मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा - नारी शक्ति वंदन अधिनियम व्‍यापक दृष्टिकोण वाला कानून है। इससे लोकतंत्र सुदृढ़ होगा और विधायिकाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा            राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने कनाडा में रह रहे खालिस्‍तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब की अचल संपत्तियों को जब्‍त किया            एक राष्ट्र एक चुनाव समिति ने एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर राष्ट्रीय और राज्य स्‍तर के राजनीतिक दलों तथा विधि आयोग से सुझाव मांगने का निर्णय लिया            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दिन में 11 बजे आकाशवाणी से 'मन की बात' कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे            चीन के हांगचोओ में 19वें एशियाई खेल का शुभारंभ           

राष्‍ट्रीय समाचार

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाने से देश में सहकारी आंदोलन को नया जीवन मिला- अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाने से देश में सहकारी आंदोलन को नया जीवन मिला- अमित शाह
सहकारी मॉडल एक मानव केंद्रित मॉडल है जो कम से कम पूंजी रखने वाले लोगों को भी देश के आर्थिक विकास में योगदान करने का अवसर देता है।

देश में स्टार्टअप्‍स की संख्‍या बढकर एक लाख से अधिक हुई- पीयूष गोयल

देश में स्टार्टअप्‍स की संख्‍या बढकर एक लाख से अधिक हुई- पीयूष गोयल
स्‍टार्टअप्‍स में यह उल्‍लेखनीय वृद्धि की वजह से भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन चुका है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा - नारी शक्ति वंदन अधिनियम व्‍यापक दृष्टिकोण वाला कानून है। इससे लोकतंत्र सुदृढ़ होगा और विधायिकाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा - नारी शक्ति वंदन अधिनियम व्‍यापक दृष्टिकोण वाला कानून है। इससे लोकतंत्र सुदृढ़ होगा और विधायिकाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा।
उन्‍होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। गरीबों और वंचितों के बच्चों के लिए 16 अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुनेलवेली से चेन्नई एग्मोर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुनेलवेली से चेन्नई एग्मोर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे
इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच तीर्थयात्रा, व्यवसाय, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य आवश्यकताओं के लिए यात्रा करने वाले लोगों की यात्रा अवधि में दो घंटे की बचत होगी।

एक राष्ट्र एक चुनाव समिति ने एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर राष्ट्रीय और राज्य स्‍तर के राजनीतिक दलों तथा विधि आयोग से सुझाव मांगने का निर्णय लिया।

एक राष्ट्र एक चुनाव समिति ने एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर राष्ट्रीय और राज्य स्‍तर के राजनीतिक दलों तथा विधि आयोग से सुझाव मांगने का निर्णय लिया।
समिति, भारत के संविधान के तहत मौजूदा ढांचे और अन्य वैधानिक प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए अपनी सिफारिशें देगी।

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने कनाडा में रह रहे खालिस्‍तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब की अचल संपत्तियों को जब्‍त किया।

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने कनाडा में रह रहे खालिस्‍तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब की अचल संपत्तियों को जब्‍त किया।
पन्‍नू के खिलाफ इस कार्रवाई से कनाडा सहित विभिन्न देशों में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस की ओर से संचालित आतंकी और अलगाववादी गतिविधियों के खिलाफ भारत को बडी कामयाबी मिली है।

बाल कल्याण के लिए सरकार का बजट आवंटन बढ़कर 14 हजार करोड़ हुआ - केन्‍द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री

बाल कल्याण के लिए सरकार का बजट आवंटन बढ़कर 14 हजार करोड़ हुआ - केन्‍द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री
2014 से 2023 तक सरकार सात लाख से अधिक बच्चों को सहायता प्रदान करने में कामयाब रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई के लालबागचा राजा और बांद्रा पश्चिम गणेश पंडाल में गणपति की पूजा-अर्चना की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई के लालबागचा राजा और बांद्रा पश्चिम गणेश पंडाल में गणपति की पूजा-अर्चना की
सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री शाह ने कहा कि गणेश उत्सव के दौरान मुंबई शहर में रहना और एक अलग तरह के भक्तिभाव और खुशी की अनुभूति कराता है।

यमन में फंसे अठारह भारतीय जहाजकर्मियों को स्‍वदेश वापस लाया गया

यमन में फंसे अठारह भारतीय जहाजकर्मियों को स्‍वदेश वापस लाया गया
जहाजकर्मी निश्तुन बंदरगाह पर फंस गए थे। रियाद और जिबूती में भारतीय दूतावासों के अथक प्रयासों के बाद वे कल अदन पहुंचे।

दूरसंचार, प्रसारण और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए ट्राई ने परामर्श पत्र जारी किया

दूरसंचार, प्रसारण और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए ट्राई ने परामर्श पत्र जारी किया
इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ाने के लिए एक व्यापक तंत्र विकसित करना है।

दिल्ली में हरित हाइड्रोजन ईंधन से संचालित पहली बस को हरी झंडी दिखाएंगे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी

दिल्ली में हरित हाइड्रोजन ईंधन से संचालित पहली बस को हरी झंडी दिखाएंगे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी
इंडियन ऑयल ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हरित हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली 15 बसों का परिचालन परीक्षण करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है।
First Previous
1
2
3
4
Next Last Page 1 of 4

ट्विटर अपडेट

समाचार सुनें

  • Morning News 23 (Sep)
  • Midday News 23 (Sep)
  • News at Nine 23 (Sep)
  • Hourly 24 (Sep) (0605hrs)
  • समाचार प्रभात 23 (Sep)
  • दोपहर समाचार 23 (Sep)
  • समाचार संध्या 23 (Sep)
  • प्रति घंटा समाचार 24 (Sep) (0600hrs)
  • Khabarnama (Mor) 23 (Sep)
  • Khabrein(Day) 23 (Sep)
  • Khabrein(Eve) 23 (Sep)
  • Aaj Savere 23 (Sep)
  • Parikrama 23 (Sep)

कार्यक्रम सुनें

  • Market Mantra 23 (Sep)
  • Samayki 1 (Jan)
  • Sports Scan 23 (Sep)
  • Spotlight/News Analysis 23 (Sep)
  • Public Speak
  • Country wide 21 (Sep)
  • Surkhiyon Mein 23 (Sep)
  • Charcha Ka Vishai Ha 20 (Sep)
  • Vaad-Samvaad 17 (Mar)
  • Money Talk 19 (Sep)
  • Current Affairs 22 (Sep)

 

 

 

 

× All donations towards the Prime Minister's National Relief Fund(PMNRF) and the National Defence Fund(NDF) are notified for 100% deduction from taxable income under Section 80G of the Income Tax Act,1961""