मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री वाराणसी में विश्‍व तपेदिक सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे और17 सौ करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे            केंद्रीय गृहमंत्री बेंगलुरु में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे            फ्रांस सरकार की पेंशन प्राप्‍त करने की आयु सीमा बढाने का विरोध तेज हुआ            यू-20 संपर्क समारोह के अन्तर्गत शहरी जलवायु फिल्‍म उत्‍सव आज से दिल्‍ली में शुरू            दिल्‍ली में विश्‍व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 4 भारतीय मुक्केबाजों ने फाइनल में प्रवेश किया           

Text Bulletins Details


दोपहर समाचार

1415 HRS
06.02.2023

मुख्य समाचार


  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, सरकार देश में प्राकृतिक गैस उपभोग को बढ़ाने के लिए एक मिशन के तहत काम कर रही है। श्री मोदी ने बेंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन किया।

  • तुर्किए और सीरिया में आज तड़के आए सात दशमलव आठ तीव्रता के भूकंप में 500 से ज्यादा लोगों की मृत्यु।

  • संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अदाणी समूह मुद्दे पर हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित।

  • त्रिपुरा में चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज चुनावी सभाएं और रोड शो कर रहे हैं।

  • शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के महालेखा परीक्षकों की लखनऊ में बैठक चल रही है।

  • भारतीय संगीतकार रिकी केज ने तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीत कर इतिहास रचा।


---------------

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार 2030 तक भारत के ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस उपभोग को बढाने के लिए एक मिशन के तहत काम कर रही है। उन्होंने आज कर्नाटक के बैंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्‍ताह 2023 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वैश्विक निवेशकों को भारत के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश अवसरों को तलाशने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व में भारत ऊर्जा परिवर्तन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्‍व में भारत चौथी सबसे बडी कच्‍चे तेल परिशोधन की क्षमता वाला देश है। उन्‍होंने कहा कि भारत का गैस पाइप लाइन नेटवर्क अगले चार-पांच वर्षों में वर्तमान के 22 हजार किलोमीटर से बढकर 35 हजार किलोमीटर हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि गैस अन्‍वेषण क्षेत्र को दस लाख वर्ग किलोमीटर तक सीमित किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि भारत पेट्रोल के साथ बीस प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण के लक्ष्‍य की ओर बढ रहा है। श्री मोदी ने कहा कि विश्‍व में‍ भारत हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में भी आगे बढ रहा है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन 21वीं सदी में भारत को एक नई दिशा देगा।


नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन 21वीं सदी के भारत को नई दिशा देगा। इस दशक के अंत तक हम बायो एम एम टीपीए ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोडक्शन का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसमें भी एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के इन्वेस्टमेंट की संभावनाएं है। भारत अगले पांच वर्षो में ग्रे-हाइड्रोजन को रिप्लेस करते हुए ग्रीन हाइड्रोजन का हिस्सा ट्वेंटी फाइव परसेंट तक बढ़ायेगा।


इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्‍य एक ऊर्जा परिवर्तन पॉवर हाऊस के रूप में भारत की बढती दक्षता का प्रदर्शन करना है। प्रधानमंत्री ने इंडियन ऑयल की इंडोर सोलर कुकिंग सिस्‍टम के लिए दोहरे कुकटॉप मॉडल को भी जारी किया और इसका वाणिज्यिक शुभारंभ भी किया। श्री मोदी ने कहा कि आज उदघाटित सौर कुकटॉप भारत में हरित और स्‍वच्‍छ कुकिंग को एक नया आयाम देगा।


आज जो सोलर कुक टॉप ल़ॉंच किया गया है, वह भारत में ग्रीन और क्लीन कुकिंग को नया आयान देने जा रहा है। उम्मीद है कि अगले दो-तीन साल में ही तीन करोड़ से अधिक घरों में सोलर कुक टॉप की पहुंच बन जायेगी। इससे एक तरह के भारत किचेन में क्रांति लाने का काम करेगा। भारत में 25 करोड़ से अधिक परिवार है सिर्फ सोलर कुक टॉप से जुड़े निवेश में आपके लिए कितनी संभावनायें बन रही हैं।


श्री मोदी ने चक्रीय अर्थव्‍यवस्‍था प्रत्‍येक भारतीय की जीवन शैली का एक हिस्‍सा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लाखों लोग निर्धनता से उबरकर मध्‍यम वर्ग की श्रेणी में आ चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बडा निर्माता बन चुका है।


श्री मोदी तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का हेलीकॉप्टर कारखाना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री ने इसकी आधारशिला वर्ष 2016 में रखी थी।


प्रधानमंत्री तुमकुरु औद्योगिक टाउनशिप की आधारशिला भी रखेंगे। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत, तुमकुरू में आठ हजार चार सौ चौरासी एकड़ में फैले इस औद्योगिक टाउनशिप का विकास तीन चरणों में चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के हिस्से के रूप में किया गया है।


---------------

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि तेज गति से आर्थिक प्रगति हासिल करने के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने में दूरसंचार क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे आज नई दिल्ली में भारतीय डाक, दूरसंचार लेखा और वित्त सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियो को संबोधित कर रही थीं। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि डिजिटल इंडिया पहल सरकार को अधिक दक्षता और पारदर्शिता के साथ विभिन्न सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने में मदद कर रही है। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में इससे वंचित लोगों को जोड़ने के लिए प्रयास जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।


---------------

तुर्किए और सीरिया में आज तड़के आए 7 दशमलव 8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। तुर्किए में 284 लोग मारे गए और 2 हजार 300 से अधिक घायल हुए हैं। सीरिया में 237 लोगों के मारे जाने और 639 के घायल होने का समाचार है। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। तुर्किए के उपराष्ट्रपति ने कहा है कि 10 शहरों में एक हजार 700 से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है। गाजियानतेप, कहरामनमरस, हाते, उस्मानिया, आदियामन, मालत्या, सैनलिउर्फा, अदाना, दियारबाकिर और किलिस शहर सबसे  बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। तुर्किए में आज आया भूकंप 100 से अधिक वर्षों में आए सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक है। भूकंप से पूरा क्षेत्र प्रभावित हुआ है।


सीरिया के सरकारी मीडिया ने कहा कि अलेप्पो प्रांत में बड़ी संख्या में इमारतें ढह गईं हैं। लेबनान और साइप्रस में भी झटके महसूस किए गए।


---------------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्किए में भूकंप से जान-माल के हुए नुकसान पर दुख व्‍यक्‍त किया है। श्री मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में एक सौ 40 करोड़ भारतीयों की संवेदनाएं भूकंप पीड़ितों के साथ है।


तुर्की में आये विनाशाकारी भूकंप में बहुत से लोगों की दुखद मृत्यु और बहुत नुकसान की खबरें हैं। तुर्की के आसपास के देशों में भी नुकसान की आशंका है। भारत के एक सौ 40 करोड़ लोगों की संवेदनायें सभी भूकंप पीड़ितों के साथ है। भारत भूकंप पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है।


---------------

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भूकंप में जानमाल के नुकसान पर तुर्किए के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। एक संदेश में डॉक्टर जयशंकर ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारत इस कठिन समय में तुर्किए के साथ है।


---------------

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक गिरिश चंद्र मुर्मू ने लेखा परीक्षा को साइबर सुरक्षा खतरों से बचाने के लिए वैश्विक सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए सरकारों को निजी क्षेत्र के भागीदारों के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। श्री मुर्मू आज लखनऊ में शुरू हुई शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के शीर्ष लेखा परीक्षा संस्थानों की छठी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से साइबर सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं उजागर हुई हैं। इसलिए सदस्य देशों के शीर्ष लेखा परीक्षा संस्थानों के लिए यह आवश्यक है कि वे साइबर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए पर्याप्त क्षमता विकसित करें।


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि यह बैठक सदस्य देशों को साइबर खतरों से बचाने के लिए अपने अनुभवों और सर्वोत्तम तौर तरीकों को साझा करने, लेखा परीक्षा की गुणवत्ता में सुधार और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक मंच प्रदान करती है।


हमारे संवाददाता ने बताया है कि तीन दिवसीय बहुपक्षीय आयोजन में शंघाई सहयोग संगठन के आठ सदस्य देशों में से चार देशों - कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के शीर्ष लेखा परीक्षा संस्थानों के प्रमुख और प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं।


---------------

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अदाणी समूह के मुद्दे पर विपक्षी दलों के विरोध के कारण पहले 2 बजे तक के लिए फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। आज सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग करने लगे। कांग्रेस, डीएमके और अन्य दलों के सदस्य अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सदन के बीचों बीच आ गए। तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, शिवसेना (उद्धव गुट) और अन्य विपक्षी सदस्य भी हंगामा करने लगे। हंगामे के बीच अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन बहस और चर्चा के लिए है और कार्यवाही को पूर्व नियोजित तरीके से रोकना उचित नहीं है। उन्‍होंने कहा कि वह हर सदस्य की बात सुनने को तैयार हैं और सदन की कार्यवाही बाधित करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सदन में नारेबाजी करना देश के लोगों के हितों के खिलाफ है। उन्होंने सदस्यों से सदन को चलने देने का बार-बार आग्रह किया। हंगामा जारी रहने के कारण सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 2 बजे तक के लिए फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।


राज्यसभा में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सभापति जगदीप धनखड़ ने अदाणी समूह के मुद्दे पर विपक्षी दलों के स्थगन नोटिस को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (उद्धव गुट), वामपंथी और अन्य विपक्षी सदस्यों ने शोर मचाया। श्री धनखड़ ने सदस्यों से सदन की निर्धारित कार्यवाही चलने देने की अपील की। लेकिन विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहने पर सभापति ने सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 2 बजे तक के लिए फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दी।


---------------

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए तेज हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार ने त्रिपुरा में शांति स्थापना के लिए उग्रवादी गुटों के साथ शांति समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा दोबारा सत्ता में आने पर त्रिपुरा को पूर्वोत्तर का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम करेगी। शांतिर बाजार क्षेत्र में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान त्रिपुरा में चौतरफा विकास हुआ है।


हमारे संवाददाता ने बताया है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज त्रिपुरा पहुंचेंगी। कांग्रेस ने 20 सूत्री घोषणा के माध्यम से पार्टी के सत्ता में आने पर किसानों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली देने और धान खरीद में न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का वादा किया है। लेफ्ट और अन्य पार्टियां भी त्रिपुरा में मतदाताओं को लुभाने के प्रयास कर रही हैं।


---------------

भारतीय संगीतकार रिकी केज ने तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय हैं। अमरीका के लॉसएंजिल्स में 65वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में उन्होने तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीता। स्टीवर्ट कॉपलैंड के साथ उनकी एल्बम डिवाइन टाइड्स के लिए रिक्की केज को यह पुरस्कार मिला है। उन्हें वर्ष 2022 में न्यू एज एल्बम और 2015 में विंड्स ऑफ समसारा के लिए भी ग्रैमी पुरस्कार मिल चुका है।


संगीत एल्बम डिवाइन टाइड्स वसुधैव कुटुम्बकम को समर्पित है।


---------------

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रिकी केज को बधाई दी है। रिकी केज की प्रशंसा करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपने संगीत से 75वें कान फिल्म महोत्सव में भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।


---------------

भारतीय रेलवे ने सेवाओं को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से भोजन मंगवाने के लिए व्हाट्सएप सेवा शुरू की है। इसके लिए रेलवे के  व्हाट्सएप नंबर 91-8750001323 का उपयोग कर सकते हैं। शुरू में व्हाट्सएप के माध्यम से ई-खानपान सेवाएं दो चरणों में उपलब्‍ध होगी। व्हाट्सएप नंबर लिंक www.ecatering.irctc.co.in पर क्लिक करके ई-केटरिंग सेवाओं को चुनने के लिए ई-टिकट बुक करने वाले ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं।


---------------

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -


  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, सरकार देश में प्राकृतिक गैस उपभोग को बढ़ाने के लिए एक मिशन के तहत काम कर रही है। श्री मोदी ने बेंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन किया।

  • तुर्किए और सीरिया में आज तड़के आए सात दशमलव आठ तीव्रता के भूकंप में 500 से ज्यादा लोगों की मृत्यु।

  • संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अदाणी समूह मुद्दे पर हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित।

  • त्रिपुरा में चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज चुनावी सभाएं और रोड शो कर रहे हैं।

  • शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के महालेखा परीक्षकों की लखनऊ में बैठक चल रही है।

  • भारतीय संगीतकार रिकी केज ने तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीत कर इतिहास रचा।


---------------

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 24 (Mar)
  • Midday News 23 (Mar)
  • News at Nine 23 (Mar)
  • Hourly 24 (Mar) (0605hrs)
  • समाचार प्रभात 24 (Mar)
  • दोपहर समाचार 23 (Mar)
  • समाचार संध्या 23 (Mar)
  • प्रति घंटा समाचार 24 (Mar) (0600hrs)
  • Khabarnama (Mor) 23 (Mar)
  • Khabrein(Day) 23 (Mar)
  • Khabrein(Eve) 23 (Mar)
  • Aaj Savere 24 (Mar)
  • Parikrama 23 (Mar)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 23 (Mar)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 23 (Mar)
  • Spotlight/News Analysis 23 (Mar)
  • Public Speak
  • Country wide 23 (Mar)
  • Surkhiyon Mein 23 (Mar)
  • Charcha Ka Vishai Ha 22 (Mar)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 21 (Mar)
  • Current Affairs 17 (Mar)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""