केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि बाल कल्याण के लिए सरकार का बजट आवंटन जो 2009-10 में साठ करोड़ रुपये था वह पिछले वर्ष बढ़कर चौदह हजार करोड़ हो गया। कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों के बारे में नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक हितधारक परामर्श के उद्घाटन सत्र को आज संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि 2014 से 2023 तक सरकार सात लाख से अधिक बच्चों को सहायता प्रदान करने में कामयाब रही है।
श्रीमती ईरानी ने बताया कि मिशन वात्सल्य के तहत करीब चार लाख छियालीस हजार लापता बच्चों का पता लगाया गया। उन्होंने कहा कि इनमें से लगभग तीन लाख सत्तानवे हजार बच्चों को उनके परिवारों तक पहुंचाने में सफलता मिली। श्रीमती ईरानी ने कहा कि 2021 में किशोर न्याय अधिनियम में संशोधन के बाद से दो हजार छह सौ बच्चों को गोद लिया गया है।
इस परामर्श का आयोजन किशोर न्याय और बाल कल्याण पर सर्वोच्च न्यायालय की समिति द्वारा किया गया है।