मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश में कोविड के बढते मामलों की स्थिति और जन-स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की            राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन में एक नागरिक अलंकरण समारोह में वर्ष 2023 के लिए पद्म पुरस्कार प्रदान किए            प्रधानमंत्री ने भारत 6-जी दूरसंचार दृष्टि पत्र जारी किया            भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने किसी भी संगठन को छह से अधिक सामुदायिक रेडियो केंद्र स्थापित करने की अनुमति नहीं देने की सिफारिश की            विश्‍व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत के सरबजोत सिंह ने पहला स्‍वर्ण जीता           

Text Bulletins Details


समाचार संध्या

2045 HRS
02.02.2023

मुख्य समाचार

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानीउग्रवादियों की हिंसा की निंदा की। भारतीय समुदाय और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चितकरने का ऑस्ट्रेलिया से अनुरोध किया।

  • जम्मू-कश्मीर पुलिसने पिछले महीने जम्मू के नरवाल में हुए विस्फोट में शामिल लश्करेतैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया।

  • त्रिपुरा में 16 फरवरी कोविधानसभा चुनाव में 259 उम्मीदवार मैदान में।

  • केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवालने गुवाहाटी में भारत की अध्यक्षता में जी-20 समूह की पहली सतत वित्त कार्यसमूह बैठक का उद्घाटन किया।

  • रेलवे ने यात्री किराये सेआय में73 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका केबीच त्रिकोणीय टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट का फाइनल मैच जारी।

-----

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी उग्रवादियोंकी हिंसक घटनाओं की कडी निंदा की है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदमबागची ने संवाददाताओं को बताया कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के साथ यह मुद्दा उठायागया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों से इस घटना की जांच और अपराधियों को दंडितकरने का आग्रह किया गया है।

 

प्रवक्ता ने कहा है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया केअधिकारियों से इस मुद्दे को बार-बार उठाया है। श्री बागची ने कहा कि राजनीतिक दुर्भावनासे प्रेरित उग्रवादियों के तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह को भारत सिरे से खारिज करताहै। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सरकार से भारतीय समुदाय और उनकी सम्पत्तियों की सुरक्षासुनिश्चित करने की अपील की गई है।

-----

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में21 जनवरी को जम्मू के नरवाल क्षेत्र में हुए विस्फोट के सिलसिले मेंलश्करे तैयबा के आतंकवादी को आज गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से एक अनूठा पर्फ्यूमआई ई डी बरामद किया गया है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आकाशवाणी को बतायाकि ग्यारह दिनों की मेहनत के बाद जम्मू पुलिस को यह कामयाबी मिली है। पुलिस ने जम्मूके रियासी जिले के निवासी आरिफ अहमद को गिरफ्तार किया है। आरिफ सरकारी कर्मचारीहोने के साथ ही लश्करे तैयबा का सक्रिय आतंकवादी भी है। वह रियासी निवासी क़ासिमऔर वहां के ही अपने संबंधी कमरदीन की मिली भगत से आतंकी गतिविधियों में लगा हुआ था।  कमरदीन फिलहाल पाकिस्तान में हैं।पुलिस महानिदेशक ने बताया कि आरिफ, शास्त्री नगर, कटरा और नरवाल में हुए आई ई डी विस्फोट की तीन घटनाओं में शामिल रहाहै।

-----

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के निदेशक सुबोध कुमारजायसवाल ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर अपराधियों पर नजर रखने के लिए विभिन्न देशोंकी पुलिस एजेंसियों के बीच तालमेल और बढाने की आवश्यकता है।  मुम्बई में इंटरपोल युवा पुलिस सम्मेलनके समापन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। भारत में इंटरपोल सम्मेलनका आयोजन 25 जनवरी से शुरू हुआ था। ये सम्मेलन दिल्ली,गुजरात और मुम्बई में आयोजित किए गए।

-----

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 259उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज नाम वापस लेने का आखिरी दिन था।

 

अगरतला में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यनिर्वाचन अधिकारी किरण गिट्टे ने बताया कि आज 32 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापसलिया। राज्‍य में 16 फरवरी को मतदान होगा। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से:-


इस महीने की 16 तारीख को60 सीटों वाली त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिये किसके खिलाफ कौन खड़ाहै यह साफ हुआ है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण गीते ने बतायाकि कल चुनाव आयोग ने सभी वैद्य उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिये। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से डाक मतपत्र की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। मतपत्र छपवा कर सभी रिटर्निंगअधिकारियों को सौंपे जायेंगे। सभी 23 अनुमंडलों में मतदान कीप्रक्रिया इसी महीने की आठ तारीख से शुरू होगी। चुनाव कर्मियों और सेवा मतदाताओं कोमताधिकार के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिये डाक मतपत्र दिये जायेंगे। इसके अलावाचुनाव विभाग ने वृद्धों और विकलांगों के लिये उनके घर पर ही वोट डालने की व्यवस्था भी की है। कुणाल शिंदे / आकाशवाणी समाचार / अगरतला।

-----

मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक गतिविधियांतेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आज राज्य की सभी 60 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारोंकी घोषणा की। तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी-एनपीपी ने भीसभी 60 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी-यूडीपीने गारो हिल्स से 15 सहित कुल 45 उम्मीदवारों की घोषणा की है। राज्य में 31 जनवरी सेनामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 7 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकतेहैं। ब्‍यौरा हमारे संवाददाता से:-


भारतीय जनता पार्टी ने इस बारमेघालय के चुनाव में 6 महिला उम्मीदवारोंको टिकट दिया है। पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अरनेस मावरीववेस्ट शिलॉंग सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने मौजूदा मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के खिलाफ अपने वरिष्ठ नेता औरराज्य इकाई के उपाध्यक्ष बरनाड मराक कोसाउथ तूरा सीट से उतारा है। पांच बार विधायक और एमपीपी नेता मार्टिन डेंगो रानीकोरसे चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा पूर्व त्रिणमूल कांग्रेस नेता हिमालयन शॅगप्लियांग जोहालही में पार्टी में शामिल हुए थे उन्हें मॉसिनराम विधानसभाक्षेत्र से टिकट दिया गया है। भाजपा ने अपने मौजूदा विधायकों एलेग्ज़ेंडर हैक और शानबोर सुलाई का टिकट बरकरार रखा है। सुशील चन्द्र तिवारी / आकाशवाणी समाचार / शिलॉंग।

-----

नागालैंड में विधानसभा के आगामी चुनाव में नेशनलडेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-एनडीपीपी और भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त सरकार नेतीन महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में खड़ा किया है। आज इन दोनों राजनीतिक दलोंने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें एनडीपीपी की दो और भारतीय जनतापार्टी की एक महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

-----

केन्द्रीय आयुष पत्तन और पोत परिवहन तथा जलमार्गमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जी-20 समूह के सदस्य देशों से आग्रह किया है कि पर्यावरणसंरक्षण के लिए सतत जीवनशैली अपनाने का सामूहिक आन्दोलन चलायें। गुवाहाटी में जी-20देशों के सतत वित्तीय कार्यकारी समूह के प्रारम्भिक सत्र में उन्होंनेकहा कि विश्व को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल समाज  के निर्माण के लिए कार्बन उत्सर्जनको सीमित करना होगा। पारम्परिक औषधि की भूमिका का  उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा किभारत की प्राचीन बौद्धिक सम्पदा और पारम्परिक ज्ञान से बेहतर भविष्य बनाया जा सकेगा।

 

इस अवसर पर सतत वित्तीय कार्यकारी समूह के सह-अध्यक्ष अमरीकाके लैरी मैकडॉनल्ड ने श्री सोनोवाल का आभार व्यक्त किया।

 

इस बैठक में जी-20 देशों केप्रतिनिधि आमंत्रित देश और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने हिस्सालिया। इस अवसर पर असम की सांस्कृतिक विरासत को भी दिखाया गया।

-----

भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत मध्यप्रदेशकी राजधानी भोपाल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का आयोजन फार्मगेट ऐप और कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड-एआईएफ ने संयुक्त रूपसे किया था। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इन दोनों संस्थाओँ में महिलाओं को ज्यादासे ज्यादा भागीदारी उपलब्ध कराना है।

-----

केन्द्रीय विद्युत मंत्री राजकुमार सिंह ने कहाहै कि वैश्विक ऊर्जा चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की अध्यक्षता में जी-20 देशों केऊर्जा संक्रमण कार्यकारी समूह की पहली बैठक भारत में हो रही है। नई दिल्ली में संवाददातासम्मेलन में श्री सिंह ने कहा कि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर चर्चा औरमजबूत आधार तैयार करने की दिशा में यह बैठक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। भारत इस महीनेकी पांच तारीख से सात तारीख तक बेंगलुरू में जी-20 देशों के ऊर्जासंक्रण कार्यकारी समूह की बैठक का आयोजन कर रहा है।

-----

रेलवे ने यात्री खंड की राजस्व आमदनी में 73प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक यात्री खंड में कुल आयपिछले साल के करीब 31 हजार करोड़ रुपये की तुलना में 54 हजार 733 करोड़ रुपये है। इसीअवधि के दौरान यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान छहहजार 181 लाख की तुलना में छह हजार 590 लाख है।

 

मंत्रालय ने कहा कि अनारक्षित यात्री खंड मेंभी राजस्व आय में 361 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। राजस्‍व आय पिछले वर्ष के दो हजार555 करोड़ रुपये की तुलना में 11 हजार 788 करोड़ रुपये से अधिक है।

-----

देश में चालू वित्त वर्ष के दौरान घरेलू हवाईयातायात ने गति पकडी है और इसमें कोविड से पहले के लगभग 97 प्रतिशतस्तर तक पहुंच जाने की संभावना है। आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में नागरिकउडड्यन राज्यमंत्री डॉक्टर वी. के. सिंहने यह जानकारी दी।

-----

जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक आज जोधपुर में हुई। रोजगार कार्य समूह - सतत, संतुलित, समावेशी और रोजगारसमृद्ध विकास सुनिश्चित करने के लिए श्रम तथा रोजगार सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। भारत19 देशों, यूरोपीय संघ और 9 अतिथि देशों सहित 9 क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनोंके प्रतिनिधियों की मेजबानी कर रहा है।


आज आयोजित हुई सामुहिक चर्चादुनिया के देशों में कौशल की मांग और आपूर्ति में सामंजस्य बनाने केलिये एक सामूहिक रोड-मैप तैयार करने पर केन्द्रित रही। विभिन्न विशेषज्ञों ने इसके लिये अपने सुझाव दिये और इस बात पर जोर दिया कि यदि दुनियाके देश इस विषय पर एकजुट होकर काम करते हैं तो इसके सकारात्मकपरिणाम सामने आयेंगे। जी-20 के मंच पर यह विषय इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें विकसित और विकासशील दोनों देशशामिल हैं। मेहमानों के लिये शहर के मशहूर पैलेस में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जितेन्द्र द्विवेदी / आकाशवाणी समाचार / जोधपुर।

-----

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेकहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की भूमिका ग्लोबल लीडर कीबन गई है। उन्होंने आज देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्रीय बजट मजबूतभारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में किये गये विभिन्नप्रावधानों और योजनाओं से उत्तराखण्ड को विशेष रूप से लाभ होगा।

-----

प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति और जनसेवा केन्द्रोंसे सम्बद्ध सेवा के बारे में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये।यह समझौतानई दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय, इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथानाबार्ड और सीएससी ई-गर्वनेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के बीच कियागया। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इसे सभी पक्षों के लिए लाभकारी बताया।

-----

महिला त्रिकोणिय टी-ट्वेंटी क्रिकेट श्रृंखलाके फाइनल मैच में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 110 रन का लक्ष्य दिया है। ताजासमाचार मिलने तक दक्षिण अफ्रीका ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 54 रन बना लिए थे।

 

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करतेहुए भारत ने निर्धारित बीस ओवर में चार विकेट पर 109 रन बनाए थे। हरलीन देओन ने चालीसऔर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21 रन की पारी खेली।

-----

सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप कल से ढाका में शुरू हो रही है।भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत भूटान के साथ खेल कर करेगी। भारत और भूटान के अलावाइस चैंपियनशिप में मेजबान बांग्लादेश और नेपाल भी शामिल है। इन टीमों के बीच राउंडरोबिन मैचों के बाद, शीर्षपर रहने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल मुकाबला नौ फरवरी को खेला जाएगा।

-----

ज़ाम्बिया के सांसदों के एक शिष्टमंडल ने आजराष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस शिष्टमंडल का स्वागतकरते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि आज भारत और ज़ाम्बिया के बीच मजबूत और सौहार्दपूर्णसंबंध हैं। उन्होंने कहा कि ज़ाम्बिया के संस्थापक और वहां के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टरकेनेथ कौंडा जैसे स्वाधीनता सेनानियों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम विशेषकर महात्मा गांधी सेप्रेरणा प्राप्त की थी।

-----

और अब आर्थिक जगत कीखबरों के साथ मनोज पाठक:-


बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज कासैंसेक्‍स आज 224 अंक बढ़कर 59 हजार 932 पर बंद हुआ। उधर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज कानिफ्टी 6 अंक घटकर 17 हजार 610 दर्ज हुआ। और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय बाजारों में ब्रेंटकच्‍चे तेल का मूल्‍य अन्‍तरदेशीय कारोबार में 82 डॉलर 55 सेंट प्रति बैरल के आसपासचल रहा था। आकाशवाणी समाचार के लिये मनोज पाठक।

-----

सरकार ने कहा है कि डिजी यात्रा योजना कोलकाता, पुणे,विजयवाडा और हैदराबाद हवाईअड्डों पर इस वर्ष मार्च तक लागू कर दी जायेगी।डिजी यात्रा योजना में हवाईअड्डों पर बायोमीट्रिक बोर्डिंग प्रणाली का उपयोग किया जाताहै जिसमें यात्री के चेहरे के पहचान तकनीक के जरिये की जाती है। नागर विमानन मंत्रालयने कहा है कि डिजी यात्रा पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से लागू की जायेगी।

-----

नागर विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍स सिंधियाने आज राजस्‍थान में जयपुर और जोधपुर के बीच विमान सेवा की शुरूआत की। इसका संचालनइंडिगो करेगी।

-----

अंत में मुख्य समाचारएक बार फिर

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानीउग्रवादियों की हिंसा की निंदा की। भारतीय समुदाय और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चितकरने का ऑस्ट्रेलिया से अनुरोध किया।

  • जम्मू-कश्मीर पुलिसने पिछले महीने जम्मू के नरवाल में हुए विस्फोट में शामिल लश्करेतैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया।

  • त्रिपुरा में 16 फरवरी कोविधानसभा चुनाव में 259 उम्मीदवार मैदान में।

  • केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवालने गुवाहाटी में भारत की अध्यक्षता में जी-20 समूह की पहली सतत वित्त कार्यसमूह बैठक का उद्घाटन किया।

  • रेलवे ने यात्री किराये सेआय में73 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

 

नमस्‍कार

-----

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 22 (Mar)
  • Midday News 22 (Mar)
  • News at Nine 22 (Feb)
  • Hourly 22 (Mar) (2200hrs)
  • समाचार प्रभात 22 (Mar)
  • दोपहर समाचार 22 (Mar)
  • समाचार संध्या 22 (Mar)
  • प्रति घंटा समाचार 22 (Mar) (2205hrs)
  • Khabarnama (Mor) 22 (Mar)
  • Khabrein(Day) 22 (Mar)
  • Khabrein(Eve) 22 (Mar)
  • Aaj Savere 22 (Mar)
  • Parikrama 22 (Mar)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 21 (Mar)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 22 (Mar)
  • Spotlight/News Analysis 22 (Mar)
  • Public Speak
  • Country wide 16 (Mar)
  • Surkhiyon Mein 22 (Mar)
  • Charcha Ka Vishai Ha 22 (Mar)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 21 (Mar)
  • Current Affairs 17 (Mar)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""