उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। बचाव अभियान में और तेजी लाने के लिए सुरंग के ऊपरी हिस्से से वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन घटनास्थल पर पहुंच गई है।हीं, फंसे हुए मजदूरों से बचाव दल ने एंडोस्कोपिक फ्लैक्सी कैमरा के जरिए बातचीत की और सुरंग के भीतर सभी मजदूर सुरक्षित हैं। वही, अंतर्राष्ट्रीय सुरंग और भूमिगत स्थल संगठन के अध्यक्ष अर्नाल्ड डिक्स दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं और उन्होंने कहा है कि जल्द ही सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।
व
दिलचस्प है कि बचाव कर्मियों ने सुरंग के भीतर छह इंच का पाइप डालने में सफलता पाई है। इस पाइप के जरिए फंसे मजदूरों तक भोजन, पानी, ऑक्सीजन और दवाइयों सहित जरूरी सामग्री सुरंग के भीतर पहुंचाई जा रही है।