भारत के अनुभवी शरत कमल ने आज डरबन में विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत की। विश्व रैंकिंग में 56वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रिया के डेविड सेर्डा रोग्लू को पहले दौर में 11-8, 9-11, 11-9, 11-6, 11-6 से शिकस्त दी। सिंगल्स स्पर्धा में भारत के अन्य खिलाड़ी जी. साथियान और मनिका बत्रा भी आज ही अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।