दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज कहा कि पिछले नौ सालों में दिल्ली सरकार ने एक भी नया अस्पताल नहीं बनाया।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज कहा कि पिछले नौ सालों में केजरीवाल सरकार ने एक भी नया अस्पताल नहीं बनाया। उन्होने आरोप लगाया कि 2013 से पहले मंजूर किए गए कई अस्पतालों को भी, दिल्ली सरकार ने नहीं बनवाया। श्री बिधूड़ी ने कहा कि 2008 में सरिता विहार में शुरू किया गया अस्पताल का कार्य अभी तक अधूरा है।
इसके अलावा बुराड़ी का अस्पताल भी कई साल पहले बनकर तैयार हो गया था लेकिन अभी तक वह चालू नहीं हुआ। उन्होने कहा कि दिल्ली में कोरोना के दौरान, लोगों को अस्पतालों में ना ही बैड, डॉक्टर, दवाइयां और ऑक्सीजन मिल पा रही थी। श्री बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल यह दावा कर रहे हैं कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुसार हो गई हैं।