मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मजबूत कूटनीतिक प्रयासों से भारत को नए अवसर, मित्र और बाजार मिल रहे हैं            विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया            प्रख्‍यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा            हांगचोओ में एशियाई खेलों में घुड़सवारी ड्रेसेज टीम स्पर्धा में भारत ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता            भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच कल राजकोट में खेला जाएगा           

Text Bulletins Details


समाचार प्रभात

0800 HRS
27.03.2023

मुख्‍य समाचार -

  • राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से पश्चिम बंगाल की दो दिन की यात्रा पर।

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एलवीएम3-एम3 उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई दी।

  • पर्यावरण और जलवायु निरंतरता कार्य समूह की दूसरी बैठक आज से गुजरात के गांधी नगर में।

  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त असम में विधानसभा और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए परिसीमन अभियान पर विभिन्‍न हितधारकों के साथ चर्चा करेंगे। 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला मुक्‍केबाजी विश्‍व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहाईं को बधाई दी।

  • और क्रिकेट में मुंबई इंडियंस ने डेल्‍ही कैपिटल को हराकर महिला प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीती।

---------------

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से दो दिन की पश्चिम बंगाल की यात्रा पर रहेंगी। इस दौरान वे विभिन्न समारोहों में भाग लेंगी। राष्ट्रपति आज कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए नेताजी भवन जाएंगी। इसके बाद वे जोरासांको ठाकुरबाड़ी-रबिन्द्रनाथ टैगोर के निवास स्थान जाकर गुरुदेव रबिन्द्रनाथ टैगोर को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी। शाम को राष्‍ट्रपति के सम्मान में नेताजी इंडोर स्टेडियम कोलकाता में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम होगा।

राष्ट्रपति कल बेलूर मठ जाएंगी। वे कोलकाता में यूको बैंक की स्थापना का अस्सीवां वर्ष पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल होंगी। राष्ट्रपति का बाद में शांतिनिकेतन जाने का कार्यक्रम है, जहां वे विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

---------------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन वेब इंडिया-टू मिशन के एलवीएम3-एम3 उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिए एनएसआईएल, इन-स्पेस और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो को बधाई दी है। वनवेब के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आत्मानिर्भरता की सच्ची भावना के अनुरूप विश्‍व स्‍तर पर वाणिज्यिक प्रक्षेपण सेवा प्रदाता के रूप में भारत की अग्रणी भूमिका का परिचायक है।

कल भारत ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से वन वेब इंडिया-टू मिशन के 36 उपग्रहों के साथ LVM3-M3 उपग्रह छोड़ा। वनवेब नक्षत्र ग्रह के चारों ओर उपग्रहों का एक नेटवर्क है जिसका उद्देश्य दुनियाभर में ब्रॉडबैंड सम्‍पर्क प्रदान करना है। प्रक्षेपण के बाद इसरो के अध्यक्ष, सोमनाथ ने कहा कि वन वेब इंडिया-2 श्रृंखला के पहले 16 उपग्रहों को योजना के अनुसार सही कक्षा में भेजा गया है और शेष 20 उपग्रहों को जल्द ही स्थापित कर दिया जाएगा।

---------------

पर्यावरण और जलवायु निरंतरता से संबद्ध कार्य समूह की दूसरी बैठक आज गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शुरू होगी। इस आयोजन में 30 से अधिक देशों और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक का औपचारिक उद्घाटन कल केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश की मौजूदगी में होगा। तीन दिवसीय बैठक तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों- जैव विविधता और भूमि क्षरण, चक्रीय अर्थव्यवस्था में संसाधन दक्षता को प्रोत्साहित करने और सतत तथा जलवायु-अनुकूल समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अहमदाबाद हवाई अड्डे पर जी-20 के प्रतिनिधियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया।

आज के कार्यक्रम के दौरान सभी के लिए जल आपूर्ति सुलभ बनाने की भारत की क्षमताओं को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसके बाद सभी जी-20 देश जल संसाधन प्रबंधन की अपनी-अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रदर्शन करेंगे। बाद में, प्रतिनिधियों को प्राचीन बावड़ी अड़ालज की बाव ले जाया जायेगा। बाद में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों को गुजरात की इंजी‍नियरिंग उपलब्धि, समान साबरमती साइफन स्ट्रक्चर और साबरमती एस्केप भी ले जाया जाएगा। इस तीन दिवसीय बैठक के दौरान, नमामि गंगे, जल जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान जैसी भारत सरकार की विभिन्न जल प्रबंधन पहलों को दुनिया के सामने रखा जाएगा। अपर्णा खूंट, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।

---------------

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल राज्य में विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों के परिसीमन प्रक्रिया पर चर्चा के लिए असम के तीन दिन के दौरे पर कल शाम गुवाहाटी पहुंचे। तीनों चुनाव आयुक्‍त परिसीमन प्रक्रिया के संबंध में राजनीतिक दलों और समाज के विभिन्‍न वर्गों और हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

आकाशवाणी से विशेष बातचीत में असम के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी नितिन खाड़े ने बताया -

भारत निर्वाचन आयोग आज यहां गुवाहाटी में असम की लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र के डिलिमिटेशन के बारे में सारे स्‍टेकहोल्‍डर्स और पब्लिक से कहना है वो सुनने के लिए आया हुआ है। पहले सत्र में सारे जो रिकग्‍नाइज नेशनल एंड स्‍टेट पॉलिटिकल पार्टीज हैं, उनके साथ उनकी मीटिंग है। सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशंस हैं, स्‍टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशंस हैं, पब्लिक रिप्रजेंटेटिव्‍स हैं, नॉन रिकग्‍नाइज पॉलिटिकल पार्टीज हैं, उनसे भी माननीय आयोग मिलेगा।

---------------

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने और स्‍वच्‍छता का ध्यान रखने की अपील की है। कल आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम की 99वीं कड़ी में उन्‍होंने यह बात कही। श्री मोदी ने लोगों से अंगदान करने की भी अपील करते हुए कहा कि कई जरूरतमंद लोग अंगदान की प्रतीक्षा में हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंगदान के लिए उसी राज्‍य का निवासी होने की शर्त को हटाने का निर्णय लिया गया है। इससे लोग किसी भी राज्‍य में अंगदान के लिए पंजीकरण करा सकेंगे।

देश में ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। साल 2013 में हमारे देश में ऑर्गन डोनेशन के पांच हजार से भी कम केसेज़ थे लेकिन 2022 में यह संख्या बढ़कर 15 हजार से ज़्यादा हो गई है। मुझे संतोष है कि अंगदान को आसान बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए पूरे देश में एक जैसी पॉलिसी पर भी काम हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के लिए सुझाव और विचार भेजने का आग्रह किया।

---------------

और अब सुनिये आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री के मन की बात पर आधारित हमारी विशेष श्रृंखला। आज की कड़ी का विषय है- राष्‍ट्र प्रेम से प्रेरित जवानों की जिंदगी

लोग, आवाज और सीधा संवाद यानी आपके हम सबके मन की बात। जी हां, ऐसे ही करोड़ों लोगों से जुड़ जाते हैं हमारे प्रधानमंत्री हर महीने मन की बात प्रोग्राम के साथ। आकाशवाणी पर यह सिलसिला अप्रैल में 100वीं कड़ी के साथ जारी रहेगा। इस विशेष मौके पर मन की बात कार्यक्रम से प्रधानमंत्री के चुनिंदा संबोधनों को फिर प्रस्तुत किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम की 25वीं कड़ी में पेश है, मन की बात का वो खास अंश जिसमें प्रधानमंत्री ने देश के वीर जवानों की जिंदगी से प्रेरणा लेने की अपील की है। सीमा के रखवाली हो या अंदरूनी सुरक्षा का सवाल, वीर जवान अपनी ड्यूटी पर मुस्‍तैद रहते हैं, लेकिन जब प्राकृतिक आपदा आती है, बाढ़ का संकट आता है, ज़लज़ला आता है, राहत और बचाव के लिए सबसे पहले याद आती है सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की। लड़ाई का माहौल हो या प्राकृतिक संकट, आफत की हर घड़ी में देश को सबसे ज्‍यादा जवानों की ही याद आती है। देश को उनपर ही सबसे ज्‍यादा भरोसा है। जवानों के इस राष्‍ट्रप्रेम को प्रधानमंत्री ने 30 अक्‍तूबर 2016 को यूं याद किया -

मेरे प्‍यारे देशवासियों यह बात सही है कि सेना के जवान सिर्फ सीमा पर नहीं जीवन के हर मोर्चे पर खड़े हुए पाए जाते हैं। प्राकृतिक आपदा हो, कभी कानून व्‍यवस्‍था का संकट हो, कभी दुश्‍मनों से भिड़ना हो, कभी गलत राह पर चल पड़े नौजवानों को वापस लाने के लिए साहस दिखाना हो, हमारे जवानों ने जिंदगी के हर मोड़ पर राष्‍ट्र भावना से प्रेरित हो करके काम करते रहते हैं

मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला आप सुन सकते हैं प्रतिदिन सुबह आठ बजे समाचार प्रभात और रात पौने नौ बजे समाचार संध्‍या में।

---------------

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम-ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, फरीदाबाद के साथ पांच सौ से साढ़े छह सौ पचास बिस्तर का अस्पताल संलग्न करने की घोषणा की है।

समारोह को संबोधित करते हुए श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद ईएसआईसी अपने प्रशासन और सेवा प्रदान करने में पारदर्शिता सुनिश्चित कर रहा है।

---------------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला विश्‍व मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर मुक्केबाज निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहाईं को बधाई दी है। निकहत को उनकी शानदार जीत पर बधाई देते हुए, श्री मोदी ने कहा कि निकहत श्रेष्‍ठ चैंपियन हैं, जिनकी सफलता ने कई मौकों पर भारत को गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री ने लवलीना को उनके शानदार प्रदर्शन और खेल कौशल दिखाने के लिए बधाई दी और कहा कि भारत उनके स्वर्ण पदक जीतने से खुश है।

---------------

भारत ने नई दिल्‍ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीते हैं। तोक्यो ओलंपिक मुक्केबाजी पदक विजेता लवलीना बोरगोहाईं ने कल शाम 75 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराकर स्वर्ण पदक जीता और निकहत जरीन ने 50 किलोग्राम लाईट फ्लाईवेट श्रेणीं में वियतनाम की न्गुयेन थी टैम को हराकर प्रतियोगिता में भारत के लिए तीसरा पदक जीता था।

---------------

क्रिकेट में, मुंबई इंडियंस ने पहली महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है। उन्होंने कल शाम मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में डेल्‍ही कैपिटल्स को सात विकेट से हराया। मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 132 रन चाहिए थे और उसने 19 ओवर तीन गेंदों में 3 विकेट खोकर 134 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

---------------

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज रात साढ़े नौ बजे हिन्‍दी और अंग्रेजी में अपने साप्‍ताहिक कार्यक्रम - पब्लिक स्‍पीक में कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा संक्रमण के एहतियाती उपाय और उपचार विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।

कोविड-19 और इन्‍फ्लुएंजा संक्रमण के एहतियाती उपाय, लक्षण, निदान और उपचार पर श्रोता विशेषज्ञ से अपने सवाल पूछ सकते हैं।

टेलीफोन नंबर 2 3 7 1 7 1 0 6, 2 3 3 1 4 4 4 4 पर कॉल की जा सकती है और व्‍हाट्सऐप नम्‍बर - 9 2 8 9 0 9 4 0 4 4  पर भी प्रश्‍न भेजे जा सकते हैं।


समाचार पत्रों की सुर्खियों से

अंतरिक्ष एजेंसी इसरो द्वारा कल एक बार फिर उपलब्धि हासिल करने को आज कई अखबारों ने बड़ी सुर्खी बनाया है। अमर उजाला के शब्‍द हैं- इसरो की ऊंची छलांग, सबसे बड़े रॉकेट से 36 उपग्रह भेजे।

प्रधानमंत्री के मन की बात में किए गए इस आह्वान को भी आज कई अखबारों ने सुर्खी बनाया है, जिसमें उन्‍होंने अंगदान के महत्‍व पर देशवासियों को जागृत करते हुए कहा कि अंगदान जीवन देने का बड़ा माध्‍यम बन चुका है, साथ ही भारत में बढ़ती नारी शक्ति की भूमिका का जिक्र अखबारों में है।

लगभग सभी अखबारों ने देश की बेटियों के फिर स्‍वर्ण पदक जीतने की खबर को सचित्र दिया है। नवभारत टाइम्‍स के शब्‍द हैं- गोल्‍ड हुए दो दुनी चार, निकहत और लवलीना भी लाईं सोना लिखा है दैनिक भास्‍कर ने।

कोविड के बढ़ते मामलों पर लगभग सभी अखबारों ने चिंता व्‍यक्‍त की है।

मौसम विभाग के हवाले से जनसत्‍ता की खबर है- 29 मार्च को फिर शुरू होगा बारिश और आंधी का दौर।

दैनिक भास्‍कर की खबर है- 50 वर्ष बाद बदलेगी सेना की डाइट, सैनिक खाएंगे मोटा अनाज, एक अप्रैल से सभी यूनिट में शुरुआत, थाली में मोटे अनाज की मात्रा 25 प्रतिशत होगी।  

---------------

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर-

  • राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से पश्चिम बंगाल की दो दिन की यात्रा पर।

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एलवीएम3-एम3 उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई दी।

  • पर्यावरण और जलवायु निरंतरता कार्य समूह की दूसरी बैठक आज से गुजरात के गांधी नगर में।

  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त असम में विधानसभा और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए परिसीमन अभियान पर विभिन्‍न हितधारकों के साथ चर्चा करेंगे। 

  • प्रधानमंत्री ने महिला मुक्‍केबाजी विश्‍व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने पर निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहाईं को बधाई दी।

  • और क्रिकेट में मुंबई इंडियंस ने डेल्‍ही कैपिटल हराकर महिला प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीती।

---------------

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 26 (Sep)
  • Midday News 26 (Sep)
  • News at Nine 26 (Sep)
  • Hourly 26 (Sep) (2200hrs)
  • समाचार प्रभात 26 (Sep)
  • दोपहर समाचार 26 (Sep)
  • समाचार संध्या 26 (Sep)
  • प्रति घंटा समाचार 26 (Sep) (2205hrs)
  • Khabarnama (Mor) 26 (Sep)
  • Khabrein(Day) 26 (Sep)
  • Khabrein(Eve) 26 (Sep)
  • Aaj Savere 26 (Sep)
  • Parikrama 25 (Sep)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 26 (Sep)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 26 (Sep)
  • Spotlight/News Analysis 26 (Sep)
  • Public Speak
  • Country wide 21 (Sep)
  • Surkhiyon Mein 26 (Sep)
  • Charcha Ka Vishai Ha 20 (Sep)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 26 (Sep)
  • Current Affairs 22 (Sep)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""