भारत की अंडर 19 फुटबॉल टीम ने कल नेपाल के काठमांडू में बांग्लादेश को 3-0 से पराजित किया। ग्वग्मसर गोयारी, नाओबा मैतेई पंगमबम और अर्जुन सिंह ओइनम ने गोल दागे क्योंकि भारत ग्रुप बी से नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करना चाहता था। भारत अपना अगला ग्रुप मैच सोमवार को भूटान के खिलाफ खेलेगा।
ग्रुप ए में मेजबान नेपाल, मालदीव और पाकिस्तान शामिल हैं। प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।