक्षिण कोरिया सुरक्षा संबंध बढ़ाने पर सहमत।

  • और पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस में शीर्ष वरीयता प्राप्‍त इगा स्वितेक ने चीन की वांग शिन यू को हराकर चौथे दौर में जगह बनाई।


------------

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बहनागा रेल दुर्घटनास्थल का दौरा किया और रेल यातायात को बहाल करने के लिए जारी मरम्‍मत कार्यों का निरीक्षण किया। रेल मंत्री ने कहा कि रेल पटरी की मरम्‍मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है, इस मार्ग पर रेलगाडियों की आवाजाही बुधवार तक शुरू होने की आशा है। रेल मंत्री ने यह भी बताया कि दुर्घटना के मूल कारण का पता लगा लिया गया है।


इंक्वारी का काम भी कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी बहुत तेजी से उसमें आगे बढ़ गए हैं। कल साइट पर आगे थे रुट कॉज आइडेन्टिफाई कर लिया गया है और जिन्होंने भी यह काम किया है वो लोग भी आइडेन्टिफाई हो गए हैं और उसके उपर जैसे ही कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की रिपोर्ट आएगी और किस कारण से यह हादसा किया गया। वह भी जानकारी जल्द ही सामने आ जाएगी।


श्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त अब रेलगाडी के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय जांच कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। इस बीच, रेलवे ने तीन विशेष रेलगाडि़यां चलाई हैं। एक रेलगाड़ी भद्रक से चेन्नई और दो रेलगाडि़यां हावड़ा से बालेश्‍वर के बीच चलेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर दुर्घटनास्‍थल पर पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली।


रेलवे और प्रधानमंत्री राहत कोष द्वारा अनुग्रह राशि की घोषणा के अलावा, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज दुर्घटना में मारे गए प्रत्‍येक व्‍यक्ति के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा, गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ओडिसा सरकार ने रेल दुर्घटना में मारे गए एक सौ 60 अज्ञात शवों को भुवनेश्वर के विभिन्न शवगृहों में स्थानांतरित कर दिया है।


ओडिसा के मुख्य सचिव प्रदीप जैना ने बताया है कि रेल दुर्घटना में दो सौ 75 यात्रियों की मौत हुई है और कुल एक हजार एक सौ 75 घायल यात्रियों को ओडिसा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, इनमें से सात सौ 93 घायलों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। ओडिसा सरकार ने रेल दुर्घटना में मारे गए एक सौ 60 अज्ञात शवों को भुबनेश्वर के विभिन्न शवगृहों में स्थानांतरित कर दिया है।


श्री जेना ने मीडिया को बताया कि 78 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अभी भी लगभग एक सौ 87 शवों की पहचान करनी है। उन्होंने कहा कि दस अन्य शवों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनके परिवार के सदस्‍यों को सौंप दिया जाएगा। ओडिशा सरकार ने आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल यात्रियों की सूची तीन वेबसाइट्स srcodisha.nic.in, bmc.gov.in और osdma.org पर अपलोड कर दी है। मृतक यात्रियों की पहचान के लिए नाम की सूची के साथ तस्वीरें भी वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं। कटक से एस.एन. पटनायक की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मुकेश कुमार।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज ओडिसा में दुर्घटनाग्रस्‍त तीन रेलगाडियों के घायल यात्रियों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली के बड़े अस्पतालों से डॉक्टरों की टीम पहुंच चुकी हैं।


दिल्ली एम्स, लेडी हार्डिंग्स, आरएमएल हास्पिटल सभी जगह से एक्सपर्ट डॉक्टरों के टीम एयरफोर्स के स्पेशल प्लेन के द्वारा मॉर्डन इक्यूपमेंट और मेडिसिन के साथ अभी पहुंच चुकी है। मैंने डेटेल, डिस्किशन और रिव्यू किया है। उसके बारे में हमने वर्किंग प्लान बना लिया है और तुरन्त ही उसकी विशेष स्टेटमेंट चालू हो जाएगी, ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन को बचा सके।


------------

रेलवे बोर्ड ने कहा कि बालेश्वर रेल दुर्घटना की प्रारंभिक जांच में सिगनल में गड़बड़ी सामने आई है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में रेलवे बोर्ड की संचालन और व्यापार संवर्धन सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों बारे में रेलवे सुरक्षा आयुक्त की विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। उन्होंने बताया कि केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस ही दुर्घटनाग्रस्त हुई। दुर्घटना के समय इस रेलगाड़ी की गति लगभग 128 किलोमीटर प्रति घंटे थी।


------------

ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर बालेश्वर रेल दुर्घटना और विशेष रूप से घायलों के उपचार के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायल यात्रियों के उपचार के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकट की इस घड़ी में तेजी से कदम उठाने के लिए ओडिसा के मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।


------------

प्रधानमंत्री ने ओडिसा में रेल दुर्घटना स्‍थल पर बचाव अभियान में लगी हई एजेंसियों और लोगों के प्रयासों की सराहना की है। ट्वीट संदेश में उन्‍होंने कहा कि वे रेलवे की टीमों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, ओडिसा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स, स्थानीय अधिकारियों, पुलिस, अग्निशमन सेवा, और स्वयंसेवकों की सराहना करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे सभी लोग जो दुर्घटना स्‍थल पर अथक परिश्रम कर रहे हैं उन्‍हें उनके समर्पण पर गर्व है।


------------

बिहार के चार अधिकारियों का एक दल आज ओडिसा जा रहा है, जो बालेश्‍वर में हुई रेल दुर्घटना के बाद वहां फंसे बिहार के यात्रियों की वापसी को सुगम बनाने के प्रयास करेगा। राज्‍य के आपदा प्रबंधन विभाग ने इस दल का गठन किया है। रेल दुर्घटना में बिहार के कम से कम तीन लोगों की मृत्‍यु हुई है और 17 अन्‍य घायल हुए हैं।


------------

ओडिसा में रेल दुर्घटना के मद्देनजर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को भुवनेश्वर की उड़ानों के किराए में असामान्य वृद्धि पर नजर रखने की सलाह दी है। मंत्रालय ने सभी एयरलाइन कंपनियों को किराया नहीं बढ़ाने के बारे में परामर्श जारी किया है। इसके अलावा, मंत्रालय ने सभी एयरलाइनों को भुवनेश्वर की उड़ान का टिकट रद्द करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेने की सलाह भी दी है।


------------

जी-20 स्‍वास्‍थ्‍य कार्य समूह की तीसरी बैठक हैदराबाद में जारी है। स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री भारती प्रवीण पवार, बैठक में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्‍होंने सभी के लिए उपलब्‍ध सार्वभौमिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए मौजूदा वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य प्रणालियों और क्षेत्रीय स्‍वास्‍थ्‍य पद्धतियों के बीच तालमेल बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महामारी का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है और सभी को उसके प्रति सतर्क रहना होगा।


इससे पहले केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि सरकार 2030 तक सभी को स्‍वास्‍थ्‍य और चिकित्‍सा सेवा उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री रेड्डी ने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सभी को तालमेल और सहयोग के साथ काम करना होगा।


स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए।


------------

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज केरल के कोच्चि में अमृता अस्‍पताल के वर्षभर चलने वाले रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। श्री शाह कोल्‍लम में अमृतापुरी  और कोच्चि में अमृता अस्‍पताल में शोध केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर, केरल की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जॉर्ज रजत जयंती समारोह से जुडा स्‍मारक चिह्न भी जारी करेंगी।


------------

केंद्र की नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने पिछले महीने अपने कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे कर लिये हैं। इन वर्षों में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की उपलब्धियों के बारे में आकाशवाणी समाचार विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। आज हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की। हमारे संवाददाता ने बताया कि यह सरकार की एक अनूठी पहल है जिसके माध्यम से किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रूपए न्यूनतम सहायता राशि के रूप में दिए जाते हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक करोड़ से अधिक किसानों को 2 हजार रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित कर इस योजना की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री ने बताया था कि इस योजना पर प्रतिवर्ष 75 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।


प्रधानमंत्री


किसानों को सीधी मदद देने के लिए पी.एम. किसान सम्मान निधि उत्तर प्रदेश की पवित्र धरती से देश के करोड़ों किसानों के चरणों में अर्पित करता हूं। देश के एक करोड़ एक लाख किसानों के खातों में इस योजना की पहली किस्त ट्रांसफर करने का सौभाग्य मुझे मिला।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब तक देश के किसानों को 13 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। श्री मोदी ने हाल ही में देश भर के आठ करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाख हस्तांतरण के माध्यम से इस कल्याणकारी योजना की 13वीं किस्त के रूप में लगभग 16 हजार आठ सौ करोड़ रुपये ट्रांसफर किये थे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष छह हजार रुपये पाकर किसान बेहद खुश है। प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए ग्राम बडखेड़ा नाथु के राम सिंह राजपूत ने कहा - मेरे को प्रधानमंत्री महोदय ने किसान सम्मान निधि दी है। इससे कोविड के समय मेरे बच्चों की पढ़ाई खेती के सामान में बड़े काम में आई है।


कृषि और कल्याण किसान मंत्रालय द्वारा इस योजना में शानदार प्रदर्शन करने वाले राज्यों और जिलों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है। ये पुरस्कार आंकड़ों में सुधार, किसानों के शिकायतों को दूर करने और समय पर भौतिक सत्यापन जैसे मानदंडों पर आधारित है। संजीव शर्मा आकाशवाणी समाचार, भोपाल।


------------

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल देर रात सूरीनाम और सर्बिया की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए रवाना हो गई हैं। राष्ट्रपति यात्रा के पहले चरण में सूरीनाम पहुंचेंगी। राष्ट्रपति सूरीनाम में कल भारतीयों के आगमन की 150वीं वर्षगांठ से जु़ड़े समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। दूसरे चरण में राष्ट्रपति सात से नौ जून तक सर्बिया की यात्रा पर होंगी। भारत के किसी भी राष्ट्रपति की यह सर्बिया की पहली यात्रा है।


------------

उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइलों के प्रक्षेपण पर सटीक निगरानी के लिये जापान, अमरीका और दक्षिण कोरिया अपने-अपने सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं। ये तीनों देश इस वर्ष के अंत तक इससे जुड़े आंकडो़ं को आपस में साझा करने की प्रणाली शुरू कर देंगे। इस त्रिपक्षीय समझौते पर शनिवार को सिंगापुर में हुई बैठक के दौरान सहमति बनी। इस बैठक में जापान के रक्षा मंत्री हमादा यासूकाजु, अमरीका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन और दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ली जॉंग सुप शामिल हुए। ये बैठक शांगरीला डायलॉग से इतर आयोजित की गई।


------------

विदेशमंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने डॉक्टर हकन फिदान को तुर्किए का विदेशमंत्री नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दी हैं। ट्वीट संदेश में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि वे भारत और तुर्किए के बीच संबंध मजबूत करने के लिए डॉक्टर फिदान के साथ काम को उत्सुक हैं।


------------

मालदीव में दो नए पर्यटन क्षेत्रों को उद्घाटन किया गया है जो वहां के विकास और भारत-मालदीव संबंधों में महत्‍वपूर्ण पड़ाव हैं। इन दोनों पर्यटन क्षेत्रों के विकास के लिए भारत सरकार की ओर से दो करोड़ तीस लाख रुफिया की सहायता प्रदान की गई थी।


------------

पोलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वितेक फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंच गई हैं। तीसरे दौर के मैच में स्वितेक ने चीन की वांग शिन यू को 6-0, 6-0 से हराया। इस बीच, विंबलडन चैंपियन ऐलेना रायबाकिना ने बीमारी के कारण तीसरे दौर के मैच से अपना नाम वापस ले लिया। खिताब की प्रबल दावेदार रायबाकिना का मैच स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्मो से होना था।


------------

भारतीय पहलवानों ने शनिवार को बिश्केक में आयोजित यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू. रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में तीन पदक जीते। इस प्रतियोगिता में मनीषा ने स्वर्ण, रीतिका ने रजत और सरिता मोर ने कांस्य पदक जीता।


------------

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर


  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा - ओडिसा में बालेश्‍वर रेल दुर्घटना का कारण और इसके जिम्‍मेदार लोगों का पता चला।

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रेल मंत्री से बात कर दुर्घटनास्‍थल पर पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली।

  • जी-20 कार्यसमूह की तीसरी बैठक हैदराबाद में जारी।

  • उत्‍तर कोरिया द्वारा मिसाइल प्रक्षेपण के बारे में वास्‍तविक समय की निगरानी के लिए जापान, अमरीका और दक्षिण कोरिया सुरक्षा संबंध बढ़ाने पर सहमत।

  • और पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस में शीर्ष वरीयता प्राप्‍त इगा स्वितेक ने चीन की वांग शिन यू को हराकर चौथे दौर में जगह बनाई।


------------

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 27 (Sep)
  • Midday News 27 (Sep)
  • News at Nine 26 (Sep)
  • Hourly 27 (Sep) (1305hrs)
  • समाचार प्रभात 27 (Sep)
  • दोपहर समाचार 27 (Sep)
  • समाचार संध्या 26 (Sep)
  • प्रति घंटा समाचार 27 (Sep) (1300hrs)
  • Khabarnama (Mor) 27 (Sep)
  • Khabrein(Day) 27 (Sep)
  • Khabrein(Eve) 26 (Sep)
  • Aaj Savere 27 (Sep)
  • Parikrama 25 (Sep)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 26 (Sep)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 26 (Sep)
  • Spotlight/News Analysis 26 (Sep)
  • Public Speak
  • Country wide 21 (Sep)
  • Surkhiyon Mein 26 (Sep)
  • Charcha Ka Vishai Ha 20 (Sep)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 26 (Sep)
  • Current Affairs 22 (Sep)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""