मुख्य समाचार: -
----------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक जा रहे हैं। वे दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक-2023 का उद्घाटन करेंगे। 6 से 8 फरवरी तक चलने वाले भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्देश्य भारत को एक ऊर्जा अंतरण शक्ति के रूप में प्रदर्शित करना है। यह आयोजन ऊर्जा अंतरण क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा के लिए पारंपरिक और गैर-पारंपरिक ऊर्जा उद्योग, सरकारों और शिक्षा विदों को एक मंच पर लाएगा। इसमें दुनियाभर के 30 से अधिक देशों के ऊर्जा मंत्री शामिल होंगे। 30 हजार से अधिक प्रतिनिधि, एक हजार प्रदर्शक और पांच सौ वक्ता इसमें भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक तेल और गैस कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज वार्ता में भाग लेंगे। श्री मोदी हरित ऊर्जा के क्षेत्र में कई पहल की शुभारंभ भी करेंगे।
दोपहर बाद प्रधानमंत्री तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का हेलीकॉप्टर कारखाना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री ने इसकी आधारशिला वर्ष 2016 में रखी थी। यह कारखाना एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण इकाई है। प्रारंभ में इस कारखाने में उच्च गतिशीलता की अनूठी विशेषता वाले लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर-एलयूएच का उत्पादन किया जाएगा। एलयूएच स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 3-टन वर्ग का एक इंजन वाला बहुउद्देशीय उपयोगिता हेलीकॉप्टर है। बाद में इसमें हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर के निर्माण के साथ-साथ मरम्मत और रख-रखाव कार्य किया जाएगा। भविष्य में कारखाने में निर्मित लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर के निर्यात की भी आशा है।
प्रधानमंत्री तुमकुरु औद्योगिक टाउनशिप की आधारशिला भी रखेंगे। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत, तुमकुरू में आठ हजार चार सौ चौरासी एकड़ में फैले इस औद्योगिक टाउनशिप का विकास तीन चरणों में चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के हिस्से के रूप में किया गया है।
भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत वाई-20 एंगेजमेंट ग्रुप की पहली बैठक आज से असम के गुवाहाटी में होगी। शिखर सम्मेलन छात्रों को दुनिया भर के दर्शकों के लिए अपनी राय देने का अवसर प्रदान करेगा। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने कहा कि तीन दिवसीय वाई-20 इंसेप्शन मीटिंग आईआईटी-गुवाहाटी परिसर में आयोजित की जाएगी।
जी-20 देशों के एक सौ 50 से अधिक युवा प्रतिनिधि बैठकों में भाग लेने के लिए तैयार हैं। बारह हजार से अधिक कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के भी इन आयोजनों में भाग लेने की आशा है। असम में प्रत्येक उच्च शिक्षा संस्थान भी जी-20 समूहों और कामकाज के बारे में स्कूलों को संवेदनशील बनाने के लिए आस-पास के दस स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाएगा। वाई-20 युवाओं को समसामयिक मुद्दों पर अपनी चिंताओं को उठाने के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से काम करता है।
इससे पहले, नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा था, वाई-20 एंगेजमेंट ग्रुप बेहतर कल के लिए विचारों पर राष्ट्र के युवाओं से परामर्श करने के लिए पूरे भारत में चर्चा आयोजित करेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि वाई-20 स्थापना बैठक के दौरान भविष्य के कार्य, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य सहित पांच क्षेत्रों पर चर्चा होगी।
यूथ-20 एंगेजमेंट ग्रुप की पहली मीटिंग गुवाहाटी में 6, 7, 8 फरवरी को की जायेगी। हमने पांच एरिया चुने हैं जहां पर डिस्कसन्स होंगे। व्हाइट पेपर भी लेकर आयेंगे। फ्यूचर ऑफ वर्क से लेकर फीस री-कन्सीडरेशन से लेकर वेल बीईंग हेल्थ, फीटनेस इसके ऊपर भी चर्चा होगी। मुझे आशा है बहुत अच्छे सुझाव न केवल उस एंगेजमेंट ग्रुप में से आयेंगे, हम इस कार्यक्रम को देश के हर यूनिवर्सिटी में ले जाने का काम करेंगे।
विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने जी-20 ऊर्जा अंतरण कार्य समूह के विमर्श को विस्तार देने पर ज़ोर दिया है। बेंगलुरू में कल संवाददाताओं से बातचीत करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस विस्तार के बिना विकासशील देशों से संबंधित मुद्दों पर प्रभावी विमर्श नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि विकासशील देशों में लाखों लोग आज भी ऊर्जा सुरक्षा से वंचित हैं। जब तक उन्हें किफायती दरों पर स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध नहीं कराई जाती है तब तक वे हरित ऊर्जा की ओर नहीं जाएंगे।
श्री आर के सिंह ने भारत में ऊर्जा अंतरण के क्षेत्र में सफलताओं की चर्चा करते हुए कहा कि भारत अक्षय ऊर्जा के सबसे अधिक उपयोग वाले देशों में से एक है और स्थापित ऊर्जा क्षमता के मामले में विश्व का चौथा सबसे बड़ा देश है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सौर और पवन ऊर्जा का उपयोग बढ़ने से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को गति मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत कम कार्बन उत्सर्जन वाले देशों में अग्रणी है।
जी-20 की ऊर्जा अंतरण समूह की तीन दिवसीय बैठक में, ऊर्जा वितरण में प्रौद्योगिकी संबंधी कमी, कम लागत, आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराने, ऊर्जा सुरक्षा और आपूर्ति-श्रृंखला में विविधता, उद्योगों से कम कार्बन उत्सर्जन और भविष्य के ईंधन पर प्रमुखता से चर्चा होगी।
जी-20 बैठक के पहले दिन के समापन पर केंद्रीय ऊर्जा सचिव आलोक कुमार ने बेंगलुरू में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक में छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर, कार्बन कैप्चर और स्टोरेज सहित पांच तकनीकी क्षेत्रों पर चर्चा की गई। प्रौद्योगिकी अंतरण और भविष्य के ईंधन जैसे जैव-ईंधन और हरित हाइड्रोजन की लागत कम करने संबंधी प्रस्तुतियां भी दी गईं।
त्रिपुरा में 60 सीटों के विधानसभा चुनाव के लिए आज से राज्य में विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों के आने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और अमित शाह आज शांतिर बाजार और खोवाई में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। वह शाम को बनमालीपुर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य के समर्थन में रोड शो करेंगे। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, माकपा के वरिष्ठ नेता माणिक सरकार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बिरजीत सिन्हा भी अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय या बहुकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। सत्तारूढ़ भाजपा 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि दूसरी ओर, सीट बंटवारे के जरिये कांग्रेस और वाम दल एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। कुणाल शिंदे के साथ मानस प्रतीम सरमा, आकाशवाणी समाचार, अगरतला।
मेघालय में चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। राजनीतिक दल मतदाताओं से जुड़ने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल में सिर्फ दो दिन बचे हैं। मतदान 27 फरवरी को होगा।
मेघालय के दूर-दराज के गांवों और कस्बों में भी हर तरफ प्रत्याशियों के समर्थन में बनाये गये गीतों की धुन पर लोग नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। यहां तक की चुनाव आयोग भी तमाम म्यूजिक कॉन्सर्ट का इस्तेमाल वोटर जागरुकता बढ़ाने, युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने और वोट फॉर कैश से सावधान रहने के लिए कर रहा है। नामांकन के लिए जाती हुई भीड़ में युवा, बच्चे और विशेष तौर पर महिलाएं अपने प्रत्याशी के समर्थन में बनाये गये खास गानों की थाप पर झूम रहे हैं, तो वहीं गाजे-बाजे और रॉक म्यूजिक के साथ उम्मीदवार गली-गली जाकर लोगों से समर्थन मांगते नजर आ रहे हैं। सुशील चंद्र तिवारी, आकाशवाणी समाचार, शिलांग।
शंघाई सहयोग संगठन के शीर्ष लेखापरीक्षा संस्थानों की छठी बैठक आज से लखनऊ में शुरु हो रही है। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-संस्थान इसकी मेज़बानी करेगा। इसमें संगठन के आठ सदस्य देशों के शिष्टमंडल के साथ ही भारत, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिजिस्तान और उज्बेकिस्तान के लेखापरीक्षा प्रमुख भाग लेंगे।
उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बैठक का उद्घाटन करेंगी।
पुष्प कमल दहल "प्रचंड" की नेतृत्व वाली नवगठित सरकार से नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी-आरएसपी ने अलग होने का निर्णय लिया है। नेपाल के सत्तारूढ गठबंधन में मनमुटाव बढने के कारण आरएसपी के मंत्री सामुहिक रूप से अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। इस पार्टी के नेताओं की हुई एक बैठक के बाद आरएसपी के अध्यक्ष रबी लमीछाने ने कल इस निर्णय की घोषणा की। न्यायालय ने श्री लमीछाने की नागरिकता को अमान्य घोषित कर दिया था। न्यायालय द्वारा फैसला सुनाने के समय श्री लमीछाने उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी थे। पद से हटाए जाने के बाद श्री लमीछाने ने अपनी बहाली के लिए प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ कई बैठकें की और मांग पूरी न होने की स्थिति में पार्टी से बाहर निकलने की धमकी दी थी।
सैन्य उद्देश्यों के लिए सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए जापान द्वारा निर्यात नियमों को लागू करने की संभावना है। सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए, जापान टाइम्स ने बताया है कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के तहत जापान में मौजूदा शासन विदेशी मुद्रा और विदेश व्यापार अधिनियम के तहत मंत्रिस्तरीय अध्यादेश में संशोधन करेगा।
आकाशवाणी समाचार सेवा प्रभाग, अपने फोन-इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज रात साढे नौ बजे हिन्दी और अंग्रेजी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर बसंत गर्ग के साथ परिचर्चा आयोजित करेगा।
श्रोता डिजिटल स्वास्थ्य रखरखाव, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य रिकार्ड से संबंधित मुद्दों पर प्रश्न पूछ सकते हैं- टेलीफोन नंबर 011 - 2 3 7 1 7 1 0 6 और 011-2 3 3 1 4 4 4 4 #tag Askair का प्रयोग करते हुए ट्विटर हैंडल @airnewsalerts पर भी प्रश्न पोस्ट किए जा सकते हैं।
धन्यवाद चन्द्रिका। जनसत्ता और हिंदुस्तान की बड़ी सुर्खी है- पीएम ने कहा, युवा पीढ़ी के लिए कुछ भी असंभव नहीं, आज का युवा सिर्फ एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहना चाहता। खिलाड़ियों को सलाह, फिट होंगे तो सुपरहिट होंगे।
उच्चतम न्यायालय में आज पांच नए न्यायाधीशों के शपथ लेने की खबर अखबारों के मुखपृष्ठ पर है। हरिभूमि लिखता है- शीर्ष अदालत में नए जजों की नियुक्ति के बाद कुल संख्या 32 हो जाएगी।
सीबीडीटी के इस निर्देश को भी कई अखबारों ने पहले पन्ने पर दिया है कि 31 मार्च तक पेन को आधार से जोड़ लें, अन्यथा कारोबार और कर्ज संबंधी कोई भी लाभ नहीं मिलेगा।
जनसत्ता ने पहले पन्ने पर खबर दी है- ब्याज दर में वृद्धि की गति धीमी करेगा रिजर्व बैंक।
हिंदुस्तान और कई अन्य अखबारों ने लिखा है - केंद्र सरकार द्वारा चीन के सट्टेबाजी और कर्ज वाले 232 ऐप प्रतिबंधित किए गए। पत्र ने इसे बड़ी कार्रवाई बताया है। देशबंधु ने इसे भारत का डिजिटल स्ट्राइक बताया है। नवभारत टाइम्स का कहना है- चीन से लिंक, कर्जदार बनाने वाले ऐप बेन, गृह मंत्रालय के निर्देश पर एक्शन।
चीन के जासूसी गुब्बारे को अमरीका द्वारा मिसाइल से गिराने की खबर दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा और पंजाब केसरी ने सचित्र पहले पन्ने पर दी है।
अमर उजाला की खबर है- विदेशी धरती पर युद्धाभ्यास करने वाली पहली भारतीय महिला स्क्वाड्रन लीडर अवनि चतुर्वेदी इतिहास रच स्वदेश लौटीं, युवाओं को सलाह, वायुसेना को बनाएं करियर।
दैनिक जागरण ने मौसम संबंधी कई आंकड़ों को देते हुए लिखा है- दिल्ली में वर्षा ही नहीं, प्रदूषण का भी बदला ट्रेंड, 2022 में सर्दी रही साफ, गर्मी प्रदूषित होगी।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -