मुख्य समाचार
रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की, दुर्घटना में मृतकों की संख्या संशोधित कर 275 की गई।            मृतकों और फंसे यात्रियों की जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर 139 पर विशेष व्यवस्था की।            रेल हादसे पर विश्व नेताओं के शोक संदेश मिल रहे हैं।            केंद्र ने मणिपुर में हिंसा की घटनाओं के संबंध में जांच आयोग नियुक्त किया।            दक्षिण कोरिया की विश्व नम्बर 2 बैडमिंटन खिलाड़ी एन से यंग ने थाइलैंड ओपन में अपना चौथा महिला एकल सुपर सीरीज खिताब जीता।           

Text Bulletins Details


दोपहर समाचार

1415 HRS
23.03.2023

मुख्य समाचार


  • गुजरात की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वर्ष 2019 में मानहानि के आपराधिक मामले में दो साल की सजा सुनाई।

  • भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्पणी और अन्‍य मुद्दों को लेकर संसद में लगातार आठवें दिन गतिरोध।

  • राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के सुचारू संचालन के लिए सदन के विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की।

  • सरकार ने कहा- कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। राज्यों से महामारी की रोकथाम के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंधन करने के निर्देश।

  • और खेलों में, भोपाल में चल रही आईएसएसएफ विश्‍वकप निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक जीता।

  • बासेल में पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय आज स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने दूसरे दौर के मैच खेलेंगे।


--------------

गुजरात में सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम को लेकर वर्ष 2019 में की गई टिप्‍पणी के अपराधिक मानहानि मामले में दोषी करार दिया है। कांग्रेस नेता ने लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोल्‍लार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपत्तिजनक टिप्‍पणी काी थी। अदालत ने उन्‍हें दो वर्ष जेल की सजा भी सुनाई है। हालांकि न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट एच एच वर्मा की अदालत ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है और सजा पर 30 दिन की रोक लगाई हुई है ताकि वे इस अवधि में ऊपरी अदालत में अपील कर सकें। इस फैसले के बाद राहुल गांधी की वायनाड संसदीय चुनाव क्षेत्र से संसद सदस्‍यता भी जा सकती है और वहां उप-चुनाव कराना पड़ सकता है। फैसला सुनाए जाते समय राहुल गांधी भी अदालत में मौजूद थे।


भारतीय जनता पार्टी के विधायक पुर्णेश मोदी ने राहुल गांधी की कथित अपमानजनक टिप्‍पणी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।


अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए केन्‍द्रीय व‍िधि मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी जब भी कुछ कहते हैं वह राष्‍ट्र और उनकी पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाता है।


राहुल गांधी जो भी बोलते हैं वो आजकल ऐसा हो गया है कि उससे सिर्फ नुकसान ही होता है। उनका पार्टी के लिए नुकसान होता ही होता लेकिन देश के लिए अच्चा नहीं है। कांग्रेस के ही कुछ एमपीज और कांग्रेस के कुछ नेता ने मुझे बताया कि राहुल गांधी का रवैया है उस वजह से सब खराब हो गया है। उनकी पार्टी भी डूब रहा है और साथ-साथ बाकी को भी नुकसान होता है।


--------------

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों से सदन चलने देने की अपील की


मैंने किसी माननीय सदस्य को बोलने से नहीं रोका और नियमों प्रक्रियाओं के तहत आप सभी माननीय सदस्यों ने पूरी बात अपनी सदन के अंदर रखिए। देश चाहता है सदन चले। उनके मुद्दों पर चर्चा हो।


--------------

भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्‍पणी और अदाणी समूह के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में आज भी गतिरोध जारी रहा। लगातार आठ दिन से दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हो रही है।


लोकसभा में आज सवेरे जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई विपक्षी सदस्‍यों ने अदाणी समूह के मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी। शोर-शराबा जारी रहने पर लोकसभा अध्‍यक्ष ने सदन को दोपहर दो बजे तक स्‍थगित कर दिया। सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने पर हंगामा जारी रहने के कारण लोकसभा को शाम छह बजे तक स्‍थगित कर दिया गया।


राज्‍यसभा में भी सदन की बैठक शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी दलों द्वारा लाए गए स्‍थगन के नोटिसों की अनुमति नहीं दी। सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि सभापति के प्रयासों के बावजूद मुख्‍य विपक्षी दल के साथ कोई सहमति नहीं बन रही है। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडाणी समूह के मुद्दे पर संयुक्‍त संसदीय समिति से जांच कराने की विपक्ष की मांग दोहराई। हंगामा जारी रहने पर सदन को पहले दोपहर दो बजे तक फिर दिनभर के लिए स्‍थगित कर दिया गया।


--------------

इससे पहले राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के सुचारू संचालन पर चर्चा के लिए विभिन्‍न राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं के साथ बैठक की। सभापति ने सत्‍तारूढ़ और विपक्षी पार्टियों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर संदन में जारी गतिरोध समाप्‍त करने का आग्रह किया।


--------------

संसद के दोनों सदनों के विपक्षी सदस्‍यों ने आज संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सदस्‍य अदाणी समूह के मामले में संयुक्‍त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रहे थे। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, डीएमके पार्टी के टी आर बालू, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के बिनॉय बिस्‍वम, बीआरएस पार्टी के के केशव राव तथा जनता दल-यू, समाजवादी पार्टी और अन्‍य दलों के सदस्‍यों ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।


--------------

सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के दूसरे चरण के लक्ष्‍यों को पहले ही प्राप्‍त कर लिया गया है। लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि इस योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ अगस्‍त 2021 में किया गया था। अभी तक इस योजना के अंतर्गत एक करोड साठ लाख लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्‍शन दिए गए हैं।


--------------

सरकार ने बताया कि देश के लगभग 59 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति हो रही है। लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में जलशक्ति राज्‍य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज कहा कि 19 करोड 43 लाख ग्रामीण घरों में से लगभग 11 करोड 49 लाख घरों में नल से जल की आपूर्ति हो रही है। श्री पटेल ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पिछले साढे तीन वर्षो में अतिरिक्‍त आठ करोड 26 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल के कनेक्‍शन दिए गए हैं।


--------------

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने लोगों को आगाह किया है कि कोविड महामारी अभी समाप्‍त नहीं हुई है। देश में कोविड की स्थिति को लेकर नई दिल्‍ली में मीडिया को सम्‍बोधित करते हुए केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि प्रतिदिन विश्‍व स्‍तर पर कोविड संक्रमण के औसतन 94 हजार मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन भारत में संक्रमण के सिर्फ 966 मामले हैं जो विश्‍व के कुल संक्रमण का सिर्फ एक प्रतिशत है। उन्‍होंने कहा कि आठ राज्‍यों से सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक लोग कोविड संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्‍या गुजरात, केरल और कर्नाटक में सबसे अधिक है। श्री भूषण ने कहा कि पिछले महीने के दूसरे सप्‍ताह में कोविड संक्रमण में वृद्धि हुई है। इस वजह से संक्रमण दर शून्‍य दशमलव शून्‍य 9 प्रतिशत से बढकर एक प्रतिशत हो गई है। उन्‍होंने कहा कि कोविड 19 से निपटने के आवश्‍यक उपायों से संबंधित एक विस्‍तृत परामर्श इन राज्‍यों को जारी कर दिया गया है।


ये राज्य जहां के नम्बर बढ़ रहे थे उनको हमने, विशेष दिशानिर्देश भारत सरकार ने दिए थे कि उन्हें क्या कार्य करने चाहिए। जिसमें हमने उन्हें कहा था कि पांच जो कार्य हैं वे उन्हें करने चाहिए। वो टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाएं और जिनोम सिक्वेंसिंग की संख्या को बढ़ाएं, ट्रैकिंग ऑफ पॉजेटिव केसेज, क्योंकि पॉजेटिव केसेज ही संक्रमण को फैलाते हैं। जैसे-जैसे बीमारी घटती है, कुछ जोगरफीज या कुछ राज्यों में इस तरह की धारणा बनती है कि अब हमें कोई भी प्रीकॉशन्स लेने की आवश्यकता नहीं है तो यह धारणा गलत है।


--------------

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्‍ली वैदिक हैरिटेज पोर्टल का उद्घाटन किया। इस पोर्टल का उद्देश्‍य शोधकर्ताओं को वैदिक ज्ञान परंपराओं को समझने में सहयोग करना और जनसाधारण को प्राचीन ग्रंथों की सामान्‍य जानकारी देना है। पोर्टल से वैदिक विरासत से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्‍त किया जा सकता है। इस अवसर पर केंद्रीय संस्‍कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि वैदिक हैरिटेज पोर्टल पर चारों वेदों की ऑडियो विजुअल रिकॉर्डिंग अपलोड की गई है।


हमारे चार वेदों, ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद ऑडियो विजुल डॉक्यूमेंटेशन का रिकॉर्डिंग करके इस पोर्टल के द्वारा सारी दुनिया के सामने रखा है। अभी तक इस पोर्टल में 18 हजार से अधिक मंत्रों के साथ 550 ग्रंथों के ऑडियो विजुअल डॉक्यूमेंट का रिकॉर्डिंग करके सभी दुनिया को उपलब्ध करने का कष्ट किया है। 


--------------

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज झारखंड में 13 हजार दो सौ करोड़ रुपये की 31 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। श्री गडकरी जमशेदपुर से 3800 करोड़ रुपये की 10 सड़क परियोजनाओं और रांची से नौ हजार 400 सौ करोड़ रुपये की 21 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।


--------------

भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जे पी नडडा ने राजस्‍थान, ओडिसा, दिल्‍ली और बिहार में नये पार्टी प्रमुखों की नियुक्ति की है। सी पी जोशी को राजस्‍थान में पार्टी का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। मनमोहन सामल ओडिसा में पार्टी के नए अध्‍यक्ष होंगे। दिल्‍ली में पार्टी के कार्यवाहक अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को राज्‍य इकाई का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी को बिहार राज्‍य इकाई का नया अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है।


--------------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। श्री मोदी वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे और साथ ही एक हजार 7 सौ 80 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण औऱ शिलान्यास करेंगे।


--------------

और खेल खबरों के साथ है विशाल शर्मा-


भोपाल में आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप प्रतियोगिता में आज 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में नर्मदा नितिन राजू और रूद्राक्ष बाला साहेब पाटिल की भारतीय जोड़ी ने चीन को  को 16-8 से पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में यह भारत का तीसरा पदक है।


उधर, बासेल में पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय आज स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने दूसरे दौर के मैच खेलेंगे। पी.वी. सिंधु ने कल महिला एकल के पहले दौर में जेनजीरा स्टैडेलमैन को हराया। सिंधु का अगला मुकाबला इंडोनेशिया की खिलाड़ी पुत्री कुसुमा वरदानी से होगा।


पुरुष सिंग्‍लस में किदांबी श्रीकांत, एच.एस. प्रणय, मिथुन मंजूनाथ और पुरुष डबल्‍स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी भी दूसरे दौर में पहुंच गए। हालांकि, लक्ष्य सेन ली चेउक यिउ से हार गए। के. श्रीकांत ने वेंग होंग यांग को हराया। उनका अगला मुकाबला ली चेउक यिउ से होगा। प्रणॉय ने शी यू क्यूई को हराया। दूसरे दौर में प्रणय का सामना क्रिस्टो पोपोव से होगा।


--------------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डॉक्‍टर राम मनोहर लोहिया को उनकी जयंती पर याद किया। ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा कि डॉक्‍टर लोहिया एक प्रखर बुद्धिजीवी और ओजस्‍वी विचारक थे, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बड़ी भूमिका निभाई और बाद में एक समर्पित नेता और संसद सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


--------------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शहीद दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी है। ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को भारत हमेशा याद रखेगा।


--------------

रमजान का महीना कल से शुरू हो रहा है। रुअते हिलाल समिति ने कल नई दिल्ली में घोषणा की कि बुधवार को देश में कहीं भी चांद नजर नहीं आया इसलिए पहला रोजा कल होगा। एक महीना रोज़ा रखने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है।


--------------

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान समेत उत्‍तर पश्चिम भारत में आज शाम वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्‍यवाणी की है। विभाग ने कहा है कि कल हिमाचाल प्रदेश, उत्‍तराखंड और पंजाब में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।


विभाग ने कहा है कि पूर्वोत्तर भारत में दो दिनों तक आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।


--------------

बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत पीटर हास ने कल ढाका में सत्तारूढ़ अवामी लीग के नेताओं के साथ अगले आम चुनावों पर चर्चा की। अवामी लीग के महासचिव और सड़क परिवहन और पुल मंत्री ओबैदुल कादर ने पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ दोनों देशों के बीच महत्व के अन्य मुद्दों के साथ-साथ आगामी चुनावों पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी राजदूत से मुलाकात की।


ढाका में अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है कि राजदूत हास ने बांग्लादेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर चर्चा की। उन्होंने अमरीका और बांग्लादेश के व्यापारिक संबंध और सुरक्षा सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की।


--------------

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा में मानव और हाथियों के सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को आज अलग-अलग पत्रों में श्री प्रधान ने कहा कि पिछले एक दशक के दौरान ओडिशा में 784 हाथियों की मौत हुई है। श्री प्रधान ने हाथियों की मौत पर गहरी चिंता प्रकट की।


--------------

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -


  • गुजरात की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वर्ष 2019 में मानहानि के आपराधिक मामले में दो साल की सजा सुनाई।

  • भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्पणी और अन्‍य मुद्दों को लेकर संसद में लगातार आठवें दिन गतिरोध।

  • राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के सुचारू संचालन के लिए सदन के विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की।

  • सरकार ने कहा- कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। राज्यों से महामारी की रोकथाम के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंधन करने के निर्देश।

  • और खेलों में, भोपाल में चल रही आईएसएसएफ विश्‍वकप निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक जीता।

  • बासेल में पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय आज स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने दूसरे दौर के मैच खेलेंगे।


--------------

 

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 4 (Jun)
  • Midday News 4 (Jun)
  • News at Nine 4 (Jun)
  • Hourly 4 (Jun) (2200hrs)
  • समाचार प्रभात 4 (Jun)
  • दोपहर समाचार 4 (Jun)
  • समाचार संध्या 4 (Jun)
  • प्रति घंटा समाचार 4 (Jun) (2205hrs)
  • Khabarnama (Mor) 4 (Jun)
  • Khabrein(Day) 4 (Jun)
  • Khabrein(Eve) 4 (Jun)
  • Aaj Savere 4 (Jun)
  • Parikrama 4 (Jun)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 4 (Jun)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 4 (Jun)
  • Spotlight/News Analysis 4 (Jun)
  • Public Speak
  • Country wide 1 (Jun)
  • Surkhiyon Mein 4 (Jun)
  • Charcha Ka Vishai Ha 31 (May)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 30 (May)
  • Current Affairs 2 (Jun)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""