मुख्य समाचार
-----------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड और इन्फ्लुएंजा की स्थिति के आकलन के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की तैयारियों, टीकाकरण अभियान की स्थिति, कोविड के नये वेरिएंट और इन्फ्लुएंजा के उभरने और इससे जन स्वास्थ्य पर पडने वाले असर का आकलन किया। देश में इन्फ्लुएंजा और पिछले दो हफ्तों में कोविड के मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए यह उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई।
बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव ने देश में बढ़ते मामलों सहित विश्व में कोविड की स्थिति पर प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया कि देश में नये दैनिक मामलों की औसत संख्या 888 है। प्रधानमंत्री को बताया गया कि कोविड की मुख्य 20 दवाओं, 12 अन्य दवाओं, आठ प्रतिरोधक दवाओं और इन्फ्लूएंजा की एक दवा की उपलब्धता और कीमतों पर नजर रखी जा रही है। प्रधानमंत्री को देश में इन्फ्लुएंजा विशेष रूप से पिछले कुछ महीनों में एच-1 एन-1 और एच-3 एन-2 के मामलों की जानकारी दी गई। श्री मोदी ने अधिकारियों को निर्धारित जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं में पॉजिटिव नमूनों के संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने मरीजों, स्वास्थ्य पेशेवरों और स्वास्थ्य कर्मियों के अस्पताल परिसर में मास्क पहनने सहित कोविड उपयुक्त व्यवहार पर जोर दिया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों और गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने पर मास्क पहनने की सलाह दी। श्री मोदी ने श्वांस के गम्भीर संक्रमण की प्रभावी निगरानी, और इन्फ्लुएंजा, सार्स-कॉव-2 तथा एडेनोवायरस के परीक्षण पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तरों, स्वास्थ्य सुविधाओं और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और देशभर में स्थिति की नियमित निगरानी की आवश्यकता है। दीपेन्द्र की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से शशांक कुमार।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत दूरसंचार प्रौद्योगिकी में विश्व का सबसे बडा निर्यातक बनने की दिशा में आगे बढ रहा है। कुछ वर्ष पहले तक देश इसका केवल एक उपयोगकर्ता था। उन्होंने कहा कि भारत 5-जी दूरसंचार तकनीक तेजी से अपना रहा है। श्री मोदी आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ- आई टी यू के नये क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मात्र 120 दिनों में 125 से अधिक शहरों में 5-जी दूरसंचार सेवायें शुरू की गई हैं।
आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से 5जी रोल आउट करने वाला देश है। सिर्फ एक सौ बीस दिन में एक सौ 25 से अधिक शहरों में 5जी रोल आउट हो चुका है। देश के लगभग साढे तीन सौ जिलों में आज 5जी सर्विस पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं 5जी रोल आउट के छह महीने बाद ही आज हम 6जी की बात कर रहे हैं और यह भारत का कांफिडेंस दिखाता है।
श्री मोदी ने कहा कि भारत के लिए दूरसंचार प्रौद्योगिकी शक्ति का एक माध्यम नहीं बल्कि देश को सशक्त बनाने का एक मिशन है। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी देश में सभी के लिए सुलभ है।
2014 से पहले भारत में इंटरनेट कनेक्शन की संख्या 25 करोड थी। आज यह 85 करोड़ एटी फाइव करोड़ से भी ज्यादा है। साथियों अब भारत के गांवों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या शहरों में रहने वाले इंटरनेट यूजर्स से भी अधिक हो गई है। यह इस बात का प्रमाण है कि डिजिटल पावर कैसे देश के कोने कोने में पहुंच रही है।
श्री मोदी ने यह भी कहा कि देश भविष्य की प्रौद्योगिकियों के मानकीकरण के लिए आईटीयू के साथ मिलकर काम करेगा। भारत में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ का नया क्षेत्रीय कार्यालय 6-जी प्रौदयोगिकी के लिए उचित वातावरण तैयार करने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है इसलिए संबद्ध देशों को समान दूरसंचार प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराना है इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है।
आज जब भारत जी-20 की प्रेसीडेंसी कर रहा है तो उसकी प्राथमिकताओं में रीजिनल डिवाइड को कम करना भी है। कुछ सप्ताह पहले ही भारत ने ग्लोबल साउथ समिट का आयोजन किया है। ग्लोबल साउथ की यूनिक जरूरत को देखते हुए टेक्नोलॉजी, डिजाइन और स्टैन्डर्ड की भूमिका बहुत अहम है। ग्लोबल साउथ अब टेक्नोलॉजिकल डिवाइड को भी तेजी से ब्रिज करने में जुटा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत-6-जी दूरसंचार दृष्टिपत्र जारी किया और 6-जी अनुसंधान और विकास सुविधा की शुरूआत की। उन्होंने कॉल बिफोर यू डिग ऐप की भी शुरूआत की। इस ऐप से अनावश्यक खुदाई और क्षति की घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन में एक नागरिक अलंकरण समारोह में वर्ष 2023 के लिए 54 पद्म पुरस्कार प्रदान किए। इनमें तीन पद्म विभूषण, चार पद्म भूषण और 47 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने सार्वजनिक महत्व के क्षेत्र में एस0 एम0 कृष्णा को पद्म विभूषण प्रदान किया। वास्तुकला के क्षेत्र में प्रोफेसर बालकृष्ण दोशी को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। अध्यात्म के क्षेत्र में कमलेश डी0 पटेल को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में कपिल कपूर को पद्म भूषण प्रदान किया गया। सुमन कल्याणपुर को कला के क्षेत्र में और आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष - कुमार मंगलम बिड़ला को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। पद्मश्री पुरस्कार पाने वालों में चिंतलपति वेंकटपति राजू, बंदी रामकृष्ण रेड्डी, मंगला कांता रॉय, मनोरंजन साहू, कोटा सच्चिदानंद शास्त्री, गुरचरण सिंह, जी. वेलुचामी, कर्मा वांग्चु, लक्ष्मण सिंह, प्रकाश चंद्र सूद, नेहुनुओ सोरही, एस. सुब्बारामन, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, धनीराम टोटो और गुलाम मोहम्मद जाज शामिल हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए समाचार कक्ष से मैं दिपेन्द्र कुमार
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई ने कहा है कि कोई भी संगठन देश में छह से अधिक सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित नहीं कर सकेगा। एक से अधिक सामुदायिक रेडियो केंद्र स्थापित करने वाले संगठनों को वचन देना होगा कि वे स्थानीय कार्यक्रम तैयार करेंगे और किसी अन्य सामुदायिक रेडियो केंद्र के कार्यक्रम नहीं प्रसारित नहीं करेंगे। प्राधिकरण ने सामुदायिक रेडियो केंद्र की शुरूआती मंजूरी की अवधि को पांच से दस वर्ष करने की अनुशंसा की है।
उच्चतम न्यायालय वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध की श्रेणी में रखने संबंधी विभिन्न याचिकाओं पर 9 मई को सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश धनन्जय यशवंत चन्द्रचूड ने इस मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। उच्चतम न्यायालय ने वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध की श्रेणी में रखने की मांग करने वाली याचिकाओं पर केंद्र सरकार से 16 जनवरी को जवाब मांगा था। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि केंद्र का जवाब तैयार है।
----------
आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला। आज की कडी का विषय है- भारत के समुद्री इतिहास और कौशल।
लोग, आवाज और सीधा संवाद यानि आपके, हम सबके मन की बात जी हां ऐसे ही करोड़ो लोगों से जुड़ जाते हैं हमारे प्रधानमंत्री। हर महीने मन की बात प्रोग्राम के साथ। आकाशवाणी पर यह सिलसिला अप्रैल में सौवीं कढ़ी के साथ जारी रहेगा। इस विशेष मौके पर मन की बात कार्यक्रम से प्रधानमंत्री के चुनिंदा संबोधनों को फिर प्रस्तुत किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम की 16वीं कड़ी में पेश है मन की बात का वह संबोधन जिसमें प्रधानमंत्री ने संस्कृतियों को जोड़ने में समुद्र की भूमिका पर संजीदा राय जाहिर की है। समुद्र यानि सागर, इसकी विशेषता है उसका असीम होना। दूर क्षितिज तक उसका विस्तार सृष्टि के अनंत होने का बोध कराता है लेकिन क्या आपने सोचा है कि समंदर न सिर्फ हमें संस्कृतियों को भी जोड़ता है। जल के जब दो रूप मिलते हैं तो दोनों ही अपना अस्तित्व एक में समाहित कर लेते हैं। 31 जनवरी 2016 को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सागर के इसी गुण का जिक्र करते हुए जैसी नया संदेश दिया, जोडने का। भारत का सामुद्रिक इतिहास स्वर्णिम रहा है। संस्कृत में समुद्र को उदधि या सागर कहा जाता है। इसका अर्थ है- अनंतप्रचुरता। सीमाएं हमें अलग करती होगी, जमीन हमें अलग करती होगी लेकिन जल हमें जोड़ता है, समुंदर हमें जोड़ता है। समुंदर से हम अपने आप को जोड़ सकते किसी से भी जोड़ सकते हैं और हमारे पूर्वजों ने सदियों पहले विश्व भ्रमण करके, विश्व व्यापार करके इस शक्ति का परिचय करवाया था।
मन की बात पर आधारित विशेष श्रृंखला आप सुन सकते हैं प्रतिदिन सुबह आठ बजे समाचार प्रभात और रात पौने नौ बजे समाचार संध्या में।
केंद्रीय वाणिज्य और वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने आज चेन्नई में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तमिलनाडु के विरूधुनगर में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि आकांक्षी जिला विरूधुनगर पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
-------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 24 तारीख को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रूद्राक्ष सम्मेलन केंद्र में वन वर्ल्ड टी बी समिट को संबोधित करेंगे। श्री मोदी एक हजार सात सौ 80 करोड रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में आज पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर ग्यारह हो गई है। मुख्यमंत्री एम० के स्टालिन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को तीन-तीन लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 270 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने ताजा समाचार मिलने तक 37वें ओवर में छह विकेट पर 187 रन बना लिए थे। विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हुए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 269 रन पर आउट हो गई।
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय में विश्व जल दिवस - स्वच्छता और जल संकट के समाधान को लेकर भारत की प्रतिब्धता विषय पर विशेष चर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढे नौ बजे से आकाशवाणी के एफएम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :
· प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोविड के बढते मामलों की स्थिति और जन-स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की।
· राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वर्ष 2023 के लिए 54 पद्म पुरस्कार प्रदान किए।
· प्रधानमंत्री ने भारत 6-जी दूरसंचार दृष्टि पत्र जारी किया।
· भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने किसी भी संगठन को छह से अधिक सामुदायिक रेडियो केंद्र स्थापित करने की अनुमति नहीं देने की सिफारिश की।
· और चेन्नई में, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा तथा अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच जारी।
-----