मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश में कोविड के बढते मामलों की स्थिति और जन-स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की            राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन में एक नागरिक अलंकरण समारोह में वर्ष 2023 के लिए पद्म पुरस्कार प्रदान किए            प्रधानमंत्री ने भारत 6-जी दूरसंचार दृष्टि पत्र जारी किया            भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने किसी भी संगठन को छह से अधिक सामुदायिक रेडियो केंद्र स्थापित करने की अनुमति नहीं देने की सिफारिश की            विश्‍व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत के सरबजोत सिंह ने पहला स्‍वर्ण जीता           

Text Bulletins Details


दोपहर समाचार

1415 HRS
02.02.2023

मुख्य समाचार


  • संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों के शोरशराबे के कारण दिनभर के लिए स्थगित की गई।

  • भारतीय जनता पार्टी का नगालैण्‍ड विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-एनडीपीपी के साथ गठबंधन। भाजपा 20 सीटों पर और एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लडेगी।

  • भाजपा ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए सभी 60 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

  • भारत की अध्‍यक्षता में जी-20 की सतत् वित्‍त कार्यसमूह की पहली बैठक असम के गुवाहाटी में जारी।

  • जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक जोधपुर में हो रही है।

  • अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा-अमरीका वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढा रहा है।

  • और महिला क्रिकेट में, भारत आज टी-ट्वेंटी की त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा।


********

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और भारतीय शेयर बाजार पर इसके कथित प्रभाव सहित अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों के शोरशराबे के कारण पहले दोपहर दो बजे तक और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित की गई। आज सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके सहित विपक्षी दलों के सदस्य सदन के बीचों बीच आ गए और मामले की जांच की मांग करने लगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने और सदन की मर्यादा बनाए रखने की अपील की, लेकिन विरोध जारी रहा।


राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार में साख गवां चुकी कंपनियों में निवेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन का नोटिस दिया था जिसे सभापति जगदीप धनखड़ ने यह कहते हुए नामंजूर कर दिया कि ये उचित प्रकिया के तहत नहीं लाया गया है। इसके विरोध में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, वामपंथी और अन्य विपक्षी दलो के सदस्यों ने सदन में शोर-शराबा शुरू कर दिया। सभापति ने सदन में व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया लेकिन हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही पहले दोपहर दो बजे तक और फिर कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।


********

भारतीय जनता पार्टी ने नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-एनडीपीपी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भाजपा 20 सीटों पर और एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है।


पार्टी ने राज्‍य विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है। उपमुख्यमंत्री वाई पैटन त्यूई सीट से चुनाव लड़ेंगे और तेमजेन इम्ना अलॉन्ग अलोंगटकी से चुनाव लड़ेंगे।


********

एनडीपीपी ने भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।


नागालैंड के मौजूदा मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। चुनाव लड़ने वाले अन्य वरिष्ठ नेताओं में झालियो रियो, नेइकसेली निकी कीरे, टी आर जेलियांग, नीबा क्रोनू, काइतो ऐ और आर खिंग शामिल हैं।


पार्टी पहली बार दो महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है, दीमापुर-तृतीय विधानसभा क्षेत्र से हकानी जाखलू और सलहौतुओनुओ क्रूस, 8-पश्चिमी अंगामी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी।


एनडीपीपी राज्य की कुल 60 में से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी 20 सीटें उसके गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी को दी गई हैं।


********

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने राज्य की सभी 60 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। राज्य भाजपा प्रमुख अर्नेस्ट मावरी पश्चिम शिलांग सीट से चुनाव लड़ेंगे।


संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पहली बार भाजपा नेतृत्व ने मेघालय की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।


जनता का मन देखते हुए हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि हम मेघालय में पहली बार 60 की 60 असेंबली कांस्टीट्यूएंसी लड़ेंगे। हम अपने बूते पर, अपनी संगठन की क्षमता के अनुसार 60 की 60 सीट लड़ेंगे। हमारा इलेक्शन कैंपेन का टैग लाइन है एम पावर मेघालया मतलब मोदी पावर मेघालया। मेघालय को भी डबल इंजन पावर की सरकार जनता आशीर्वाद दे, इस मेसेज के साथ हम जमीन पर उतरे हैं।


श्री सिन्‍हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार भारत ने पूर्वोत्तर के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए दृढ़ और लगातार कदम उठाए हैं।


नागालैंड और मेघालय विधानसभा के लिए मतदान एक ही चरण में 27 फरवरी को होगा। दोनों विधानसभाओं में 60 सदस्य हैं। मतगणना 2 मार्च को होगी।


********

केंद्रीय पत्‍तन, पोत परिवहन, जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जी-20 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों से सतत जीवन शैली को एक जन आंदोलन बनाने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का आग्रह किया।


आज सुबह गुवाहाटी में जी-20 की पहली सतत वित्‍तीय कार्य समूह की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री सोनोवाल ने कहा कि दुनिया को एक स्वच्छ और हरी-भरी पृथ्‍वी के लिए काम करना चाहिए। उन्‍होंने सभी से कार्बन उत्‍सर्जन को कम करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि भारत ने अपने राष्ट्रीय विकास के लिए सतत विकास को अपनाया और बढ़ावा दिया है।


मीडिया से बातचीत में श्री सोनोवाल ने कहा कि दुनिया को भारत की समृद्ध विरासत से परिचयन कराने के लिए जी-20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक गौरवशाली अवसर है।


बैठक में जी-20 के सदस्य देशों, अतिथि देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 100 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। दो दिवसीय बैठक में चार सत्र होंगे।


********

जी-20 शिक्षा कार्य समूह की चेन्नई में चल रही बैठक आज दूसरे दिन क्षमता निर्माण, भविष्य में काम के लिए लगातार सीखने को बढ़ावा देने, अनुसंधान को मजबूत करने और समृद्ध सहयोग के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने पर चर्चा के साथ शुरू हुई। महत्‍वपूर्ण ढांचे और जी-20 शिक्षा रिपोर्ट के प्रमुख तत्‍वों पर चर्चा की जाएगी। जी-20 के सदस्यों और अतिथि देशों द्वारा चार प्राथमिकता वाले मुद्दों और क्षेत्रों से संबंधित पहलों का एक सार-संग्रह को आगे बढ़ाया जाएगा। आज की बैठक की शुरुआत भारतीय अध्‍यक्ष और उच्च शिक्षा सचिव के.संजय मूर्ति की टिप्पणी से हुई।


अतिथि देशों- बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात भी शिक्षा कार्य समूह में शामिल हुए।


********

जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक आज जोधपुर में हो रही है। रोजगार कार्य समूह - सतत, संतुलित, समावेशी और रोजगार समृद्ध विकास सुनिश्चित करने के लिए श्रम तथा रोजगार सहित अन्‍य सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। तीन दिवसीय बैठक की शुरूआत वैश्विक कौशल और योग्यता के सामंजस्य के लिए रणनीतियों का पता लगाने और इसके लिए रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा के साथ शुरू हो रही है। भारत 19 देशों, यूरोपीय संघ और 9 अतिथि देशों सहित 9 क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों की मेजबानी कर रहा है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-


इस बैठक में कल दो विषयों पर चर्चा होगी, पहला विषय है वैश्विक कौशल अंतराल का समाधान करना, जिसमें विभिन्न देशों में कौशल की मांग और आपूर्ति पर विमर्श होगा। गिग और प्लेटफोर्म वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने के मुद्दे पर भी बातचीत होगी। बैठक में अंतिम दिन सामाजिक सुरक्षा और सतत वित्तपोषण के मुद्दे पर मंथन होना है। आज शाम को उम्मेद भवन पैलेस में अतिथियों के लिए सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गयी है, जिसमें सूफी संगीत के साथ राजस्थान की विभिन्न नृत्य कलाओं की झलक देखने को मिलेगी। वहीं सुबह के समय अतिथियों को हैरिटेज वॉक के जरिये इस शहर की विरासत, वास्तुकला और संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।- जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जोधपुर।


********

भारतीय खाद्य निगम- एफसीआई ने कल 22 राज्यों में ई-नीलामी के पहले दिन खुला बाजार बिक्री योजना के अंतर्गत घरेलू बाजा़र में आठ लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की बिक्री की। एफसीआई केंद्रीय पूल स्टॉक से ई-नीलामी के लिए निर्धारित 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं स्टॉक में से 22 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री करेगा। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि देश में गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए ई-नीलामी की जा रही है। नीलामी साप्ताहिक आधार पर प्रत्येक बुधवार को होगी।


********

रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने केन्‍द्रीय बजट मेंफार्मा उद्योग के लिए आवंटन में साढे ग्‍यारह गुना वृद्धि किये जाने की सराहना की है। वित्त मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए फार्मा उद्योग को 12 सौ 50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इससे पहले वर्ष 2022-23 में एक सौ करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे।


********

अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमरीका वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ा रहा है। कल वाशिंगटन में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने श्री ब्लिंकेन से मुलाकात की थी। दोनों पक्षों ने भारत-अमरीका समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने सहित आपसी हित से जुड़े विभिन्‍न वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।


अमरीकी उप रक्षा मंत्री डॉ. कैथलीन हिक्स ने भी श्री डोभाल से मुलाकात की। उन्‍होंने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों सहित कई विषयों पर विचार-विमर्श किया।


********

महिला क्रिकेट में, भारत आज पूर्वी लंदन में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा। मैच भारतीय समयानुसार आज शाम साढे छह बजे से शुरू होगा।


********

उत्तराखंड में आपदा प्रभावित लोगों के लिए पूर्वनिर्मित आश्रयों का निर्माण कार्य चल रहा है। जोशीमठ के करीब ढाक गांव में पहले 15 आश्रय बन रहे हैं। बाद में वहां दो सौ आश्रय बनाए जाएंगे। बिजली-पानी की आपूर्ति के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।


जोशीमठ में उद्यान विभाग की जमीन पर तीन पूर्वनिर्मित घर भी बन रहे हैं।


जोशी मठ में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। कल से सभी स्कूल भी खल गए हैं। मकानों में दरार आना बंद हो गई है और पानी का रिसाव भी कम हो रहा है। राहत शिविरों में रह रहे लोगों के लिए सरकार ने भोजन, पानी और सर्दी से बचने के लिए हीटर आदि की व्यवस्था कर रखी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महराज राहत कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। राम खिलाड़ी मीणा, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।


********

आज विश्व आर्द्रभूमि दिवस है। जैव विविधता के संरक्षण में आर्द्रभूमि के महत्‍व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्‍येक वर्ष दो फरवरी को यह दिवस मनाया जाता है।


13 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैले 75 रामसर स्थलों के साथ, भारत दक्षिण एशिया में सबसे अधिक आर्द्रभूमि वाला देश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि अब देश में रामसर स्थलों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है जो 2014 से पहले 26 थीं।


आर्द्रभूमि दिवस 2023 की थीम है यह समय आर्द्रभूमि के संरक्षण का है।" केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने संसद में कल अपने बजट भाषण में आर्द्रभूमि और मैंग्रोव के संरक्षण के लिए दो योजनाओं का प्रस्ताव रखा था।


********

अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -


  • संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों के शोरशराबे के कारण दिन भर के लिए स्थगित की गई।

  • भारतीय जनता पार्टी का नगालैण्‍ड विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-एनडीपीपी के साथ गठबंधन। भाजपा 20 सीटों पर और एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लडेगी।

  • भाजपा ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए सभी 60 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

  • भारत की अध्‍यक्षता में जी-20 की सतत् वित्‍त कार्यसमूह की पहली बैठक असम के गुवाहाटी में जारी।

  • जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक जोधपुर में हो रही है।

  • अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा-अमरीका वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढा रहा है।

  • और, महिला क्रिकेट में, भारत आज टी-ट्वेंटी की त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा।


********

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 22 (Mar)
  • Midday News 22 (Mar)
  • News at Nine 22 (Feb)
  • Hourly 22 (Mar) (2200hrs)
  • समाचार प्रभात 22 (Mar)
  • दोपहर समाचार 22 (Mar)
  • समाचार संध्या 22 (Mar)
  • प्रति घंटा समाचार 22 (Mar) (2205hrs)
  • Khabarnama (Mor) 22 (Mar)
  • Khabrein(Day) 22 (Mar)
  • Khabrein(Eve) 22 (Mar)
  • Aaj Savere 22 (Mar)
  • Parikrama 22 (Mar)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 21 (Mar)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 22 (Mar)
  • Spotlight/News Analysis 22 (Mar)
  • Public Speak
  • Country wide 16 (Mar)
  • Surkhiyon Mein 22 (Mar)
  • Charcha Ka Vishai Ha 22 (Mar)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 21 (Mar)
  • Current Affairs 17 (Mar)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""