विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत आज नई दिल्ली में काबुल के विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। डॉ. जयशंकर ने उनके अगले फैसले के बारे में भी पूछताछ की और जानना चाहा कि भारत उनका कैसे सहयोग कर सकता है। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विस्थापित परिवारों के साथ है और बेहतर परिस्थितियों के लिए उनके हित में निर्णय लिए जाएंगे। डॉ. जयशंकर ने कहा कि कई लोग स्वदेश लौटना चाहते हैं और अपना पासपोर्ट भी रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में बेहतर हल निकालना चाहती है।