अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद संवेदनशील सरकारी दस्तावेज रखने की संघीय जांच से उभरे उत्पन्न आरोपों को लेकर अभियोग लगाया गया है। सैकड़ों सरकारी दस्तावेज रखने और झूठे बयान देने के सात संघीय आपराधिक आरोपों पर यह अभियोग लगाया गया है। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए, व्हाइट हाउस से महत्वपूर्ण दस्तावेज़ लेकर उन्हें फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में रखा। अभियोग में यह भी आरोप लगाया गया कि ट्रम्प ने जांच में हस्तक्षेप करने की कोशिश करके न्याय में बाधा डाली।