मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों से उभरते क्षेत्रों में निवेश करने और भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में मदद करने का आह्वान किया            राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इंदौर में भारत स्मार्ट सिटी पुरस्कार प्रदान किया। राष्‍ट्रपति का सतत विकास लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से प्राप्त करने का आह्वान            राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तानी-गैंगस्टर गठजोड़ के सिलसिले में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की            केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ भागों में और नागालैंड में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम को इस वर्ष एक अक्‍टूबर से बढ़ाने का निर्णय लिया            हांगचोओ में एशियाई खेलों में महिलाओं की 50 मीटर राइफल स्पर्धा में भारत की सिफत कौर समरा ने स्वर्ण पदक जीता           

Text Bulletins Details


समाचार प्रभात

0800 HRS
04.06.2023
मुख्‍य समाचार -
  • ओडिसा के बालेश्‍वर में बहनागा रेल दुर्घटना स्थल पर मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचाव अभियान में शामिल एजेंसियों और लोगों के प्रयासों की सराहना की।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सूरीनाम और सर्बिया के 6 दिवसीय दौरे पर रवाना।
  • अमरीकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत के दो दिवसीय दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगे।
  • अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऋण सीमा विधेयक पर हस्ताक्षर किए, जो अमरीका को अभूतपूर्व आर्थिक बकाए की स्थिति से वापस लाएगा।
  • बिश्केक में यू.डब्‍ल्‍यू.डब्‍ल्‍यू. रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में भारतीय पहलवान मनीषा ने स्वर्ण, रीतिका ने रजत और सरिता मोर ने कांस्य पदक जीता।
  • महिला हॉकी जूनियर एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने जापान के काकाकामीहगारा में उज्बेकिस्तान पर 22-0 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

-----

ओडिसा के बालेश्‍वर में बहनागा रेल दुर्घटना स्थल पर मरम्मत का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है, जिसमें एक हजार से अधिक कर्मचारी दिन-रात जुटे हैं। रेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सात से अधिक पोकलेन मशीनें, दो दुर्घटना राहत ट्रेनें, चार सड़क रेलवे वाहनों  और सुरक्षा क्रेनों को मरम्‍मत के काम में लगाया गया है।

 

इस बीच, ओडिसा सरकार रेल दुर्घटना में मारे गए एक सौ 60 अज्ञात और लावारिस शवों को भुबनेश्वर के विभिन्न शवगृहों में भेज रही है। राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने मीडिया को बताया कि कुछ पीड़ितों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अभी तक लगभग एक सौ 60 शवों की पहचान करना बाकी है। ओडिसा स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेल दुर्घटना में दो सौ 88 यात्रियों की मौत हुई है और कुल एक हजार एक सौ 75 यात्रियों को ओडिसा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से सात सौ 93 घायलों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। दक्षिण-पूर्व रेलवे की एक आंतरिक निरीक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस को चेन्नई की ओर जाने वाली मुख्य लाइन पर जाने का संकेत मिला था, लेकिन यह गलती से लूप लाइन की ओर मुड़ गई। लूप लाइन में जाना मानवीय इंटरफेस की वजह से हो सकता है। रेलवे अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि ऐसा या तो त्रुटि या लापरवाही के कारण हुआ होगा। शुक्रवार की शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस, बंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और उड़ीसा में बहनागा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की दुर्घटना, पिछले दो दशकों में भारत की सबसे बड़ी रेल दुर्घटनाओं में से एक है।

-----

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिसा में रेल दुर्घटना स्‍थल पर बचाव अभियान में लगी हुई एजेंसियों और लोगों के प्रयासों की सराहना की है। ट्वीट संदेश में उन्‍होंने कहा कि वे रेलवे की टीमों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, ओडिसा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स, स्थानीय अधिकारियों, पुलिस, अग्निशमन सेवा, और स्वयंसेवकों की सराहना करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे सभी लोग जो दुर्घटना स्‍थल पर अथक परिश्रम कर रहे हैं उन्‍हें उनके समर्पण पर गर्व है। श्री मोदी ने कहा, प्रतिकूल परिस्थितियों में देश के लोगों द्वारा दिखाया गया साहस और करुणा वास्तव में प्रेरणादायक है।

-----

प्रधानमंत्री ने कल ओडिसा में रेल दुर्घटना स्‍थल जाकर स्थिति का जायजा लिया और रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्‍होंने इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि हर पहलु से जांच के आदेश दिए गए हैं और जिम्‍मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री मोदी ने अस्‍पताल में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने प्रत्‍येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं रेल मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने प्रत्‍येक मृतक के परिजन को दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और मामूली घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस बीच इस रेल मार्ग पर कई विशेष और एक्‍सप्रेस रेलगाडि़यों का परिचालन स्‍थगित कर दिया गया है।

-----

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के निर्देश पर केद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया आज ओडिसा में हुई रेल दुर्घटना में घायलो को दी जा रही सहायता की समीक्षा करेंगे। वे भुबनेश्वर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान और कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज का भी दौरा करेंगे। 

-----

बिहार के चार अधिकारियों का एक दल आज ओडिसा जा रहा है, जो बालेश्‍वर में हुई रेल दुर्घटना के बाद वहां फंसे बिहार के यात्रियों की वापसी को सुगम बनाने के प्रयास करेगा। रेल दुर्घटना में बिहार के कम से कम तीन लोगों की मृत्‍यु हुई है और 17 अन्‍य घायल हुए हैं। ये लोग दुर्घटनाग्रस्‍त कोरोमंडल एक्‍सप्रेस से चेन्‍नई जा रहे थे। राज्‍य सरकार ने अररिया, किशनगंज, समस्‍तीपुर, दरभंगा और सीतामढ़ी जिलों के चालीस यात्रियों को वापस लाने के लिए बस का भी प्रबंधन किया है।

-----

ओडिसा में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों को भुवनेश्वर आने और जाने वाली उड़ानों के किराए में असामान्य वृद्धि पर नजर रखने की सलाह दी है। मंत्रालय ने सभी एयरलाइन कंपनियों को किराया नहीं बढ़ाने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। इसके अलावा, मंत्रालय द्वारा सभी एयरलाइनों को भुवनेश्वर के लिए पुनर्निर्धारण और कैंसिलेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लेने की सलाह भी दी गई है।

-----

जी20 देशों के स्वास्थ्य कार्य समूह की तीसरी बैठक आज हैदराबाद में होगी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बैठक और उसके साथ होने वाली प्रदर्शनी का भी औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

 

3-दिवसीय बैठक तीन प्राथमिकताओं पर केंद्रित होगी, जिसमें स्वास्थ्य आपात स्थिति की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया, सस्ती चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच और उपलब्धता तथा डिजिटल स्वास्थ्य भी शामिल हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में अपर सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि बैठक में विकासशील देशों की चुनौतियों को उजागर किया जाएगा और इनके समाधान पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि भारत ने तीन प्रस्तावित प्राथमिकताओं के लिए सैद्धांतिक रूप से समझौता किया है और वह एक त्‍वरित, आपस में जुडी हुई वैश्विक स्वास्थ्य संरचना का निर्माण करना चाहता है। उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता, विकासशील देशों की चिंताओं को सामने लाने का एक अनूठा अवसर लेकर आई है। उन्होंने कहा कि भारत को-विन और वैक्सीन मैत्री जैसी अपनी पहलों के अनुभव और टेलीमेडिसिन के माध्यम से कैसे तकनीक अंतिम छोर तक पहुंचने में मददगार साबित हो रही है, यह अनुभव साझा करेगा।

 

जी-20 तीसरे स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में लगभग 180 सदस्य, 10 आमंत्रित और 22 अंतर्राष्ट्रीय संगठन शामिल होंगे। इसके अलावा, बैठक से अलग होने वाले कार्यक्रमों में शोध, विकास और नवाचार पर जोर दिया जाएगा। जी-20 प्रतिनिधि हैदराबाद स्थित जीनोम वैली का दौरा करेंगे और अनुसंधान, विकास और औषधि निर्माण के क्षेत्र में भारत की उपलब्धि की जानकारी लेंगे। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से निखिल कुमार।

-----

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल देर रात सूरीनाम और सर्बिया की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए रवाना हो गई हैं। राष्ट्रपति यात्रा के पहले चरण में सूरीनाम पहुंचेंगी। राष्ट्रपति सूरीनाम में कल भारतीयों के आगमन की 150वीं वर्षगांठ से जु़ड़े समारोह में मुख्य अतिथि होंगी।

 

दूसरे चरण में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु सात से नौ जून तक सर्बिया की यात्रा पर होंगी। भारत के किसी भी राष्ट्रपति की यह सर्बिया की पहली यात्रा है।

-----

अमरीका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन दो दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की इसी महीने होने वाली अमरीका यात्रा से पहले द्विपक्षीय सामरिक सम्‍पर्क बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और श्री ऑस्टिन के बीच कल बैठक होगी। इसमें रक्षा सहयोग से जुड़़ी विभिन्न नई परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

 

वहीं, जर्मनी के रक्षामंत्री बॉरिस पिस्टॉरियस भी चार दिन की भारत यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और श्री पिस्टोरियस के बीच रक्षा सहयोग से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए द्विपक्षीय बैठक होगी। इस बैठक के अलावा श्री पिस्टॉरियस नई दिल्ली में रक्षा स्टार्टअप्स के उद्यमियों से मुलाकात करेंगे।

-----

अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने देश की कर्ज लेने की सीमा बढ़ाने से जुड़े विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अगर इस विधेयक पर समय रहते हस्ताक्षर नहीं किए गए होते तो अमरीका अपने ऋण का भुगतान करने में विफल रहता। राजकोषीय उत्तरदायित्व अधिनियम के माध्यम से सरकार के कर्ज लेने की सीमा पर लगी रोक हट गई है। अमरीकी वित्त विभाग ने सोमवार तक कर्ज सीमा नहीं बढ़ाने की स्थिति में चेतावनी देते हुए कहा था कि अमरीकी सरकार 31 ट्रिलियन कर्ज का भुगतान करने में विफल हो सकती है। इससे पहले सीनेट ने कर्ज सीमा बढ़ाने से जुड़े विधेयक को इस सप्ताह मंजूरी दी थी।

-----

मिस्र की सीमा के पास कल एक हमले में इस्राइल के तीन सैनिक मारे गए। यह हमला मिस्र पुलिस की वर्दी में आए एक बंदूकधारी ने किया। इस्राइल और मिस्र के बीच दो दशक पहले हुए सीमा विभाजन के बाद यह पहली गोलीबारी की घटना है।

-----

श्रीलंका में पोसन पोया पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पोसन पोया पर्व जून महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा के दौरान मनाया जाता है।

-----

केंद्र की नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने पिछले महीने अपने कार्यकाल के नौ वर्ष पूरे कर लिये हैं। इन वर्षों में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की उपलब्धियों के बारे में आकाशवाणी समाचार विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है। आज हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस योजना का लक्ष्‍य देश में प्रत्येक खेत तक सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित करना है। 

 

भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रगति के लिए कृषि क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण है। क्योंकि जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा अभी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है। कृषि क्षेत्र, भोजन, चारा और उद्योग के लिए कच्चे माल की बढ़ती मांग को पूरा करता है। खाद्य सुरक्षा और देश के मजबूत विकास को सुनिश्चित करने के लिए कृषि क्षेत्र की स्थिर और निरंतर वृद्धि महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना वर्ष 2015-16 में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य सिंचित भूमि का विस्तार करने, खेत में पानी के उपयोग की दक्षता में सुधार करने और स्थायी जलसरंक्षण प्रथाओं को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंचाई पानी की अंधाधुंध मात्रा का उपयोग करने के खिलाफ हमेशा आगाह किया है।


पर ड्रोप, मोर क्रोप, माइक्रो इरिकेशन उस पर बहुत अधिक बल दे रहे हैं। टपक सिंचाई पर बल दे रहे हैं, स्प्रिंकलर्स पर बल दे रहे है। पहले हमारे गन्ना का किसान ये मानने के तैयार नहीं था कि कम पानी से भी गन्ने की खेती हो सकती है। अब यह सिद्ध हो चुका है कि स्प्रिंकलर्स से भी गन्ने की खेती बहुत उत्तम हो सकती है और पानी बचाया जा सकता है। 

 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के शुरू होने के बाद से संचित भूमि में काफी प्रगति हुई है। देश की आधे से अधिक खेती योग्य भूमि की सुनिश्चित सिंचाई तक पहुंच है। भूपेन्द्र सिंह आकाशवाणी समाचार दिल्ली। 

 -----

और खेलों में भारतीय पहलवानों ने शनिवार को बिश्केक में आयोजित यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू. रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में तीन पदक जीते। इस प्रतियोगिता में मनीषा ने स्वर्ण, रीतिका ने रजत और सरिता मोर ने कांस्य पदक जीता।

 

इससे पहले मंजीत ने पुरुष वर्ग के ग्रीको रोमन स्‍टाइल के 55 किलोग्राम भार वर्ग में बृहस्पतिवार को कांस्य पदक जीत कर इस सीरीज में भारत का पदक खाता खोला था।

-----

जापान में एशिया कप 2023 जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 22-0 से हरा दिया है। भारत का अगला मुकाबला कल मलेशिया के साथ होगा।

-----

लंदन में एफ.आई.एच. प्रो लीग में भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को चार-दो से पराजित कर दिया है। भारत का अगला मुकाबला सात जून को नीदरलैंड से होगा।

-----

बालेश्‍वर में मौत के मातम में जिंदगी की तलाश - जनसत्‍ता की सुर्खी है। पत्र लिखता है - हादसे में अब तक 288 की जान गई, 11 हजार से ज्‍यादा यात्री घायल। रेल मंत्रालय ने उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दिए। नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है - बेपटरी जिंदगी, घायलों को खून देने के लिए लाइनों में लगे लोग। दैनिक जागरण की खबर है - सिंगनल वापस लेने से मालगाड़ी से भिड़ी कोरोमंडल एक्‍सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा, दोषियों को मिलेगी कड़ी सज़ा। अमर उजाला ने दिल दहलाने वाले दृश्‍य शीर्षक से लिखा है - मां के शव से चिपककर रोते-रोते टूटी मासूम की सांसे।


भुवनेश्‍वर की उड़ानों के किराए में असामान्‍य वृद्धि रोकने का निर्देश का समाचार भी सभी अखबारों ने प्रकाशित किया है।

सात जून के बाद तापमान पहुंच सकता है 40 के पार - पंजाब केसरी की सुर्खी है। देशबंधु लिखता है - राजधानी में बारिश पर लगेगा लम्‍बा ब्रेक।  दैनिक भास्‍कर के शब्‍द हैं - पारा चढ़ा, सुस्‍त रफ्तार के बाद गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू किए, पश्चिमी विक्षोभ का असर घटा, हीट वेव से बचने की सलाह।


राजधानी दिल्‍ली में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। हिन्‍दुस्‍तान ने यह खबर अपने प्रथम पृष्‍ठ पर प्रकाशित की है। पशु-पक्षिओं के लिए आशियाना बनेगी झील, राजधानी दिल्‍ली को झीलों का शहर बनाने के वीजन को साकार करने की कोशिश - लोकसत्‍य की सुर्खी है। कश्‍मीर की घाटियां ही नहीं अब शहर भी दिखेगा खूबसूरत। दिसम्‍बर महीने तक स्‍मॉर्ट सिटी बन जाएगा श्रीनगर - पंजाब केसरी ने खबर प्रकाशित की है। 


पहली बार यू-ट्यूब पर मंगल ग्रह की लाइव स्‍ट्रीमिंग, 18 मिनट में धरती पर पहुंची तस्‍वीरे - राजस्‍थान पत्रिका सहित अधिकतर अखबारों की सुर्खी है।


फौरन आराम देने वाली 14 दवाओं पर केन्‍द्र की रोक, विशेषज्ञ समिति की सलाह पर फैसला, केन्‍द्र सरकार ने की थी 344 दवाओं के निर्माण, वितरण व बिक्री पर रोक लगाने की घोषणा - अमर उजाला के प्रथम पृष्‍ठ पर है।


अदालत ने अंतर्राष्‍ट्रीय साइकिल दिवस पर सुनाया महत्‍वपूर्ण फैसला, साइकिल सवार भी वाहन चालक। कुछ जगहों पर साइकिल नहीं चलाने के निर्देश - हिन्‍दुस्‍तान ने खबर प्रकाशित की है।

-----

अंत में मुख्‍य समाचार एक बार फिर -
  • ओडिसा के बालेश्‍वर में बहनागा रेल दुर्घटना स्थल पर मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचाव अभियान में शामिल एजेंसियों और लोगों के प्रयासों की सराहना की।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सूरीनाम और सर्बिया के 6 दिवसीय दौरे पर रवाना।
  • अमरीकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत के दो दिवसीय दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगे।
  • अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऋण सीमा विधेयक पर हस्ताक्षर किए, जो अमरीका को अभूतपूर्व आर्थिक बकाए के स्थिति से वापस लाएगा।
  • बिश्केक में यू.डब्‍ल्‍यू.डब्‍ल्‍यू. रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में भारतीय पहलवान मनीषा ने स्वर्ण, रीतिका ने रजत और सरिता मोर ने कांस्य पदक जीता।
  • महिला हॉकी जूनियर एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने जापान में उज्बेकिस्तान पर 22-0 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

-----


ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 27 (Sep)
  • Midday News 26 (Sep)
  • News at Nine 26 (Sep)
  • Hourly 27 (Sep) (1305hrs)
  • समाचार प्रभात 27 (Sep)
  • दोपहर समाचार 26 (Sep)
  • समाचार संध्या 26 (Sep)
  • प्रति घंटा समाचार 27 (Sep) (1300hrs)
  • Khabarnama (Mor) 27 (Sep)
  • Khabrein(Day) 27 (Sep)
  • Khabrein(Eve) 26 (Sep)
  • Aaj Savere 27 (Sep)
  • Parikrama 25 (Sep)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 26 (Sep)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 26 (Sep)
  • Spotlight/News Analysis 26 (Sep)
  • Public Speak
  • Country wide 21 (Sep)
  • Surkhiyon Mein 26 (Sep)
  • Charcha Ka Vishai Ha 20 (Sep)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 26 (Sep)
  • Current Affairs 22 (Sep)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""