भारत के पंकज आडवाणी और सौरव कोठारी ने कल कतर के दोहा में अपने-अपने मैच जीतकर विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। इंटरनेशनल बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन (आईबीएसएफ) विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला अब भारत के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। 25 बार के विश्व बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियन आडवाणी ने अपने भारतीय साथी रुपेश शाह पर शानदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरी ओर, सौरव कोठारी ने ध्रुव सितवाला को हराकर करके जीत हासिल की।