मध्य पूर्व के औद्योगिक नेताओं का सबसे बड़ा वार्षिक समारोह आज दुबई में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा, सतत नवाचार और उपभोक्ता चर्चाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इन चर्चाओं का उद्देश्य सीमा पार से सहयोग के माध्यम से खाद्य सुरक्षा को सशक्त और सतत बनाना है। विश्व भर के औद्योगिक जगत के प्रमुख, सरकारी अधिकारी और व्यापारिक नेता इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए दुबई पहुंचे हैं।