रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना और अमरीका की सेना 25 से 27 सितंबर तक नई दिल्ली में एक संयुक्त सैन्य सम्मेलन की सह-मेजबानी करेंगा। पैंतीस देशों की सेनाओं के प्रमुख और प्रतिनिधि 13वें इंडो-पैसिफिक आर्मी चीफ्स कॉन्फ्रेंस आईपीएसीसी, 47वें इंडो-पैसिफिक आर्मीज मैनेजमेंट सेमिनार आईपीएएमएस और 9वें सीनियर एनलिस्टेड लीडर्स फोरम में भाग लेंगे। इसमें मुख्य रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र की थल सेना प्रमुख और वरिष्ठ स्तर के नेता शामिल होंगे। सम्मेलन सुरक्षा और समसामयिक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान का मंच प्रदान करेगा। इसका मुख्य प्रयास तटीय साझेदारों के बीच आपसी समझ, संवाद और मित्रता के माध्यम से भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना होगा। इसका विषय "शांति के लिए एक साथ: भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखना" है। यह कार्यक्रम दिल्ली कैंट के मानेकशॉ सेंटर में आयोजित किया जाएगा और इसमें एक सौ पचास से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।