मुख्य समाचार
केंद्र ने चक्रवात प्रभावित आंध्र प्रदेश को लगभग 500 करोड़ रुपये और तमिलनाडु को साढ़े चार सौ करोड़ रुपये की राज्य आपदा राहत कोष की दूसरी किस्त जारी की            प्रधानमंत्री ने सशस्‍त्र बल झंडा दिवस के अवसर पर राष्‍ट्र के वीर जवानों के साहस, कुर्बानियों और दायित्‍व के प्रति उनकी कटिबद्धता के लिए सराहना की है            वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा -हरित प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए सीमा समायोजन कर लगाना नैतिक रूप से गलत और विकासशील देशों के हितों के खिलाफ            भारत के माल क्षेत्र ने पहली बार सेवा क्षेत्र के निर्यात पर बढ़त बनाई            वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए. रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली           

Text Bulletins Details


समाचार संध्या

2045 HRS
26.03.2023

मुख्य समाचार


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया।

  • आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा--सरकार देश में अंगदान के लिए एक समान नीति पर काम कर रही है।

  • गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तरी कर्नाटक में चार हजार दो सौ करोड रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

  • अमरीका में विनाशकारी बवंडर के बाद मिसिसिपी में आपातकाल की घोषणा।

  • खेलों में, नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत ने चार स्‍वर्ण जीते। निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन ने आज अपने-अपने वर्ग में स्‍वर्ण पदक हासिल किए।

  • बासेल में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोडी ने पुरूष डबल्‍स खिताब जीता।

  • और, मुंबई में वीमेन प्रीमियर लीग किक्रेट का फाइनल डेल्‍ही कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जारी।

-----------

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोरोना के बढते मरीजों को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने और स्‍वच्‍छता का ध्यान रखने की अपील की है। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम की 99वीं कड़ी में आज उन्‍होंने ध्‍यान दिलाया कि कुछ जगहों पर कोरोना के मरीज बढ रहे हैं।


इस समय कुछ जगहों पर कोरोना भी बढ़ रहा है इसलिए आप सभी को एहतियात बरतनी है स्‍वच्‍छता का भी ध्‍यान रखना है।


श्री मोदी ने लोगों से अंगदान करने की भी अपील की। श्री मोदी ने कहा कि कई जरूरतमंद लोग अंगदान की प्रतीक्षा में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अंगदान के लिए उसी राज्‍य का निवासी होने की शर्त को हटाने का निर्णय लिया गया है। इससे लोग किसी भी राज्‍य में अंगदान के लिए पंजीकरण करा सकेंगे।


देश में ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। साल 2013 में हमारे देश में ऑर्गन डोनेशन के पांच हजार से भी कम केसेज़ थे लेकिन 2022 में यह संख्या बढ़कर 15 हजार से ज़्यादा हो गई है। मुझे संतोष है कि अंगदान को आसान बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए पूरे देश में एक जैसी पॉलिसी पर भी काम हो रहा है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय गत‍ि से आगे बढ रहा है, जो दुनियाभर में चर्चा का विषय है।


भारत सोलर एनर्जी के क्षेत्र में जिस तेज़ी से आगे बढ़ रहा है वो अपनेआप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुझे खुशी है कि आज हर देशवासी सौर ऊर्जा का महत्व भी समझ रहा है और क्लीन एनर्जी में अपना योगदान भी देना चाहता है। सबका प्रयास की यही स्प्रिट आज भारत के सोलर मिशन को आगे बढ़ा रही है।


प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के अवसर पर कई प्रमुख महिलाओं की भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि नए भारत के निर्माण में स्‍त्री-शक्ति की बड़ी भूमिका है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि रमज़ान का महीना शुरू हो गया है और अगले कुछ दिन में रामनवमी भी मनाई जाएगी। श्री मोदी ने कहा कि अप्रैल के महीने में दो महान विभूतियों-महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले और बाबा साहेब आम्‍बेडकर की जयंती मनाई जाती है। श्री मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में इन दोनों महापुरुषों से सीखने और प्रेरणा लेने की ज़रूरत है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों में 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के बारे में अत्‍यधि‍क उत्‍साह है। उन्होंने 100वीं कड़ी के लिए लोगों से सुझाव और विचार भेजने का आग्रह किया।

----------

गृहमंत्री अमित शाह ने आज उत्तरी कर्नाटक के बीदर और रायचूर में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। गृहमंत्री ने रायचूर में चार हजार दो सौ करोड रूपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें से अधिकतर परियोजनाएं पेयजल और सिंचाई नहरों से संबंधित हैं। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए पांच हजार करोड रूपये स्वीकृत किए हैं। गरीब परिवारों को पांच किलो निशुल्‍क राशन मिला है। गृहमंत्री ने कहा कि रायचूर जल्द ही देश के हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा।


भारत 11वें स्‍थान की इकोनॉमी से बढ़कर पांचवे स्‍थान की इकोनॉ‍मी बन गया है। दुनिया में सबसे ज्‍यादा मोबाइल बनाने वाले देशों में हम दूसरे नंबर पर पहुंच गए। र्स्‍टाटअप की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। रिन्‍यूएबल एनर्जी में चौथे नंबर पर पहुंच गए और मोदी जी ने भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का तय किया है।


इससे पहले बीदर में गृहमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 20 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। गृहमंत्री ने गोरता गांव में शहीद स्मारक का लोकार्पण किया।

-------------

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और दो निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल असम के तीन दिन के दौरे पर आज शाम गुवाहाटी पहुंचे। उन्होंने राजनीतिक दलों और नागरिक समाज सहित विभिन्न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया और राज्य में विधानसभा और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के चल रहे परिसीमन कार्य का भी निरीक्षण किया। निर्वाचन आयोग को असम के विधानसभा और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का कार्य सौंपा गया है।

---------

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज भोपाल में पार्टी के नए कार्यालय का भूमि पूजन किया और कई अन्‍य कार्यक्रमों में भाग लिया। बूथ अध्‍यक्षों के सम्‍मेलन में श्री नड्डा ने मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्‍याण योजनाओं की सराहना की।

---------

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल से पश्चिम बंगाल की दो दिन की यात्रा पर रहेंगी। राष्‍ट्रपति कोलकाता में नेताजी भवन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इसके बाद वे जोरासंको ठाकुरबाडी जाकर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी।


शाम को राष्‍ट्रपति मुर्मू के सम्‍मान में नेताजी इंडोर स्‍टेडियम में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।


राष्‍ट्रपति मंगलवार को बेलूर मठ जाएंगी। वे कोलकाता में यूको बैंक के 80 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में भी शामिल होंगी।

---------

नागर विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज दिल्‍ली से धर्मशाला के बीच पहली इंडिगो फ्लाइट को दिल्‍ली से रवाना किया। इस मार्ग पर इंडिगो प्रतिदिन अपनी विमान सेवा उपलब्‍ध कराएगा।


इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए विमान सेवा उपलब्‍ध कराकर इंडिगो वास्तिविक अर्थों में राष्‍ट्रीय एयरलाइन बन गई है। श्री ठाकुर ने विमानन ढांचे में वृद्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को दिया।


आज भारत दुनियां का तीसरी सबसे बड़ी मार्केट बनी है इस विभाग ने मात्र 17 एयरपोर्ट से 140 से ज्‍यादा एयरपोर्ट करने का काम किया है। ये छोटी बात नहीं जो 60 साल में नहीं हो पाया था। वो आठ साल में करने का काम किया है।


श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि किसी क्षेत्र के विकास में यातायात के साधनों की बहुत महत्‍वपूर्ण भूमिका होती है।


कनेक्‍टीविटी के आधार पर ही किसी क्षेत्र का विकास और प्रगति हो सकता है और प्रधानमंत्री जी की ये सोच और विचारधारा है कि लास्‍ट माइल कने‍क्‍टिविटी और रिजनल कनेक्टिविटी में बढ़ोत्‍तरी हमको लानी होगी। नागरिक विमानन सेवा में वृद्धि हमको लानी होगी।

------------------

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विनाशकारी तूफान और बवंडर की चपेट में आए मिसिसिपी में आपात स्थिति घोषित करने की मंजूरी दे दी है। प्राकृतिक आपदा में मिसिसिपी में 25 और अलाबामा में एक व्यक्ति मारा गया। राष्ट्रपति भवन के बयान में कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में केन्द्रीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में मौसम और खतरनाक हो सकता है।

-------------

बांग्लादेश आज अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति एम अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका के पास सावर में राष्ट्रीय स्मारक पर मुक्ति संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान देशभर में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किए।


लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के आदर्शों के अनुरूप गरीबी और भूख से मुक्त स्मार्ट सोनार बांग्लादेश बनाने का संकल्प लिया।


इस अवसर पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन को भेजे अपने संदेश में भारत के विदेश मंत्री सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश हमेशा भारत की 'पड़ोसी पहले' नीति का मजबूत स्तंभ रहेगा।

---------------

आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री के मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला। आज की कडी का विषय है- प्रधानमंत्री ने देश से वादा किया था कि कश्‍मीर के उरी सैक्‍टर के हमलावर आतंकियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।


लोग, आवाज और सीधा संवाद यानी आपके हम सबके मन की बात। जी हां, ऐसे ही करोड़ों लोगों से जुड़ जाते हैं हमारे प्रधानमंत्री हर महीने मन की बात प्रोग्राम के साथ। आकाशवाणी पर यह सिलसिला अप्रैल में 100वीं कड़ी के साथ जारी रहेगा। इस विशेष मौके पर मन की बात कार्यक्रम से प्रधानमंत्री के चुनिंदा संबोधनों को फिर प्रस्तुत किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम की 24वीं कड़ी में पेश है, मन की बात का वो खास अंश जिसमें प्रधानमंत्री ने देश से वादा किया था कि कश्‍मीर के उरी सैक्‍टर के हमलावर आतंकियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। मन की बात कार्यक्रम की विशेषता रही है प्रधानमंत्री ने कभी किसी राजनीतिक मुद्दे को नहीं छुआ लेकिन इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री देश पर हमला करने वाली ताकतों को चेतावनी देने से पीछे नहीं रहे हैं। ऐसी ही चेतावनी उन्‍होंने 25 सितंबर 2016 को दी। तब प्रधानमंत्री ने उरी सैक्‍टर के आतंकी हमले में शहीद 18 जवानों के खून के एक-एक कतरे का हिसाब लेने का देश को भरोसा दिलाया था। जम्‍मू कश्‍मीर के उरी सैक्‍टर में एक आतंकी हमले में हमारे देश के 18 वीर सपूतों को हमने खो दिया। मैं इन सभी बहादुर सैनिकों को नमन करता हूं और उन्‍हें श्रद्धांजली देता हूं। इस कायराना घटना पूरे देश को झकझोरने के लिए काफी थी। देश में शोक भी है, आक्रोश भी है और ये क्षति सिर्फ उन परिवारों की नहीं है जिन्‍होंने अपना बेटा खोया,भाई खोया, पति खोया ये क्षति पूरे राष्‍ट्र की है। और इसलिए मैं देशवासियों को आज इतना ही कहूंगा और जो मैंने उसी दिन कहा था। मैं आज उसको फिर से दोहराना चाहता हूं कि दोषी सजा पाकर के ही रहेंगें।


मन की बात पर आधारित ये विशेष श्रृंखला आप सुन सकते हैं प्रतिदिन सुबह आठ बजे समाचार प्रभात और रात पौने नौ बजे समाचार संध्‍या में।

--------------

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग कल रात साढे नौ बजे हिन्‍दी और अंग्रेजी में अपने साप्‍ताहिक कार्यक्रम - पब्लिक स्‍पीक में कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा संक्रमण के एहतियाती उपाय और उपचार विषय पर चर्चा प्रसारित करेगा।

श्रोता कोविड और इन्‍फ्लुएंजा संक्रमण के एहतियाती उपाय, लक्षण, निदान और उपचार पर विशेषज्ञ से प्रश्न पूछ सकते हैं।

श्रोता टेलीफोन नंबर 011 - 2 3 7 1 7 1 0 6 और 011 - 2 3 3 1 4 4 4 4 पर कॉल कर सकते हैं।

-----------------

डब्‍ल्‍यू. पी. एल. क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के साथ फाइनल मैच में डेल्‍ही कैपिटल्‍स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। डेल्ही कैपिटल्स ने ताजा समाचार मिलने तक 18 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन बना लिए थे।

---------------

खेल खबरों के साथ हिमांशु कांडपाल।

नई दिल्‍ली में विश्‍व महिला मुक्‍केबाजी चैम्पियनशिप में भारत ने कुल चार स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। आज 50 किलो लाइट फ्लाइवेट वर्ग के फाइनल में निकहत जरीन ने वियतनाम की ग्वेन थी टैम को पांच-शून्य से हराकर देश को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया। निकहत, छह बार की विश्व चैम्पियन एम.सी. मैरीकॉम के बाद दो बार यह खिताब जीतने वाली भारतीय बन गई हैं। लवलीना ने 75 किलो मिडल वेट वर्ग के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया की एनी कैटलीन पार्कर को अंकों के आधार पर हराकर प्रतियोगिता में भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया।


स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरूषों का डबल्स खिताब जीत लिया है। फाइनल में सात्विक और चिराग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चीन के रेन जियांग यू और टेन कियांग की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-19, 24-22 से हराया। इस वर्ष भारत का यह पहला खिताब है।


उधर, भोपाल में निशानेबाजी विश्व कप में भारत की सिफ्त कौर सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया। मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन सामरा ने कुल 403 दशमलव 9 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्‍त किया।


--------------

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :

· प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया।

· आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा--सरकार देश में अंगदान के लिए एक समान नीति पर काम कर रही है।

· गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तरी कर्नाटक में चार हजार दो सौ करोड रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

· अमरीका में विनाशकारी बवंडर के बाद मिसिसिपी में आपातकाल की घोषणा।

· खेलों में, नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत ने चार स्‍वर्ण पदक जीते। निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन ने आज अपने-अपने वर्ग में स्‍वर्ण पदक हासिल किए।

· बासेल में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोडी ने पुरूष डबल्‍स खिताब जीता।

· और, मुंबई में वीमेन प्रीमियर लीग किक्रेट का फाइनल डेल्‍ही कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जारी।

-----------

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 7 (Dec)
  • Midday News 7 (Dec)
  • News at Nine 6 (Dec)
  • Hourly 7 (Dec) (1805hrs)
  • समाचार प्रभात 7 (Dec)
  • दोपहर समाचार 7 (Dec)
  • समाचार संध्या 6 (Dec)
  • प्रति घंटा समाचार 7 (Dec) (1800hrs)
  • Khabarnama (Mor) 7 (Dec)
  • Khabrein(Day) 7 (Dec)
  • Khabrein(Eve) 6 (Dec)
  • Aaj Savere 7 (Dec)
  • Parikrama 7 (Dec)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 6 (Dec)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 6 (Dec)
  • Spotlight/News Analysis 6 (Dec)
  • Public Speak
  • Country wide 23 (Nov)
  • Surkhiyon Mein 6 (Dec)
  • Charcha Ka Vishai Ha 6 (Dec)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 5 (Dec)
  • Current Affairs 1 (Dec)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""