भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी अमरीकी यात्रा के दौरान भारत के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं - कर्नल राज्यवर्धन राठौड, प्रवेश साहिब सिंह और पूनम महाजन ने श्री गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि उनकी पार्टी के शासनकाल में सबसे ज्यादा दंगे हुए हैं। पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान के नाम पर फर्जी बातें फैला रहे हैं लेकिन हकीकत में कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं का अपमान किया है।