मुख्य समाचार
देश को मिला नया संसद भवन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - यह देश की दूरदर्शिता का जीता जागता उदाहरण है            राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नये संसद भवन को देश की लोकतांत्रिक यात्रा में महत्वपूर्ण बताया            आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा - हर जिले में अमृत सरोवर का निर्माण जल संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है            मणिपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में करीब चालीस संदिग्‍ध आतंकी मारे गए। दो पुलिसकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत            भारत के एच एस प्रणॉय ने मलेशिया मास्‍टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता           

Text Bulletins Details


दोपहर समाचार

1415 HRS
26.03.2023

मुख्य समाचार


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अंगदान के लिए आगे आने का आग्रह किया; श्री मोदी ने कहा देश में अंगदान के लिए सरकार एक समान नीति पर काम कर रही है।

  • मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा- भारत जिस गति से सौर ऊर्जा क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, वह बड़ी उपलब्धि है।

  • श्री मोदी ने कहा नारी शक्ति की ऊर्जा ही विकसित भारत की प्राणवायु है। मन की बात की 100वीं कड़ी के लिए लोगों से सुझाव और विचार भेजने का आग्रह किया।

  • इसरो ने श्रीहरिकोटा से 36 उपग्रहों के साथ एलवीएम-3 एम3 उपग्रह  का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

  • सरकार ने नागालैंड, असम और मणिपुर में सशस्‍त्र बल विशेषाधिकार कानून-आफस्‍पा के अंतर्गत कई इलाकों को अशांत क्षेत्रों की सूची से बाहर करने का निर्णय लिया

  • दिल्‍ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में आज निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहाईं अपने-अपने फाइनल मुकाबले खेलेंगी।

  • और मुंबई में महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल में डेल्‍ही कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से।


-----------------

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से अंगदान के लिए आगे आने की अपील की है। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम की 99वीं कड़ी में आज उन्‍होंने कहा कि ऐसे जरूरतमंद लोगों की संख्‍या काफी अधिक है जो अंगदान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष व्‍यक्‍त किया कि केन्‍द्र सरकार अंगदान के लिए देश में एक समान नीति लाने पर काम कर रही है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि अंगदान के लिए राज्‍यवासी होने की शर्त को हटाने का निर्णय लिया गया है। इससे लोग किसी भी राज्‍य में अंगदान के लिए अपना पंजीकरण करा सकेंगे।


देश में ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। साल 2013 में हमारे देश में ऑर्गन डोनेशन के पांच हजार से भी कम केसेज़ थे लेकिन 2022 में यह संख्या बढ़कर 15 हजार से ज़्यादा हो गई है। मुझे संतोष है कि अंगदान को आसान बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए पूरे देश में एक जैसी पॉलिसी पर भी काम हो रहा है।


प्रधानमंत्री ने पंजाब में अमृतसर के निवासी सुखबीर सिंह संधू और उनकी पत्‍नी सुप्रीत कौर से भी बात की जिन्‍होंने अपनी 39 दिन की बेटी के निधन के बाद उसका अंगदान किया था।


प्रधानमंत्री ने झारखंड के अभिजीत चौधरी से भी बातचीत की जिनकी मां स्‍नेहलता चौधरी ने 63 वर्ष की उम्र में अपना हृदय, गुर्दा और लीवर दान किया।


प्रधानमंत्री ने अक्षय ऊर्जा के संबंध में कहा कि भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जिस गति से बढ रहा है, वह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्‍होंने कहा कि सौर ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की असाधारण सफलता दुनियाभर में चर्चा का विषय है।


भारत सोलर एनर्जी के क्षेत्र में जिस तेज़ी से आगे बढ़ रहा है वो अपनेआप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुझे खुशी है कि आज हर देशवासी सौर ऊर्जा का महत्व भी समझ रहा है और क्लीन एनर्जी में अपना योगदान भी देना चाहता है। सबका प्रयास की यही स्प्रिट आज भारत के सोलर मिशन को आगे बढ़ा रही है।


प्रधानमंत्री ने महाराष्‍ट्र में पुणे का उदाहरण दिया जहां एक हाउसिंग सोसाइटी ने पेयजल, लिफ्ट और रोशनी के लिए केवल सौर ऊर्जा के उपयोग का निर्णय लिया है।


प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दीव, भारत का ऐसा पहला जिला बन गया है जहां दिन की सभी जरूरतों के लिए केवल सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस सौर परियोजना से लगभग 52 करोड़ रुपए की बचत हुई है।


प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के अवसर पर कई प्रमुख महिलाओं की चर्चा भी की। उन्‍होंने कहा कि नए भारत के निर्माण में स्‍त्री-शक्ति की बड़ी भूमिका है।


आज भारत का जो सामर्थ्य नए सिरे से निखरकर सामने आ रहा है। उसमें बहुत बड़ी भूमिका हमारी नारी शक्ति की है। हाल फिल्हाल ऐसे कितने ही उदाहरण हमारे सामने आए हैं। हमारी बेटियां आज भारत और भारत के सपनों को ऊर्जा दे रही हैं। नारी शक्ति की यह ऊर्जा ही विकसित भारत की प्राणवायु है।


प्रधानमंत्री ने सुरेखा यादव की चर्चा की जिन्होंने एशिया की पहली महिला लोको पायलट बनकर कीर्तिमान बनाया है। सुश्री सुरेखा वंदेभारत एक्‍सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट हैं। श्री मोदी ने ऑस्‍कर विजेता वृत्‍त-चित्र द एलीफेंट व्हिस्‍परर्स की निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिर्की गोंज़ाल्विस की भी चर्चा की। उन्‍होंने भाभा परमाणु अनुसंधान केन्‍द्र की वैज्ञानिक ज्‍योर्तिमयी मोहंती का भी जिक्र किया जिन्‍हें रसायन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आईयूपीएसी का विशेष पुरस्‍कार मिला है। श्री मोदी ने कहा कि भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने भी विश्‍वकप जीतकर इतिहास रचा है। उन्‍होंने कहा कि नागालैंड में, 75 वर्ष में पहली बार, दो महिलाएं जीतकर विधानसभा पहुंची हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने हाल ही में राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की जांबाज बेटियों से मुलाकात की, जिन्‍हें भूकंपग्रस्‍त तुर्कीए की मदद के लिए भेजा गया था। श्री मोदी ने सेना के तीनों अंगों में अपने शौर्य का झंडा बुलंद कर रही देश की बेटियों की प्रशंसा की।


प्रधानमंत्री ने एक-भारत-श्रेष्‍ठ-भारत के संबंध में काशी-तमिल संगमम् की चर्चा की। श्री मोदी ने कहा कि एकता की भावना को केन्‍द्र में रखकर 17 से 30 अप्रैल तक गुजरात के अलग-अलग हिस्‍सों में सौराष्‍ट्र-तमिल संगमम् का आयोजन किया जाएगा।


प्रधानमंत्री ने असम के नायक लासित बोरफुकन की चर्चा की जिनकी इस वर्ष 400वीं जयंती मनाई जा रही है। उन्‍होंने कहा कि लासित की बहादुरी के कारण गुवाहाटी को मुग़ल सल्तनत के आज़ाद करा पाना संभव हुआ था।


प्रधानमंत्री ने कश्‍मीर की डल झील में पैदा होने वाले कमल ककड़ी से तैयार किए जा रहे स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन - नादरू की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि नादरू की मांग लगातार बढ़ रही है और इसके उत्‍पादकों ने एक अलग संगठन बना लिया है।


प्रधानमंत्री ने कश्‍मीर में डोडा जिले के भद्रवाह में सुगंधित फूलों की खेती की चर्चा की जिससे लगभग ढाई हजार किसान जुड़े हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि रमज़ान का महीना शुरू हो गया है और अगले कुछ दिनों में रामनवमी भी मनाई जाएगी। उन्‍होंने कहा कि महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और ईस्‍टर भी बहुत दूर नहीं हैं। श्री मोदी ने कहा कि अप्रैल के महीने में दो महान विभूतियों- महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले और बाबा साहेब आम्‍बेडकर की जयंती मनाई जाती है। श्री मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में इन दोनों महापुरुषों से सीखने और प्रेरणा लेने की ज़रूरत है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों में 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को लेकर बहुत अधिक उत्‍साह है। उन्होंने 100वीं कड़ी के लिए लोगों से सुझाव और विचार भेजने का आग्रह किया।


आज जब हम आज़ादी का अमृतकाल मना रहे हैं तो 100वें मन की बात को लेकर आपके सुझावों और विचारों को जानने के लिए मैं भी बहुत उत्सुक हूं। मुझे आपके ऐसे सुझावों का बेसब्री से इंतज़ार है। 


प्रधानमंत्री ने ध्‍यान दिलाया कि कुछ जगहों पर कोरोना के मामले बढ रहे हैं। उन्‍होंने लोगों से एहतियात बरतने और स्‍वच्‍छता का ध्यान रखने की अपील की।


-----------------

भारत के एलवीएम-3 एम3 उपग्रह सहित वेब इंडिया-2 मिशन के 36 उपग्रहों का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज सफल प्रक्षेपण किया गया। इसरो के अध्‍यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा कि वन वेब इंडिया-2 श्रेणी के पहले 16 उपग्रहों को निर्धारित योजना के अनुसार तय कक्षा में स्‍थापित कर दिया गया है। शेष 20 उपग्रहों को भी जल्‍द ही निर्धारित कक्षा में स्‍थापित कर दिया जाएगा। उन्‍होंने इसरो के प्रयासों के समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आभार व्‍यक्‍त किया।


-----------------

सरकार ने नागालैंड, असम और मणिपुर में सशस्‍त्र बल विशेषाधिकार कानून के तहत कई इलाकों को संवेदनशील क्षेत्रों की सूची से बाहर करने का निर्णय लिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह फैसला पूर्वोत्‍तर में सुरक्षा स्थिति में सुधार को देखते हुए लिया गया है।


गृह मंत्रालय के अनुसार, 2014 के मुकाबले 2022 में उग्रवाद के मामले 76 प्रतिशत कम हुए हैं।


-----------------

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा के उच्‍चायुक्‍त को कल तलब कर कनाडा में भारत के राजनयिक मिशन और वाणिज्‍य दूतावास पर इस सप्‍ताह अलगाववादियों और चरमपंथी तत्‍वों की कार्रवाई को लेकर कडा विरोध दर्ज कराया है। सरकार ने जबाव मांगा है कि पुलिस की उपस्थिति के बावजूद ऐसे तत्‍वों को राजनयिक मिशन और वाणिज्यिक दूतावास की सुरक्षा भंग करने की अनुमति कैसे दी गई। इस संबंध में उच्‍चायुक्‍त को बताया गया कि कनाडा सरकार को वियना संधि के अंतर्गत अपने दायित्‍वों का पालन करना जरूरी है।


-----------------

नागर विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज दिल्‍ली से धर्मशाला के बीच उडान भरने वाली पहली इंडिगो फ्लाइट को दिल्‍ली से रवाना किया। इस मार्ग पर इंडिगो प्रतिदिन अपनी विमान सेवा उपलब्‍ध कराएगा।


इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए विमान सेवा उपलब्‍ध कराकर इंडिगो वास्तिविक अर्थों में राष्‍ट्रीय एयरलाइन बन गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उडान योजना के कारण अब हवाई चप्‍पल वाले भी हवाई जहाज में यात्रा कर सकते हैं।


आज भारत दुनिया का तीसरी सबसे बड़ी सिविल एविएशन की मार्किट बनी है। इस विभाग ने मात्र 72 एयरपोर्ट से 140 से ज़्यादा एयरपोर्ट करने का काम किया है। यह छोटी बात नहीं जो साठ साल में नहीं हो पाया था वो आठ साल में करने का काम किया है।   


श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि विमानन क्षेत्र में पिछले 65 वर्षों में जो काम नहीं हुआ, वह पिछले नौ वर्षों में किया गया है।


कनेक्टिविटी के आधार पर ही किसी क्षेत्र का विकास और प्रगति हो सकती है और प्रधानमंत्री जी की ये सोच और विचारधारा है कि लास्ट माइल कनेक्टिविटी और रीजनल कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी हमको लानी होगी। नागरिक विमानन सेवा में वृद्धि हमको लानी होगी।


-----------------

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से कोविड, इन्‍फ्लूएंजा और गंभीर श्‍वसन संबंधी रोग के मरीजों की बढ़ती संख्‍या पर कड़ी निगाह रखने को कहा है। मंत्रालय ने परामर्श में कहा कि कोविड और इन्‍फ्लूएंजा में कई समानताएं हैं। ये तेजी से फैलते हैं और बच्‍चों, बुजुर्गो और गम्‍भीर बीमारी से ग्रस्‍त लोगों को प्रभावित करते हैं इनके लक्षण भी एक जैसे हैं। मंत्रालय ने कहा है कि इन बीमारियों को  स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन कर रोका जा सकता है।


-----------------

नई दिल्‍ली में विश्‍व महिला मुक्‍केबाजी चैम्पियनशिप में नीतू घनघस और स्‍वीटी बूरा ने स्‍वर्ण पदक जीत लिए हैं।


प्रतियोगिता में आज 50 किलो लाइट फ्लाइवेट वर्ग के फाइनल में भारत की निकहत जरीन का सामना वियतनाम की ग्वेन थी टैम से होगा। 75 किलो मिडल वेट वर्ग में लवलीना बोरगेहेन स्‍वर्ण पदक के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की एनी कैटलीन पार्कर की चुनौती का सामना करेंगी।


-----------------

मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल में आज डेल्‍ही कैपिटल्‍स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में यूपी वारियर्स को 72 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।


-----------------

स्विस ओपन सुपर सीरीज बैंडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में आज भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का सामना चीन के रेन शियांग यू और तान क्यिांग की जोड़ी से होगा। भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में मलेशिया के ऑग यू सिन और तियो ई यी की जोड़ी को 21 - 19, 17 - 21, 21 - 17 से हराया था। 


-----------------

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि उत्‍तर प्रदेश में झांसी का विश्‍वस्‍तरीय रेलवे स्‍टेशन झांसी और आसपास के क्षेत्रों में और अधिक पर्यटन और व्‍यापारिक गतिविधियां सुनिश्चित करेगा। झांसी से लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर में अत्‍याधुनिक स्‍टेशन बनाने के प्रयास में यह एक महत्‍वपूर्ण कदम है। झांसी से लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा ने प्रधानमंत्री को बुंदेलखंड के लोगों के लिए झांसी रेलवे स्‍टेशन को विश्‍वस्‍तरीय बनाने की मंजूरी देने पर धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने रेल मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव का भी आभार व्‍यक्‍त किया।


-----------------

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल पुलिस जवानों की सराहना की है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सीआरपीएफ कैम्‍प में यह परेड पहली बार आयोजित की गई थी। सीआरपीएफ के प्रभावी और ऊर्जावान जवानों ने इसमें भाग लिया था। सीआरपीएफ के ट्वीट की प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ का यह प्रदर्शन अद्भुत है। 


-----------------

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अंगदान के लिए आगे आने का आग्रह किया; श्री मोदी ने कहा देश में अंगदान के लिए सरकार एक समान नीति पर काम कर रही है।

  • मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा- भारत जिस गति से सौर ऊर्जा क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, वह बड़ी उपलब्धि है।

  • श्री मोदी ने कहा नारी शक्ति की ऊर्जा ही विकसित भारत की प्राणवायु है। मन की बात की 100वीं कड़ी के लिए लोगों से सुझाव और विचार भेजने का आग्रह किया।

  • इसरो ने श्रीहरिकोटा से 36 उपग्रहों के साथ एलवीएम-3 एम3 उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

  • सरकार ने नागालैंड, असम और मणिपुर में सशस्‍त्र बल विशेषाधिकार कानून-आफस्‍पा के अंतर्गत कई इलाकों को अशांत क्षेत्रों की सूची से बाहर करने का निर्णय लिया

  • दिल्‍ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में आज निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहाईं अपने-अपने फाइनल मुकाबले खेलेंगी।

  • और मुंबई में महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल में डेल्‍ही कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से।


-----------------

 

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 28 (May)
  • Midday News 28 (May)
  • News at Nine 28 (May)
  • Hourly 28 (May) (2200hrs)
  • समाचार प्रभात 28 (May)
  • दोपहर समाचार 28 (May)
  • समाचार संध्या 28 (May)
  • प्रति घंटा समाचार 28 (May) (2205hrs)
  • Khabarnama (Mor) 28 (May)
  • Khabrein(Day) 28 (May)
  • Khabrein(Eve) 28 (May)
  • Aaj Savere 28 (May)
  • Parikrama 28 (May)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 28 (May)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 28 (May)
  • Spotlight/News Analysis 28 (May)
  • Public Speak
  • Country wide 25 (May)
  • Surkhiyon Mein 28 (May)
  • Charcha Ka Vishai Ha 24 (May)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 23 (May)
  • Current Affairs 26 (May)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""