प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल तिरुनेलवेली से चेन्नई एग्मोर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे। यह तमिलनाडु की दूसरी वंदे भारत सेवा होगी। इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच तीर्थयात्रा, व्यवसाय, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य आवश्यकताओं के लिए यात्रा करने वाले लोगों की यात्रा अवधि में दो घंटे की बचत होगी।