मुख्य समाचार
देश को मिला नया संसद भवन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - यह देश की दूरदर्शिता का जीता जागता उदाहरण है            राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नये संसद भवन को देश की लोकतांत्रिक यात्रा में महत्वपूर्ण बताया            आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा - हर जिले में अमृत सरोवर का निर्माण जल संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है            मणिपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में करीब चालीस संदिग्‍ध आतंकी मारे गए। दो पुलिसकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत            भारत के एच एस प्रणॉय ने मलेशिया मास्‍टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता           

Text Bulletins Details


दोपहर समाचार

1415 HRS
22.03.2023

मुख्य समाचार


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के नए क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया।

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम राष्ट्रपति भवन में 2023 के लिए पद्म पुरस्कार प्रदान करेंगी।

  • नवरात्रि, चैत्र शुक्‍लादि, उगादि, गुडी पडवा, चेटी चंद, नवरेह और साजिबु चेराओबा का पर्व आज देश भर में मनाया जा रहा है।

  • पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बड़े हिस्से में आए शक्तिशाली भूकंप से तेरह लोगों की मौत और दो सौ से अधिक घायल।

  • भारत के सरबजोत सिंह ने भोपाल में आईएसएसएफ विश्‍वकप निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

  • और, भारत के साथ तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया का पहले बल्‍लेबाजी का फैसला।


--------------

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत में नए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया। नई दिल्ली में एक समारोह में प्रधानमंत्री ने भारत 6जी दृष्टिपत्र जारी किया और 6जी अनुसंधान और विकास जांच बेड तथा कॉल बिफोर यू डिग ऐप का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश डिजिटल क्रांति की दिशा में आगे बढ़ रहा है और भारत का डिजिटल मॉडल सुचारू, सुरक्षित, पारदर्शी, विश्वसनीय और जांचा परखा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह दशक भारत का टेक-ऐड है। देश में 5जी सेवाओं के तेजी से विस्तार के बारे में श्री मोदी ने कहा कि भारत उन देशों में से एक है, जिन्होंने तेजी से 5जी सेवाओं की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि 5जी सेवा 120 दिन के अल्पकाल में 125 से अधिक शहरों और 350 जिलों में पहुंच गई है। श्री मोदी ने कहा कि देश में सौ 5जी प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएगी, जो देश की अनूठी आवश्यकता के अनुरूप ऐप और प्रौद्योगिकियों के विकास में सहायक होंगी।


प्रधानमंत्री ने कहा कि दूरसंचार प्रौद्योगिकी न केवल देश के लिए पावर का माध्यम नहीं है परंतु यह सशक्त बनाने का मिशन है।


भारत में टेक्नोलॉजी सिर्फ मोड ऑफ पावर नहीं है बल्कि मिशन टू एम्पावर है। आज डिजिटल टेकनोलॉजी भारत में यूनिवर्सल है। सबकी पहुंच में है। पिछले कुछ वर्षों में भारत में बड़े स्केल पर डिजिटल इन्क्लूजन हुआ है। अगर हम ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की बात करें तो 2014 से पहले भारत में 6 करोड़ यूजर्स थे। आज ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या 80 करोड़ से ज्यादा है


श्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में डिजिटल समावेश की गति बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में 6 करोड़ ब्रॉडबैंड उपभोक्ता थे जो अब बढ़ कर 80 करोड़ हो गए हैं। श्री मोदी ने कहा कि इंटरनेट उपभोक्ता 2014 से पहले 25 करोड़ थे जो अब बढ़ कर 85 करोड़ हो गए हैं।


पिछले 9 वर्षों में भारत में सरकार और प्राइवेट सेक्टर ने मिलकर 25 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है। इन वर्षों में ही लगभग 2 लाख ग्राम पंचायतों तक ऑप्टिकल  फाइबर से जोड़ा गया है। देशभर के गांव में आज पांच लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर डिजिटल सर्विस दे रहे हैं। हमारी डिजिटल इकनॉमी देश की ओवरऑल इकोनॉमी से भी लगभग ढाई गुणा तेजी से आगे बढ़ रही है।   


प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय अंतर में कमी लाना जी-20 की अध्यक्षता के काल के दौरान प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि अल्प विकसित और विकासशील देश प्रौद्योगिकीय अंतर पाटने की दिशा में काम कर रहे हैं।


इस अवसर पर संचार, इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डिजिटल इंडिया पहल ने देश के अरब से अधिक लोगों के जीवन को संवारा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा जटिल समस्याओं के समाधान में सक्षम है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की 5जी शुरुआत विश्व में सबसे तेज रही है। श्री वैष्णव ने कहा कि देश अब दूरसंचार उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के निर्यातक के रूप में उभर रहा है।


--------------

राजस्थान के उदयपुर में जी-20 के सतत वित्‍त कार्यसमूह की बैठक के दूसरे दिन "सतत विकास लक्ष्यों के लिए वित्त को लागू करना" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य जी-20 देशों के बीच समन्वय में सुधार और सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति के लिए वित्‍तीय प्रबंधन करने में प्रासंगिक नीतियों तथा सिफारिशों की पहचान करना है।


बैठक के बाद सिफारिशों को 2023 की जी-20 सतत वित्‍त रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।


--------------

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति भवन में नागरिक अलंकरण समारोह में वर्ष 2023 के लिए पद्म पुरस्कार प्रदान करेंगी, एक सौ छ पद्म पुरस्कारों में से छह पद्म विभूषण, नौ पद्म भूषण और 91 पद्म श्री हैं। पुरस्कार पाने वालों में उन्नीस महिलाएं हैं। दिलीप महालनोबिस को बाल चिकित्‍सा के क्षेत्र में मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह यादव को सार्वजनिक क्षेत्र में मरणोपरांत पद्म विभूषण से अंलकृत किया जाएगा। तबला वादक जाकिर हुसैन को भी पद्म विभूषण प्रदान किया जाएगा।


--------------

नवरात्रि, चैत्र शुक्‍लादि, उगादि, गुडी पडवा, चेटी चंद, नवरेह और साजिबु चेराओबा का पर्व आज देश भर में मनाया जा रहा है।


--------------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव संवत्सर के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने आशा व्यक्त की कि नववर्ष विक्रम संवत 2080 देशवासियों के लिए नए अवसर लेकर आएगा और भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।


लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने प्रार्थना की कि श्रद्धा और भक्ति का शुभ अवसर देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का प्रकाश फैलाए। श्री मोदी ने लोगों को गुड़ी पड़वा, साजिबु चेराओबा, नवरेह, चेटी चंद और उगादी की भी बधाई दी है।


--------------

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज सिकंदराबाद के बोलारम में ऐतिहासिक राष्ट्रपति निलयम जनता को समर्पित किया। 160 वर्ष से अधिक पुरानी विरासत सम्पत्ति को तेलुगु नव वर्ष उगादी के अवसर पर आम जनता के लिए के लिए खोला गया है। वर्चुअली रूप से इसे खोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक राष्ट्रपति भवन और रिट्रीट सभी देशवासियों के लिए विरासत हैं।


मझराष्ट्रपति निलयम में देशवाभसयों के शुभ आगमन की व्यवस्था का आरंभ करने के लिए बेहद प्रसन्नता हो रही है। यह ऐतिहासिक भवन, राष्ट्रपति के लिए बनाये गये प्रेसिडेंशियल रिटरिट्स में से एक है। भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक स्वरुप राष्ट्रपति भवन तथा ये रिटरिट्स सभी देशवासियों की धरोहर है। मझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि इस वर्ष, 31 जनवरी से अब तक लगभग 9 लाख लोग राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान का भ्रमण कर चुके हैं।


तेलंगाना राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्राजन और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


--------------

दुनिया भर में तेलुगु भाषी लोग आज तेलुगु नव वर्ष के उपलक्ष्‍य में उगादी पर्व पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मना रहे हैं। यह उत्सव हिंदू चंद्र कैलेंडर के आरंभ का प्रतीक है। तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसई सौंदरराजन और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने उगादी उत्सव की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी है।


तेलंगाना के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोग तेलुगु कैलेंडर के अनुसार श्री 'शोभकृतु नामा उगादी' मनाते हैं। आज के दिन प्राचीन कथा पंचांगम सुनी जाती है और घरों में नीम के फूल, गुड़, नमक, गन्ना, इमली तथा आम से एक विशेष चटनी बनाई जाती है।


--------------

पारंपरिक हिन्‍दू चंद्र कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास आज से शुरू हो गया है। इस अवसर पर कर्नाटक में उगादी का पर्व मनाया जा रहा है। यह उत्‍सव वसन्‍त मौसम की शुरूआत का प्रतीक भी है, क्‍योंकि इसी समय प्रकृति का नया स्‍वरूप देखने का मिलता है।


--------------

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर पूरे जम्मू के तीर्थस्‍थलों तथा मंदिरों को कलात्मक रूप से सजाया गया है। हमारे जम्मू संवाददाता ने खबर दी है कि जम्मू संभाग में रियासी जिले के कटरा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर को सजाने के लिए विशेष रूप से मंगाये गए बहुरंगी फूलों का उपयोग किया गया है। नवरात्रों के दौरान अगले नौ दिनों तक भक्‍तों के स्‍वागत के लिए प्रांगण को सजाया गया है। जम्मू में बावे वाली माता मंदिर में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है।


--------------

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बड़े हिस्‍सों में कल 6 दशमलव 5 तीव्रता के भूकम्प से 13 लोगों की मौत हो हुई और दो सौ से अधिक घायल हुए। भूकम्प से कई इमारते क्षतिग्रस्त हो गई। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में नौ लोगों की मौत हुई, जबकि अफगानिस्तान में चार लोग मारे गए। भूकम्प से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है।


भूकंप से प्रभावित देशों में भारत, तुर्कमेनिस्तान, कजाख़्स्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और क्रिगिस्तान शामिल हैं। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प का केंद्र हिंदूकुश पर्वतमाला क्षेत्र में एक सौ 94 किलोमीटर गहराई पर था, जो कि दूरदराज के अफगान प्रांत बदख़्शान के निकट है।


--------------

लिवेट कार्यक्रम के दूसरे संस्‍करण का छठा पिचिंग सत्र कल दुबई में सम्‍पन्‍न हुआ। पिचिंग सत्र का आयोजन किसी व्‍यवसाय के लिए पूंजी जुटाने के उद्देश्‍य से स्टार्टअप कंपनियों द्वारा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम में भारत के छह स्टार्टअप्स ने हिस्‍सा लिया और 180 निवेशकों ने अपना पंजीकरण कराया। एलिवेट के इस सत्र में भाग लेने वाले छह स्टार्टअप नेशनल स्टार्टअप अवार्ड्स 2023 के विजेता थे।


--------------

मध्‍यप्रदेश में आई एस एस एफ विश्‍व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत के सरबजोत सिंह ने पहला स्‍वर्ण पदक जीत लिया है। उन्‍होंने यह सफलता दस मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में अर्जित की। सरबजोत ने स्‍वर्ण पदक के लिए हुए मुकाबले में दस दशमलव नौ अंक हासिल कर क्‍लीन स्‍वीप किया।


--------------

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरा तथा अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच चेन्‍नई में खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया ने आज टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। ताजा समाचार मिलने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 11 ओवर में 1 विकेट पर 68 रन बना लिये हैं।


--------------

आज विश्व जल दिवस है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार यह वार्षिक आयोजन है, जिसे 1993 में शुरू किया गया था। यह दिन वैश्विक जल संकट के बारे में जागरूकता फैलाता है और जल संरक्षण संबंधी महत्व को दर्शाता है।


इस वर्ष का विषय है- जल और स्वच्छता संकट के समाधान से तेजी से परिवर्तन लाना ।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्‍द्र सरकार जल जीवन मिशन, अटल भू-जल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, नमामि गंगे, नेशनल अक्विफायर मैपिंग और प्रबंधन कार्यक्रम जैसी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को कार्यान्वित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जल संरक्षण और भू-जल स्तर को बढ़ाना है।


--------------

बिहार आज अपना एक सौ 11वां स्थापना दिवस मना रहा है। 22 मार्च 1912 में बिहार को बंगाल से अलग कर नया राज्‍य बनाया गया था। इस वर्ष युवा शक्ति बिहार की प्रगति विषय के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।


--------------

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बिहार दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।


एक ट्वीट में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने कहा कि बिहार की भूमि भगवान महावीर, भगवान बुद्ध और गुरुगोविंद सिंह से संबंधित है और यह लोकतंत्र की जननी भी है।


--------------

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के नए क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया।

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम राष्ट्रपति भवन में 2023 के लिए पद्म पुरस्कार प्रदान करेंगी।

  • नवरात्रि, चैत्र शुक्‍लादि, उगादि, गुडी पडवा, चेटी चंद, नवरेह और साजिबु चेराओबा का पर्व आज देश भर में मनाया जा रहा है।

  • पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बड़े हिस्से में आए शक्तिशाली भूकंप से तेरह लोगों की मौत और दो सौ से अधिक घायल।

  • भारत के सरबजोत सिंह ने भोपाल में आईएसएसएफ विश्‍वकप निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

  • और, भारत के साथ तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया का पहले बल्‍लेबाजी का फैसला।


--------------

 

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 28 (May)
  • Midday News 28 (May)
  • News at Nine 28 (May)
  • Hourly 28 (May) (2200hrs)
  • समाचार प्रभात 28 (May)
  • दोपहर समाचार 28 (May)
  • समाचार संध्या 28 (May)
  • प्रति घंटा समाचार 28 (May) (2205hrs)
  • Khabarnama (Mor) 28 (May)
  • Khabrein(Day) 28 (May)
  • Khabrein(Eve) 28 (May)
  • Aaj Savere 28 (May)
  • Parikrama 28 (May)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 28 (May)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 28 (May)
  • Spotlight/News Analysis 28 (May)
  • Public Speak
  • Country wide 25 (May)
  • Surkhiyon Mein 28 (May)
  • Charcha Ka Vishai Ha 24 (May)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 23 (May)
  • Current Affairs 26 (May)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""