भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम आज हांगझाउ मे मेजबान टीम से 1-5 से हार गई। भारत कल अपने दूसरे पूल चरण मैच में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा।
मुकाबले में चीन के गाओ तियानी ने 16वें मिनट में गोल दागकर खाता खोला और जवाब में भारत के राहुल के. पी. ने 45वें मिनट में गोल दागा। पहले हाफ के एक्स्ट्रा टाइम में टीम इंडिया के लिए पहला गोल करके टीम को मैच में 1-1 की बराबरी पर लेकर आए. इस तरह से पहले हाफ में भारत और चीन 1-1 की बराबरी पर रहा।
दूसरे हाफ के 51वें मिनट में चाइना की ओर से दूसरा गोल किया गया। चीन के लिए दूसरा गोल दाई वेजुन ने किया। इस गोल के साथ चीन ने 2-1 की बढ़त हासिल की। 72वें मिनट पर चीन के लिए ताओ कियांगलॉन्ग ने तीसरा गोल किया और टीम को 3-1 से बढ़त दिलाई। फिर महज 3 मिनट बाद मुकाबले के 75वें मिनट पर ताओ कियांगलॉन्ग ने अपना दूसरा और चीन के लिए चौथा गोल दागा.
मैच के आखिर में इंजरी टाइम में चीन की ओर से हाओ फैंग ने टीम के लिए 5वां गोल दागकर भारतीय टीम को 5-1 से शिकस्त दी।