देश में इस वित्त वर्ष के दौरान सितंबर के मध्य तक प्रत्यक्ष कर संग्रह में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 23 दशमलव पांच एक प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है। इस दौरान आठ लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रत्यक्ष कर संग्रह दर्ज किया गया है। पिछले वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह सात लाख 416 करोड़ रुपये था। इस वित्त वर्ष में अब तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह में भी 18 दशमलव 29 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई, जो नौ लाख 87 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में आठ लाख 34 हजार करोड़ रुपये से अधिक का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह दर्ज किया गया था।
इस वित्त वर्ष का अग्रिम कर संग्रह 20 दशमलव सात तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीन लाख 55 हजार करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में अग्रिम कर संग्रह दो लाख 94 हजार चार सौ 33 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। मंत्रालय ने बताया है कि अब तक एक लाख 21 हजार करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया जा चुका है।