मुख्य समाचार
संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी, लोकसभा शाम चार बजे और राज्यसभा दोपहर दो बजे तक स्थगित            प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एलवीएम 3-एम3 उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई दी            प्रधानमंत्री ने अभिनेता और पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद थेककेथला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया            पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की दूसरी बैठक गांधीनगर में शुरू हुई            इजराइल में न्यायप्रणाली में सुधार के खिलाफ रक्षा मंत्री योआव गैलंट के वक्तव्य पर राजधानी तेलअवीव मे विरोध प्रदर्शन           

खेल समाचार

 

क्रिकेट में मुंबई इंडियंस ने डेल्‍ही कैपिटल को हराकर महिला प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीती

क्रिकेट में मुंबई इंडियंस ने डेल्‍ही कैपिटल को हराकर महिला प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीती
मुंबई इंडियंस ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराया।

भारत ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीते

भारत ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीते
भारत ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा साबित कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर निकहत-लवलीना को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर निकहत-लवलीना को बधाई दी
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कि निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन ने भारत को गौरवान्वित किया है।

बासेल में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरूष डबल्स खिताब जीता

बासेल में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरूष डबल्स खिताब जीता
फाइनल में सात्विक और चिराग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चीन के रेन जियांग यू और टेन कियांग की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-19, 24-22 से हराया।

विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत को चार स्‍वर्ण पदक

विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत को चार स्‍वर्ण पदक
निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन ने आज अपने-अपने वर्ग में स्‍वर्ण पदक हासिल किए, कल नीतू घनघस और स्‍वीटी बूरा ने अपने-अपने वजन वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीते।

विश्व युवा वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले दिन भारत की ने कांस्य़ पदक जीते

विश्व युवा वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले दिन भारत की ने कांस्य़ पदक जीते
अल्बानिया में विश्व युवा वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले दिन भारत की ज्योशना साबर और धनुष लोगानाथन ने अपने-अपने भार वर्गों में कांस्य़ पदक जीते।

मुंबई में महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल में आज डेल्‍ही कैपिटल्‍स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से

मुंबई में महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल में आज डेल्‍ही कैपिटल्‍स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से
मुंबई ने एलिमिनेटर मैच में यूपी वारियर्स को हराया, दिल्‍ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रह फाइनल में पहुंची।

नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने विश्व महिला मुक्केबाज़ी का स्वर्ण पदक जीता

नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने विश्व महिला मुक्केबाज़ी का स्वर्ण पदक जीता
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दोनों मुक्‍केबाजों को बधाई देते हुए एक ट्वीट में कहा कि देश को नीतू घणघस की सफलता पर गर्व है। उन्‍होंने कहा, स्‍वीटी बूरा की सफलता कई एथलीटों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने स्वर्ण पदक जीते

नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने स्वर्ण पदक जीते
48 किलो भार वर्ग के फाइनल में नीतू ने मंगोलिया की एलटेंट सेटसेग लुसाईखान को 5-0 से हराकर खिताब जीता। 81 किेलो भार वर्ग के फाइनल में स्‍वीटी बूरा ने भी चीन की लीना वैंग को हराकर स्‍वर्ण पदक जीता।

बैडमिंटन में स्विस ओपन के पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में आज सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला मलेशिया की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा

बैडमिंटन में स्विस ओपन के पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में आज सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला मलेशिया की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा
कल क्‍वार्टर फाइनल में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने स्विट्जरलैंड के बासेल में डेनमार्क के जेपी बे और लासे मोल्हेडे की जोड़ी को 21-15, 10-21, 15-21 से हराया।

महिला विश्‍व मुक्‍केबाजी में आज शाम नई दिल्‍ली में नीति घणघस और स्वीटी बूरा अपने फाइनल मुकाबले खेलेंगी

महिला विश्‍व मुक्‍केबाजी में आज शाम नई दिल्‍ली में नीति घणघस और स्वीटी बूरा अपने फाइनल मुकाबले खेलेंगी
न्यूनतम भार श्रेणी में नीतू का मुकाबला मंगोलिया की एलटेंट सेटसेग लूसाईखान से और लाइट हेवीवेट श्रेणी में स्वीटी का मुकाबला चीन की लीना वांग से होगा।
First Previous
1
2
3
4
Next Last Page 1 of 4

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 27 (Mar)
  • Midday News 26 (Mar)
  • News at Nine 26 (Mar)
  • Hourly 27 (Mar) (1305hrs)
  • समाचार प्रभात 27 (Mar)
  • दोपहर समाचार 26 (Mar)
  • समाचार संध्या 26 (Mar)
  • प्रति घंटा समाचार 27 (Mar) (1300hrs)
  • Khabarnama (Mor) 27 (Mar)
  • Khabrein(Day) 26 (Mar)
  • Khabrein(Eve) 26 (Mar)
  • Aaj Savere 27 (Mar)
  • Parikrama 26 (Mar)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 26 (Mar)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 26 (Mar)
  • Spotlight/News Analysis 26 (Mar)
  • Public Speak
  • Country wide 23 (Mar)
  • Surkhiyon Mein 26 (Mar)
  • Charcha Ka Vishai Ha 22 (Mar)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 21 (Mar)
  • Current Affairs 24 (Mar)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""