रक्षा विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उद्योग सहयोग पर भारत-मलेशिया संयुक्त उप-समिति की 10वीं बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित की गई। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच मौजूदा रक्षा अनुसंधान और उद्योग सहयोग की समीक्षा की गई और आपसी हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक के दौरान रक्षा उद्योग क्षेत्र से संबंधित चल रही बातचीत को और विस्तारित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।