मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री वाराणसी में विश्‍व तपेदिक सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे और17 सौ करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक विश्व टीबी शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे            फ्रांस सरकार की पेंशन प्राप्‍त करने की आयु सीमा बढाने का विरोध तेज हुआ            यू-20 संपर्क समारोह के अन्तर्गत शहरी जलवायु फिल्‍म उत्‍सव आज से दिल्‍ली में शुरू            भारत ने असम के तामुलपुर में एशियाई खो-खो चैम्पियनशिप के पुरुष और महिला दोनों वर्ग में खिताब जीते           

Text Bulletins Details


समाचार संध्या

2045 HRS
06.02.2023

मुख्य समाचार


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड भारत को आत्‍मनिर्भर बनने में महत्‍वूपर्ण भूमिका निभा रहा है। कर्नाटक में देश के सबसे बड़े हेलीकॉप्टर विनिर्माण केंद्र सहित कई अन्‍य परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

  • तुर्किए और सीरिया में आए दो भूकंपों में दो हजार से अधिक लोगों की मृत्‍यु।

  • भूकंप ग्रस्‍त तुर्किए और सीरिया के लिए भारत राहत दल और सहायता सामग्री भेज रहा है, अंतर्राष्‍ट्रीय सहायता भी पहुंच रही है।

  • अदाणी मुद्दे पर विपक्ष के विरोध के कारण संसद की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन बाधित।

  • और, त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार तेज।

-------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में देश के सबसे बड़े हेलीकॉप्टर निर्माण केंद्र का उद्धाटन करने के बाद राज्य में विभिन्न विकास कार्यक्रमों की शुरुआत भी की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकार के कारण तेजी से विकास हुआ है।


डबल इंजन सरकार के ईमानदार प्रयासों के कारण आज भारत के नागरिक का विश्‍वास बुलंदी पर है, आत्‍मविश्‍वास बुलंदी पर है। हम हर देशवासी का जीवन सुरक्षित करने के लिए भविष्‍य समृद्ध करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। आपका निरंतर आर्शीवाद ही हम सभी के लिए ऊर्जा है, हमारी प्रेरणा है।


श्री मोदी ने यह भी कहा कि हाल की बजट घोषणाओं की दिशा 2047 तक भारत को एक विकसित राष्‍ट्र बनाने की है। उन्होंने कहा कि भारत में असॉल्ट राइफल से लेकर यात्री विमानों का विनिर्माण किया जा रहा है और हमारे सशस्त्र बलों को हथियार और उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रक्षा उत्पादन में भी निजी क्षेत्र के योगदान की संभावनाएं बढ़ी है।


श्री मोदी ने सरकार के खिलाफ झूठे आरोपों के लिए विपक्ष की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि आज हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है।


एच ए एल की बढ़ती ताकत ढेर सारे पुराने झूठों को और झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफाश कर रही है। हकीकत खुद बोल रही है। आज वही एच ए एल भारत की सेनाओं के लिए आधुनिक तेजस बना रहा है। विश्‍व के आकर्षण का केंद्र है। आज एच ए एल डिफेंस सैक्‍टर में भारत की आत्‍मनिर्भरता को बल दे रहा है।


तुमकुरु में औद्यौगिक नगर की स्थापना के बारे में उन्होंने कहा कि ये बेंगलुरु-चेन्नई और बेंगलुरु-हैदराबाद औद्योगिक गलियारे का एक हिस्सा होगा।


केंद्रीय बजट के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन आवंटन में 20 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है। उन्‍होंने कहा कि विश्वकर्मा योजना से हस्तशिल्प सशक्त होंगे। इस योजना के लिए 70 हजार करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की राष्ट्र प्रथम नीति से देश आत्मनिर्भर बन जाएगा।

-------

इससे पहले, बैंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्‍ताह के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री ने वैश्विक निवेशकों से ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा है कि सरकार 2030 तक देश के ऊर्जा उपयोग में प्राकृतिक गैस का हिस्‍सा बढाने के लिए एक मिशन के अंतर्गत काम कर रही है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का गैस पाइपलाइन नेटवर्क अगले चार-पांच वर्षों में बढकर 35 हजार किलोमीटर हो जाएगा।


इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्‍य स्‍वच्‍छ ऊर्जा शक्ति के रूप में भारत की बढती क्षमता को दिखाता है।

-------

केन्‍द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि सरकार पारंपरिक हाइड्रोकार्बन के घरेलू अन्‍वेषण और उत्‍पादन को बढ़ाने के उपाय कर रही है।


बेंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्‍ताह 2023 में पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि भारत ने पहले ही 2070 तक शून्य कार्बन उत्‍सर्जन तथा 2030 तक उत्‍सर्जन में एक अरब टन की कटौती करने का संकल्‍प लिया है।


श्री पुरी ने कहा कि पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था और दुनिया की सत्रह प्रतिशत आबादी होने के बावजूद जी-20 देशों में भारत का प्रति व्‍यक्ति उत्‍सर्जन सबसे कम है और वैश्विक औसत का लगभग आधा है।

-------

तुर्कीए और सीरिया में 7 दशमलव 8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में मृतकों की संख्‍या दो हजार से अधिक हो गई है। हजारों लोग घायल भी हुए हैं। स्‍थानीय समय के अनुसार सवेरे चार बजकर 17 मिनट पर आये भूकम्‍प का केन्‍द्र सीरिया सीमा से 90 किलोमीटर दूर गेजि़यनटेप में था। इसके कुछ घंटे बाद 7 दशमलव 6 तीव्रता का एक और भूकंप आया।


तुर्कीए में भूकम्‍प से एक हजार 498 लोगों की मृत्‍यु हो गई थी और पांच हजार तीन सौ से अधिक लोग घायल हो गए। सीरिया में 783 लोग मारे गये और दो हजार से अधिक घायल हो गए।

तुर्कीए के राष्ट्रपति रिचेप तैय्यप एर्दोआन ने बताया है कि देश में दो हजार 818 इमारतें ढह गई हैं। 1939 के बाद देश में यह सबसे बडी आपदा है।


भारत और अन्‍य देशों सहित अन्‍तर्राष्‍ट्रीय संगठनों ने भूकम्‍प ग्रस्‍त क्षेत्रों में सहायता की घोषणा की है।


भारत ने तुर्किए में भूकंप वाले क्षेत्रों में शीघ्र राहत और बचाव दल भेजने का निर्णय किया है। इसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और चिकित्सा दलों के साथ राहत सामग्री भेजी जाएंगी। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर पी. के. मिश्रा ने आज नई दिल्ली में हुई बैठक में ये फैसला लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप पीड़ितों को हरसंभव सहायता और राहत देने के निर्देश दिये है।


एनडीआरएफ की दो टीमों के सौ कर्मी विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड और आवश्यक उपकरणों के साथ भूकंप ग्रस्‍त क्षेत्र में बचाव कार्यों के लिए जाएंगे। चिकित्सा दल में प्रशिक्षित डॉक्टर और नर्स के साथ आवश्यक दवाएं भी भेजी जाएंगी।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तुर्कीए और सीरिया में भूकम्‍प में मारे गये लोगों के प्रति सम्‍वेदना व्‍यक्‍त की है। एक टवीट संदेश में श्री मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में भारत हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।


विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि तुर्किए सरकार और अंकारा स्थित भारतीय दूतावास तथा इस्तांबुल स्थित महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से सहायता औऱ राहत सामग्री भेजी जा रही है।

नई दिल्ली में आयोजित बैठक में कैबिनेट सचिव, गृह रक्षा, नागर विमानन और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रमुख टेड्रॉस एडनॉम घेब्रेसियस ने कहा है कि आपातकालीन स्‍वास्‍थ्‍य दलों को घायलों की देखभाल और अत्‍याधिक प्रभावित क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं प्रदान करने के लिए भेज दिया गया है।

-------

जी-20 के हिस्से के रूप में पर्यटन कार्यसमूह की पहली बैठक कल कच्छ के धोरडो में शुरू होगी। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय मत्स्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 8 फरवरी को आधिकारिक रूप से बैठक का उद्घाटन करेंगे।


आज धोरडो में संवाददाताओं से बातचीत में पर्यटन मंत्रालय में सचिव अरविंद सिंह ने कहा कि पर्यटन कार्य समूह की चार बैठकें होंगी जो देश के विभिन्न स्थानों पर जी-20 के हिस्से के रूप में आयोजित की जाएंगी।


पर्यटन पर जो वर्किंग ग्रुप है उसकी बैठकें हमने नियोजित की हैं और सबसे पहली बैठक जी-20 की श्रृखला में यहां धोरडो में रन आफ कच्‍छ में हो रहा है। सात से 9 फरवरी तक ये बैठक आयोजित है। इसके बाद तीन और वर्किंग ग्रुप की बैठकें भारत में विभिन्‍न स्‍थलों पर होंगी। सिलिगुड़ी, दार्जिलिंग में दूसरी बैठक होगी, तीसरी बैठक उत्‍तर भारत में कहीं होगी पर्वतीय स्‍थान पर। चौथी बैठक वर्किंग ग्रुप की गोवा में होगी और उसके बाद जी-20 के पर्यटन मंत्रियों की बैठक गोवा में जून महीने में होगी।


बैठक के हिस्से के रूप में ग्रामीण पर्यटन और पुरातत्व पर्यटन पर दो अलग-अलग बैठकें होंगी।

-------

केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा है कि यूथ-20 बैठक से पूर्वोत्तर राज्यों की समृद्ध विरासत और संस्कृति दुनिया को दिखाने का अवसर मिलेगा। भारत की जी-20 अध्यक्षता में यूथ-20 समूह की पहली बैठक आज से असम के गुवाहाटी में शुरू हुई। आकाशवाणी से बातचीत में श्री प्रमाणिक ने कहा कि सरकार की दृ‍ष्टि और मिशन युवाओं को प्राथमिकता देना है और इसी वजह से जी-20 की बैठकों में यूथ-20 को प्राथमिकता मिल रही है। बैठक में जी-20 देशों के एक सौ 50 से अधिक युवा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

-------

अदाणी समूह के मुद्दे पर विपक्षी दलों के विरोध के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज स्‍थगित कर दी गई। विपक्षी दलों के विरोध के कारण लोकसभा और राज्‍यसभा में लगातार तीसरे दिन कोई विशेष कामकाज नहीं हो सका।


संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा में विरोध कर रहे सदस्‍यों से राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर चर्चा की अपील की। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा संसदीय परंपरा है और इसे रोका नहीं जाना चाहिए।

-------

आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लगभग एक सौ 23 लाख मकान मंजूर किये गए। इनमें से पिछले महीने तक 68 लाख मकानों का निर्माण पूरा किया गया और संबंधित लोगों को उपलब्ध करा दिये गए।


राज्यसभा में आज एक लिखित उत्तर में श्री पुरी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने दो लाख करोड़ रुपये मंजूर किये गए है।

-------

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने देशभर में ड्रोन प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करने के लिए देश में 44 प्रशिक्षण स्कूलों को मंजूरी दी है। नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने आज राज्यसभा में कहा कि प्रशिक्षण स्कूलों ने अब तक दो हजार पांच सौ बीस ड्रोन पायलटों को प्रशिक्षित किया है।

-------

त्रिपुरा, मेघालय, और नागालैंड में विधानसभा चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। तीनों राज्‍यों की 60-60 सीटों के लिए मतदान होना है।


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज त्रिपुरा में कहा है कि सरकार पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में शांति स्‍थापित करने और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने शांतिर बाजार में विजय संकल्‍प रैली को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने त्रिपुरा में उग्रवादी गुट के साथ शांति समझौता किया है।


तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आज शाम अगरतला पहुंच गई हैं।


कांग्रेस, वाम दल और टिपरा मोथा भी अपने उम्मीदवारों के पक्ष में घर-घर प्रचार और रैलियां निकाल रहे है।

-------

दक्षिण कोरिया के एक सौ आठ तीर्थयात्री 9 फरवरी से 23 मार्च तक भारत और नेपाल के बौद्ध स्थलों की यात्रा करेंगे। उनकी यह यात्रा 43 दिन चलेगी और उत्तर प्रदेश तथा बिहार के अतिरिक्त नेपाल के कुछ हिस्सों में स्थित बौद्ध स्थलों को देखने जाएंगे।


नई दिल्ली में सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य दक्षिण कोरिया और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग को बढ़ाना है।


ये बहुत ही महत्‍वपूर्ण एक ओकेजन है क्‍योंकि कोरिया जो कि हमारा बहुत ही मित्र देश है, वहां से 108 पिलग्रिम्स आएंगे और यहां 43 डेज तक पैदल चलेंगे। यू पी, बिहार और कुछ भाग नेपाल में बुद्धा के पाथ पे और 11 सौ 67 किलो मीटर की ये पूरी जर्नी होगी और इनके साथ बाकी भी कोरियन इनके सपोर्ट स्‍टाफ वगैरा होंगे तो ये जगह-जगह रास्‍ते में ही रूकेंगे। जो हमारे गांव हैं, शहर हैं उनमें रूकेंगे और हमें पूरी आशा है कि जिस तरह से कोरिया के ये पिलग्रिम आ रहे हैं तो केवल कोरिया में ही बाकी जो देश हैं जहां पर बुद्धिज्‍म प्रचलित है चाहे वो जापान हो, या और जो देश हैं वहां पर जो है हम बुद्ध पिलग्रिम्‍स को और टूरिस्‍ट को इस सर्किट पे अट्रैक्‍ट कर पाएंगे।

-------

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :

· प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए महत्‍वूपर्ण भूमिका निभा रहा है। कर्नाटक में देश के सबसे बड़े हेलीकॉप्टर विनिर्माण संयंत्र सहित कई अन्‍य परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

· तुर्किए और सीरिया में आए दो भूकंपों में दो हजार से अधिक लोगों की मृत्‍यु।

· भारत, भूकंप प्रभावित तुर्किए और सीरिया के लिए राहत दल और सहायता सामग्री भेज रहा है, अंतर्राष्‍ट्रीय सहायता भी पहुंच रही है।

· अदाणी मुद्दे पर विपक्ष के विरोध के कारण संसद की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन बाधित।

· और, त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों और नेताओं का प्रचार तेज।

-----------

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 23 (Mar)
  • Midday News 23 (Mar)
  • News at Nine 23 (Mar)
  • Hourly 24 (Mar) (0605hrs)
  • समाचार प्रभात 23 (Mar)
  • दोपहर समाचार 23 (Mar)
  • समाचार संध्या 23 (Mar)
  • प्रति घंटा समाचार 24 (Mar) (0600hrs)
  • Khabarnama (Mor) 23 (Mar)
  • Khabrein(Day) 23 (Mar)
  • Khabrein(Eve) 23 (Mar)
  • Aaj Savere 24 (Mar)
  • Parikrama 23 (Mar)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 23 (Mar)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 23 (Mar)
  • Spotlight/News Analysis 23 (Mar)
  • Public Speak
  • Country wide 23 (Mar)
  • Surkhiyon Mein 23 (Mar)
  • Charcha Ka Vishai Ha 22 (Mar)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 21 (Mar)
  • Current Affairs 17 (Mar)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""