बांग्लादेश के छह प्रतिभागियों की टीम नेपाल के काठमांडू में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में भाग ले रही है। यह योग महोत्सव 8 से 10 जून के दौरान आयोजित किया जा रहा है। ये प्रतिभागी दूसरी माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय योग प्रतिस्पर्द्धा और तीसरी दक्षिण एशियाई योग खेल चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इन दो आयोजनों में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और मालदीव सहित दक्षिण एशिया के आठ देश भाग ले रहे हैं।अंतरराष्ट्रीय योग चैम्पियनशिप का आयोजन नेपाल योग और नेचर क्योर एसोसिएशन कर रहा है। यह नेपाल योग खेल एसोसिएशन और विश्व हठ योग संघ के सहयोग से आयोजित किया रहा है।
जानेमाने बांग्लादेशी योग संगठन जोयसन योग और बांग्लादेश योगासन खेल एसोसिएशन बांग्लादेशी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। जोयसन योग के लिए योग शिक्षक कुशल रॉय जॉय हैं। बांग्लादेश योगासन खेल संघ के सदस्यों का नेतृत्व योग प्रशिक्षक शफीकुल आलम कर रहे हैं।