रेलवे को इस वर्ष मई तक 14 हजार 641 करोड़ रुपये से अधिक का माल ढुलाई राजस्व प्राप्त हुआ है। पिछले वर्ष मई तक यह राजस्व 14 हजार 83 करोड़ रुपये से अधिक का था। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में माल ढुलाई से हुई आय में चार प्रतिशत का सुधार हुआ। रेलवे ने पिछले माह मई में 134 मीट्रिक टन की प्रारंभिक माल ढुलाई की जबकि पिछले वर्ष मई में यह 131 दशमलव पांच मीट्रिक टन थी। पिछले वर्ष की तुलना में इसमें लगभग दो प्रतिशत का सुधार हुआ है।