बंगलादेश में पिछले एक दशक में पहली बार मासिक मुद्रास्फीति दर उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। मई में मुद्रास्फीति की दर नौ दशमलव नौ-चार प्रतिशत दर्ज की गई। 2010-11 के बाद से अब तक की अवधि में यह मुद्रास्फीति की उच्चतम दर है। 2010-11 में मुद्रास्फीति दर 10 दशमलव एक-एक प्रतिशत दर्ज की गई थी। बंगलादेश सांख्यिकी ब्यूरो ने कल जारी ताजा आंकडे में यह जानकारी दी। यह वृद्धि खाद्य और अन्य सामग्री की कीमत बढने के कारण हुई है। जून 2022 से मई 2023 की अवधि में औसत दर आठ दशमलव आठ-चार प्रतिशत पहुंच गई जो पांच दशमलव छह प्रतिशत के बजटीय लक्ष्य से अधिक है।
बंगलादेश में अप्रैल 2023 में मुद्रास्फीति की दर नौ दशमलव दो-चार प्रतिशत और मार्च में नौ दशमलव तीन-तीन प्रतिशत थी। अप्रैल 2022 में यह दर छह दशमलव दो-नौ प्रतिशत और मार्च 2022 में छह दशमलव दो-दो प्रतिशत थी।
बांग्लादेश सांख्यिकी ब्यूरो ने 2005-06 से 2020-21 मुद्रास्फीति दर की गणना के आधार में बदलाव किया है और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के लिए इसकी विधि बदल दी है। अब इसकी गणना अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की ओर से 2020 में दी गई नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक नियमावली के आधार पर होती है।
इससे पहले, कल बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण गैस, ईंधन, परिवहन और खाद्य सामग्री की कीमतों में वैश्विक स्तर पर वृद्धि हुई है, इसकी वजह से बंगलादेश को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।