दो बार की पूर्व चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। ओसाका के हटने से यूक्रेन की दयाना यास्त्रेम्स्का ने सीधे मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया है। 2019 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने वाली ओसाका ने पिछले वर्ष अमरीकी ओपन के बाद से किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है।