मिशन ओलिंपिक सेल ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता अविनाश सबले और तेजस्विन शंकर के विदेश में प्रशिक्षण के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने बताया कि कूद प्रतिस्पर्धाओं के लिए जेस्विन एल्ड्रिन को ग्रीस, प्रवीण चित्रवेल को इटली और टी. सेल्वा प्रभु को फ्रांस में प्रशिक्षण दिलाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। इन सभी खिलाडियों पर होने वाले खर्च को टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम से वहन किया जाएगा।